For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund SIP से खरीदिए 50 लाख रु का घर, इतना लगेगा समय, समझिए पूरा गणित

|
Mutual Fund SIP से खरीदिए 50 लाख का घर

Mutual Fund SIP : म्यूचुअल फंड आज के समय में निवेश का बेहतर ऑप्शन माना जाता है और म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे सही तरीका माना जाता है सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी)। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आप थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करके लंबी अवधि में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं और अपने बड़े लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं। ऐसे बड़े लक्ष्य घर खरीदना भी शामिल है। घर खरीदने सहित अलग-अलग बड़े लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बड़ा फंड तैयार करना होगा। इसी के लिए एसआईपी को एक अच्छा विकल्प माना जाता है। आगे जानिए कि यदि आप एसआईपी से पैसा जमा करके घर खरीदना चाहें तो आपको इस काम में कितना समय लगेगा।

नंबर 1 रेटिंग वाले 5 Mutual Funds, 2023 के लिए हैं एक दम परफेक्टनंबर 1 रेटिंग वाले 5 Mutual Funds, 2023 के लिए हैं एक दम परफेक्ट

होम लोन में क्या होता है

होम लोन में क्या होता है

आप होम लोन लेकर किसी भी समय एक नया घर या फ्लैट खरीद सकते हैं। पर आपको अपनी जेब से तब संपत्ति की वैल्यू का 20 फीसदी भुगतान करने की आवश्यकता होगी। बाकी पैसा बैंक द्वारा कवर किया जाता है। जानकार सलाह देते हैं कि लोन की रकम कम रखना बेहतर होता है। ऐसा करने के लिए, आपको अपनी बचत को अधिक करना होगा। यहां हमने म्यूचुअल फंड एसआईपी का 12 फीसदी रिटर्न मानते हुए घर खरीदने के लिए एक कैल्कुलेश की है, जिसमें आपको लगेगा कि 50 लाख रुपये जमा करने में आपको कितना समय लगेगा।

10 और 20 हजार रुपये की एसआईपी
10 हजार रु की म्यूचुअल फंड एसआईपी से 50 लाख रुपये पाने में 15 साल लगेंगे, अगर रिटर्न की सालाना दर 12 फीसदी रहे। यदि 20,000 रुपये की म्यूचुअल फंड एसआईपी की जाए तो 50 लाख रुपये पाने में 10 साल 6 महीने का समय लगेगा। ये भी रिटर्न की वार्षिक दर 12 फीसदी के आधार पर है।

25 और 30 हजार रु की एसआईपी
 

25 और 30 हजार रु की एसआईपी

25 हजार रु की म्यूचुअल फंड एसआईपी से 50 लाख रुपये पाने में 9 साल और 2 महीने का समय लगेगा, अगर आपको 12 फीसदी रिटर्न सालाना मिलता है तो। इसी तरह 30,000 रुपये की म्यूचुअल फंड एसआईपी से 50 लाख रुपये पाने में 8 साल और 2 महीने का समय लगेगा अगर रिटर्न की वार्षिक दर 12 फीसदी रहती है।

40 और 50 हजार रु की एसआईपी

40 और 50 हजार रु की एसआईपी

40,000 रुपये की म्यूचुअल फंड एसआईपी से 50 लाख रुपये पाने में 6 साल और 9 महीने लगेंगे अगर रिटर्न की वार्षिक दर 12 फीसदी रहे। इसी तरह 50,000 रुपये की म्यूचुअल फंड एसआईपी से 50 लाख रुपये पाने में आपको 5 साल 10 महीने का समय लगेगा अगर रिटर्न की वार्षिक दर 12 फीसदी रहे।

Delhi House Scheme : इन लोगों को मिलेंगे मकान, ऐसे करें अप्लाई | Good Returns | *News
75 हजार रु और 1 लाख रु

75 हजार रु और 1 लाख रु

75,000 रुपये की म्यूचुअल फंड एसआईपी से 50 लाख रुपये पाने में 4 साल और 3 महीने का समय लगेगा, अगर रिटर्न की वार्षिक दर 12 फीसदी रहे। इसी तरह 1 लाख रुपये की म्यूचुअल फंड एसआईपी से 50 लाख रुपये पाने में 3 साल 5 महीने का समय लगेगा अगर रिटर्न की वार्षिक दर 12 फीसदी रहे।

नोट : यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

English summary

Buy house worth Rs 50 lakh from Mutual Fund SIP will take this much time

You can buy a new house or flat at any time by taking a home loan. But you will then need to pay 20 per cent of the property's value from your pocket.
Story first published: Wednesday, January 4, 2023, 19:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X