For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

DDA दे रही 14 लाख रु में दिल्ली में फ्लैट खरीदने का मौका, आवेदन की तारीख बढ़ी

|

नई दिल्ली, फरवरी 9। जो लोग दिल्ली में घर खरीदना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एक स्कीम पेश की थी, जिसके तहत राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फ्लैट बेचे जा रहे हैं। इस स्कीम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 फरवरी थी। मगर पर्याप्त आवेदन न मिल पाने के कारण डीडीए ने स्कीम के तहत फ्लैटों के लिए आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

मौका : ये बैंक कर रहा है प्रॉपर्टी की नीलामी, सस्ते में मिल जाएगा घरमौका : ये बैंक कर रहा है प्रॉपर्टी की नीलामी, सस्ते में मिल जाएगा घर

कब तक है मौका

कब तक है मौका

डीडीए के अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 7 फरवरी को डीडीए विशेष आवास योजना 2021 में आवेदन करने की अंतिम तिथि को 10 मार्च 2022 तक बढ़ाने का फैसला किया है। डीडीए के अनुसार ये फैसला कोविड​​-19 की तीसरी लहर के कारण चल रही मौजूद परिस्थितियों के मद्देनजर लिया गया। बता दें कि इस योजना के तहत 18,500 फ्लैट पेश किए गए हैं। मगर अभी तक कुल 16,000 अब फ्लैटों के लिए ही आवेदन प्राप्त हुए हैं।

लोगों को मिलेगा ज्यादा समय

लोगों को मिलेगा ज्यादा समय

डीडीए के अनुसार जनता की मांग और परिस्थितियों के कारण कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के कारण डीडीए ने डीडीए विशेष आवास योजना 2021 में आवेदन करने की अंतिम तिथि को 10 मार्च तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब तक कुल 16,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 18,500 (लगभग) फ्लैटों को योजना के तहत पेश किया गया है। इस डेडलाइन को बढ़ाने से इच्छुक व्यक्तियों को योजना में आवेदन करने में सुविधा होगी।

कितनी है शुरुआती कीमत

कितनी है शुरुआती कीमत

7 फरवरी विशेष आवास योजना के तहत अपार्टमेंट के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन था। इस योजना को पिछले साल 24 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। कम आय वाले समूहों (एलआईजी) के लिए किफायती एक-बेडरूम फ्लैट की शुरुआती कीमत 14.1 लाख रुपये है। मालूम हो कि 8,000 से अधिक यूनिट्स नरेला में और बाकी रोहिणी, द्वारका, सिरासपुर, रामगढ़, लोक नायक पुरम और अन्य जगहों पर स्थित हैं।

पीएमएवाई योजना का फायदा

पीएमएवाई योजना का फायदा

क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के अनुसार ये फ्लैट पीएमएवाई योजना के फायदों के तहत रियायती दरों पर उपलब्ध हैं। यह योजना 23 दिसंबर से 7 फरवरी तक रियायती कीमतों पर उपलब्ध थी। ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए पंजीकरण शुल्क 25,000 रुपये है, एलआईजी फ्लैट 1 लाख रुपये है, मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) और उच्च आय समूह (एचआईजी) फ्लैट 2 लाख रुपये है।

पिछली आवास योजनाओं में नहीं बिके

पिछली आवास योजनाओं में नहीं बिके

इस योजना के तहत फ्लैट वे हैं जो डीडीए की पिछली आवास योजनाओं में नहीं बिके। इन फ्लैटों की कीमत 2.15 करोड़ रुपये तक है। बता दें कि राजधानी के जिन इलाकों में ये फ्लैट बेचे जाएंगे उनमें द्वारका, नरेला, रोहिणी, जसोला, जहांगीरपुरी, सिरासपुर, लोक नायक पुरम और शिवानी मार्ग शामिल हैं। अब आपको बताते हैं कि इन फ्लैटों के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in पर जाएं और लॉगइन करें। साइट पर 'वॉट्स न्यू' सेक्‍शन में डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 पर जाएं। फिर नाम, ईमेल, पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर सहित जरूरी डिटेल दें। आपका लॉगिन आईडी इसी तरह तैयार होगा। ये आईडी पैन नंबर और ओटीपी होगा। ये ओटीपी आपको मोबाइल पर भेजा जाएगा। इस प्रोसेस में लोगों से व्यक्तिगत डिटेल के साथ साथ बैंक की जानकारी भी मांगी जाएगी। साथ ही पता और जॉइंट अकाउंट की डिटेल भी देनी होगी। फिर आपको रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा। भुगतान के बाद रसीद का प्रिंट आउट जरूर लें। माय पेमेंट के ऑप्शन में आपको ये रसीद दिखेगी।

English summary

DDA is giving chance to buy flat in Delhi for Rs 14 lakh application date extended

The last date to apply for this scheme was February 7. But due to not getting enough applications, DDA has extended the date to apply for flats under the scheme.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X