For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

DDA Housing Scheme : आवेदन करने वालों की बल्ले-बल्ले, सब को मिल सकता है घर

|

नई द‍िल्‍ली, अप्रैल 16। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) विशेष आवास योजना 2021 के लिए ड्रॉ 18 अप्रैल को आयोजित होने वाला है। इस स्कीम में दिल्ली में कई जगहों पर विभिन्न कैटेगरियों के 18,335 फ्लैटों की पेशकश की जाएगी। वर्तमान में 18,335 फ्लैट चार अलग-अलग श्रेणियों के लिए बिक्री के लिए तैयार हैं। इन कैटेगरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) / जनता फ्लैट, निम्न-आय वर्ग (एलआईजी), मध्यम-आय समूह (एमआईजी) और उच्च आय समूह (एचआईजी) शामिल हैं। बता दें कि ये फ्लैट द्वारका, नरेला, जसोला, रोहिणी और अन्य क्षेत्रों में हैं।

किस्मत का खेल : 2000 रु में जीता 30 करोड़ रु का आलीशान घर, जानिए कैसेकिस्मत का खेल : 2000 रु में जीता 30 करोड़ रु का आलीशान घर, जानिए कैसे

सब को मिल सकता है घर

सब को मिल सकता है घर

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि डीडीए को अब तक विशेष आवास योजना के लिए 22,170 आवेदन मिले हैं। लेकिन केवल 12,400 लोगों ने भुगतान किया है। यानी 18335 फ्लैटों में से 12400 के लिए ही पेमेंट आई है। इस तरह हो सकता है कि इन 12400 आवेदकों में से सभी को घर मिल जाए। यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि इनमें से अधिकांश फ्लैट आवास योजनाओं के पिछले आवंटियों द्वारा लौटा दिए गए थे।

पिछले साल लॉन्च हुई थी स्कीम

पिछले साल लॉन्च हुई थी स्कीम

23 दिसंबर 2021 को योजना शुरू की गई थी और 10 मार्च को बंद कर दी गई थी। अहम बात यह है कि आवेदकों की संख्या बिक्री के लिए रखे गए फ्लैटों की कुल संख्या से बहुत कम है। डीडीए 18 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के तहत फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रॉ निकालने जा रहा है। इसका आयोजन जजों और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया जाएगा।

ड्रॉ का लाइव टेलीकास्ट

ड्रॉ का लाइव टेलीकास्ट

आम जनता dda.golivecast.in पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से ड्रॉ का सीधा प्रसारण देख सकती है। इसी से आपका नाम ड्रॉ में आया कि नहीं ये पता चल जाएगा। डीडीए ने एक अखबार के विज्ञापन के माध्यम से इस योजना की घोषणा की थी जिसमें उसने उल्लेख किया गया था कि फ्लैटों को "रियायती कीमतों" पर बेचा जा रहा है ताकि इसके पास मौजूद बिना बिके फ्लैटों के लिए खरीदारों को आकर्षित किया जा सके। इसके अलावा प्राधिकरण ने लोगों को अपनी योजनाओं में भाग लेने की अनुमति देने के लिए आवास मानदंडों में संशोधन करने के लिए हरी झंडी दे दी, जिसके तहत आवेदन या उनके परिवार के सदस्य दिल्ली में किसी फ्लैट या भूखंड के मालिक हों फिर भी वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बढ़ाई गयी थी डेट

बढ़ाई गयी थी डेट

डीडीए के मुताबिक जसोला में एचआईजी कैटेगरी के एक फ्लैट की अधिकतम कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपये है। सूची में 205 फ्लैट एचआईजी, 976 एमआईजी, 11,452 एलआईजी और 5,702 ईडब्ल्यूएस/जनता श्रेणी के हैं। इससे पहले, योजना के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी थी। जनता की मांग पर और कोविड -19 महामारी की तीसरी लहर के कारण, तिथि 10 मार्च तक बढ़ा दी गई थी। बता दें कि केवल 22,000 आवेदन प्राप्त होने के चलते इन फ्लैटों के लिए पब्लिक रेस्पोंस काफी सुस्त रहा। एक अधिकारी के अनुसार ड्रॉ के बाद बचे फ्लैटों का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। बहरहाल पहले किसे फ्लैट मिलेंगे ये आगामी सोमवार को क्लियर हो जाएगा।

English summary

DDA Housing Scheme good news for applicants everyone can get the house

The scheme was launched on 23 December 2021 and was closed on 10 March. Importantly, the number of applicants is far less than the total number of flats put up for sale.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X