For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

DDA की जोरदार स्कीम : दे रही दिल्ली में सस्ते घर, 10 मार्च तक आवेदन का मौका

|

नई द‍िल्‍ली, फरवरी 26। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अकसर फ्लैट बेचने के लिए नयी नयी स्कीम लाती रहती है। ऐसी ही एक स्कीम फिलहाल चल ही है। ये एक 'विशेष' आवास योजना है। यदि आप इस योजना के तहत फ्लैट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। इस योजना के तहत फ्लैट के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका 10 मार्च तक है। आगे जानिए पूरी डिटेल।

घर खरीदने के बजाय किराए पर रहें, इस तरह होगा लाखों रु का फायदाघर खरीदने के बजाय किराए पर रहें, इस तरह होगा लाखों रु का फायदा

कहां कहां बिक रहे फ्लैट

कहां कहां बिक रहे फ्लैट

असल में डीडीए ने पिछले साल 24 दिसंबर को 18,335 फ्लैटों की पेशकश के साथ इस योजना की शुरुआत की थी। कुल फ्लैट में से 11,452 निम्न आय वर्ग (एलआईजी) कैटेगरी के एक बेडरूम वाले फ्लैट हैं। इनकी कीमत 14.1 लाख रुपये से 41.1 लाख रुपये के बीच है। इनमें से 8,000 से अधिक फ्लैट नरेला में हैं। वहीं बाकी फ्लैट रोहिणी, द्वारका, सिरासपुर, रामगढ़, लोक नायक पुरम आदि में उपलब्ध हैं।

कितनी है रजिस्ट्रेशन राशि
 

कितनी है रजिस्ट्रेशन राशि

योजना के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन राशि ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 25,000 रुपये है। वहीं एलआईजी फ्लैटों के लिए ये राशि 1 लाख रुपये है। इसी तरह एमआईजी और एचआईजी फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन राशि 2 लाख रुपये है। बता दें कि पहले फ्लैटों के लिए अंतिम तिथि 7 फरवरी थी। बाद में इसे 10 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया।

क्यों बढ़ाई गयी तिथि

क्यों बढ़ाई गयी तिथि

इस योजना के लिए प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या उपलब्ध फ्लैटों से कम थी। इसीलिए डीडीए ने अंतिम तिथि बढ़ा दी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप डीडीए की वेबसाइट के माध्यम से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में पेश किए गए वे फ्लैट हैं जो पिछली योजनाओं में नहीं बिके। डीडीए अपनी लागत नीति में छूट दे रही है और इन्हें पुराने रेट पर बेच रही है।

पूरी प्रोसेस ऑनलाइन

पूरी प्रोसेस ऑनलाइन

फ्लैटों के लिए आवेदन से लेकर आवंटन और कब्जे तक की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है। आपको केवल कंवेयेंस डीड के एग्जेक्यूशन के लिए डीडीए ऑफिस जाना होगा। डीडीए ने इससे पहले 2021 में 1,354 फ्लैटों वाली एक आवास योजना पेश की थी। चल रही योजना के तहत फ्लैट वो हैं जो 2014, 2017, 2019 और 2021 की पिछली आवास योजनाओं में लौटाए गए हैं। इनमें द्वारका में प्रीमियम तीन-बेडरूम फ्लैट और पेंटहाउस शामिल हैं।

जानिए आवेदन की प्रोसेस

जानिए आवेदन की प्रोसेस

आवेदन करने के लिए पहले डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in पर जाएं और वहां लॉगइन करें। फिर साइट पर 'वॉट्स न्यू' सेक्‍शन में डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 में जाएं। वहां नाम, ईमेल, पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर के साथ साथ बाकी जरूरी डिटेल दर्ज करें। इस तरह लॉगिन आईडी तैयार करे। ये आईडी पैन नंबर और ओटीपी होगा। ओटीपी मोबाइल पर आएगा। इस प्रोसेस में व्यक्तिगत डिटेल के साथ साथ बैंक की जानकारी भी देनी होगी। इसके अलावा एडरेस और जॉइंट अकाउंट की डिटेल भी देनी होगी। फिर रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें। भुगतान के बाद रसीद का प्रिंट आउट जरूर लें। माय पेमेंट के ऑप्शन में आपको ये रसीद दिखेगी। डीडीए के अनुसार जनता की मांग और परिस्थितियों के कारण कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के कारण डीडीए ने डीडीए विशेष आवास योजना 2021 में आवेदन करने की अंतिम तिथि को 10 मार्च तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

English summary

Strong scheme of DDA giving cheap houses in Delhi opportunity to apply till March 10

The DDA had launched the scheme on December 24 last year with an offer of 18,335 flats. Out of the total flats, 11,452 are one bedroom flats in the Low Income Group (LIG) category.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X