For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आधे से कम रेट पर फ्लैट, मकान और दुकान खरीदने का मौका, उठाएं फायदा

|

नई दिल्ली, अगस्त 10। हर व्यक्ति का सपना होता है कि वो घर खरीदे मगर उसमे से कुछ ही लोग खरीद पाते है। मगर एक तरकीब का उपयोग करके आप अपना घर 35 प्रतिशत कम खर्चे में ले सकते है। आपको शायद ही इस बात की जानकारी होगी कि बैंक हर वर्ष सार्वजनिक नीलामी में हजारों घर और अपार्टमेंट को बेचता है।

इस 100 रु के नोट से कमाएं 3 लाख रु, ये है खासियतइस 100 रु के नोट से कमाएं 3 लाख रु, ये है खासियत

ओवरसीज बैंक नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर रहा है

ओवरसीज बैंक नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर रहा है

क्योंकि ई नीलामी बहुत ज्यादा फैमस है। इसलिए संपत्ति की नीलामी अब दैनिक और वर्ष भर आयोजित की जाती है। हम आपको बता दे ओवरसीज बैंक ने कर्ज नहीं अदा करने वालो की संपत्ति का मालिकाना हक मानकर नीलामी शुरू कर दी है। ओवरसीज बैंक दिल्ली और तीन राज्यों में प्लॉट की नीलामी करेगा। सभी के लिए यह ई-नीलामी खुली हुई हैं।

हर वर्ष 50 हजार से अधिक घरों की नीलामी होती है

हर वर्ष 50 हजार से अधिक घरों की नीलामी होती है

आरक्षित मूल्य घरों के लिए 10 लाख से 25 लाख रूपये के बीच है। 10 प्रतिशत अर्नेस्ट मनी जमा करके इस नीलामी में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। यह पर लोगो को एक बेहतर और किफायती कीमतों में घर मिल सकता है। क्योंकि देश में भारत में हर वर्ष 50 हजार से अधिक घरों की नीलामी होती है।

दिल्ली के नरेला में डीडीए अपार्टमेंट की नीलामी

दिल्ली के नरेला में डीडीए अपार्टमेंट की नीलामी

दिल्ली के नरेला में डीडीए अपार्टमेंट की नीलामी इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा की जा रही है। यह अपार्टमेंट सेक्टर बी-2 में 452 वर्ग फुट आकार का है। रिजर्व प्राइस 19.71 लाख रुपए फ्री होल्ड एलआईजी फ्लैट का है। 27 अगस्त को इसकी नीलामी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नीलामी की जाएगी। अगर आप इस बोली में भाग लेना चाहते है तो आपको आवेदन 26 अगस्त शाम 5 बजे तक करना होगा। अलीगंज, भोगल, जंगपुरा में एक घर की नीलामी इंडियन ओवरसीज बैंक कर रहा है।

नीलामी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा

आरक्षित पुरस्कार के रूप में निर्दिष्ट राशि रु 16.60 लाख इस बेसमेंट का आकार 52.5 वर्ग गज है। बयाना राशि 1.70 लाख रुपये है। आपको कम से कम 50 हजार रुपए की अधिक बोली लगाना होगा। आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा अगर आपको इसमें भाग लेना है।नीलामी 27 अगस्त को 11 बजे और 1 बजे होगी। आपको बोली लगाने के लिए बैंक की वेबसाइट का उपयोग करना होगा।

English summary

Opportunity to buy flat house and shop at less than half the rate take advantage

It is every person's dream to buy a house but only a few people are able to buy it. But by using one trick, you can get your home for 35 percent less cost.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X