For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महिला हैं तो तुरंत उठांए मोदी सरकार की इस योजना का फायदा

घर बैठी महिलाओं के ल‍िए मोदी सरकार की ओर से पहल की गयी। अब घर बैठी महिलाएं अपना खुद का बिजनेस शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: घर बैठी महिलाओं के ल‍िए मोदी सरकार की ओर से पहल की गयी। अब घर बैठी महिलाएं अपना खुद का बिजनेस शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं। हमारे देश में ऐसी बहुत सी महिलाएं है जो काफी हुनरमंद हैं। वो घर पर बैठकर काफी सारी ऐसी चीजें बना लेती हैं जिन्हें अगर बाजार मिल जाए तो काफी मददगार साब‍ित हो सकती है। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने ऐसी हुनरमंद महिलाओं के लिए एक स्कीम पेश की है। इसके तहत घर बैठी जो महिलाएं कुछ नया काम या बिजनेस करना चाहती हैं, उन्‍हें सहूलियत होगी। मोदी सरकार दे रही फ्री में गैस कनेक्शन, जल्‍द उठाएं फायदा ये भी पढ़ें

दरअसल, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कुछ समय पहले महिला ई हाट की शुरुआत की है। इस ई-हाट में कोई भी महिला ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराकर बिजनेस शुरू कर सकती है। इससे जुड़ने के लिए आपको कोई शुल्‍क भी नहीं देना होगा। इस मुहिम ने महिला व्यापारियों, एनजीओ एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को एक प्लेटफॉर्म दिया है जिससे वह अपने बनाये प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये बेच सकते हैं, और मुनाफा कमा सकते हैं।

जानें महिला ई-हाट योजना का लक्ष्य एवं फायदे

जानें महिला ई-हाट योजना का लक्ष्य एवं फायदे

इस योजना का मुख्य लक्ष्य भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया प्रोग्राम' तथा डिजिटल इंडिया की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाना है। महिला ई-हाट योजना महिलाओं को व्यावसायिक रूप से सक्षम तथा उनके भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान को बढ़ावा देती है। अच्‍छी बात तो य‍ह है कि इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के बाद व्यापारी अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन पोर्टल पर नि:शुल्क रजिस्टर कर सकते हैं, और ख़रीदे या बेचे गए किसी भी सामान पर कमीशन नही देना पड़ता है।

मोदी के गुजरात में ह‍ीरा कारोबारी परेशान, जान‍िये क्‍यों ये भी पढ़ेंमोदी के गुजरात में ह‍ीरा कारोबारी परेशान, जान‍िये क्‍यों ये भी पढ़ें

महिला ई-हाट के लिए जरुरी दस्तावेज व योग्यता

महिला ई-हाट के लिए जरुरी दस्तावेज व योग्यता

  • आवेदक महिला का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
  • इस पूरी श्रृंखला में महिलाओं का शामिल होना अनिवार्य है।
  • इस प्लेटफार्म पर जब आप अपना कोई प्रोडक्ट्स या कोई सेवा बेचने जा रहे हों तो पहले आपको उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करनी होगी, तथा गुणवत्ता और उससे जुडी सेवाओं की जिम्मेदारी आपकी ही होगी।
  • महिला ई-हाट के पोर्टल पर आप कोई भी अवैध प्रोडक्ट्स या सेवाओं का प्रदर्शन नही कर सकते।
  • विक्रेता द्वारा अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं की डिलीवरी की समय सीमा को सुनिश्चित करना आवश्यक है।
  • विक्रेता द्वारा अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं की सारी कानूनी और कर से जुड़ी प्रक्रियाओं को पूरा करना अनिवार्य है।
  • विक्रेता को अपने प्रोडक्ट्स पर महिला ई-हाट का लोगो लगाना भी अनिवार्य है।
  • महिला ई-हाट के जरिये विभिन्न श्रेणियों के उत्पाद, जैसे- कपड़े, बैग, गिफ्ट्स आइटम, खिलौने, प्राकृतिक उत्पाद, घरेलू सामान व अन्य उत्पादों को ऑनलाइन बेचा जा सकता है।

जम्मू एंड कश्मीर में होने वाली है निवेश की बारिश, ये है योजना ये भी पढ़ेंजम्मू एंड कश्मीर में होने वाली है निवेश की बारिश, ये है योजना ये भी पढ़ें

इस तरह करा सकते है रजिस्‍ट्रेशन

इस तरह करा सकते है रजिस्‍ट्रेशन

आप भी अगर महिला ई-हाट से जुड़कर बिजनेस करना चाहती हैं तो आप सबसे पहले इस लिंक http://mahilaehaat-rmk.gov.in/en/join-us/ पर अपने और कारोबार संबंधी जानकारी देगी होगी। इसके लिए आपके पास आधार नंबर होना जरूरी है। बाकी डिटेल भरने के बाद आप जैसे ही अंत में सबमिट करेंगे तो आपका रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा।

इस तरह से शुरू करें बिजनेस

इस तरह से शुरू करें बिजनेस

बता दें कि रजिस्‍ट्रेशन करने के बाद आप को एक यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा, जिससे आप अपना अकाउंट मेंटेन कर सकते हैं। बिजनेस शुरू करने के लिए आपने जो भी प्रोडक्‍ट घर पर बनाया है, उसकी एक अच्‍छी सी फोटो खींचकर महिला ई-हाट पोर्टल पर अपलोड कर दें। इस फोटो के साथ ही प्रोडक्‍ट की डिटेल भी दें और कॉस्‍ट भी बताएं।

जम्मू-कश्मीर वालों को मोदी सरकार की व‍िशेष सौगात, बिना आधार म‍िलेगी ये योजना ये भी पढ़ें जम्मू-कश्मीर वालों को मोदी सरकार की व‍िशेष सौगात, बिना आधार म‍िलेगी ये योजना ये भी पढ़ें

जानें कैसे मिलेगा ऑर्डर

जानें कैसे मिलेगा ऑर्डर

जानकारी दें कि यदि किसी बायर को आपका प्रोडक्‍ट और कॉस्‍ट पसंद आ जाती है तो वह वेबसाइट पर दिए आपके फोन नंबर या ईमेल आईडी पर सीधे संपर्क कर सकते हैं। इस पोर्टल पर ऑनलाइन पेमेंट भी सुविधा है, आप बायर्स से ऑनलाइन पेमेंट के लिए भी कह सकते हैं। साथ ही, आप अपने प्रोडक्‍ट्स भेजने के लिए इंडिया पोस्‍ट पार्सल सर्विस की भी सहायता ले सकते हैं। आप इस लिंक http://mahilaehaat-rmk.gov.in/en/india-post-parcel/ पर इंडिया पोस्‍ट से एग्रीमेंट भी कर सकते हैं।

जान लें कौन सी प्रोडक्‍ट बेच सकती हैं आप

जान लें कौन सी प्रोडक्‍ट बेच सकती हैं आप

महिला ई-हाट में प्रोडक्‍ट्स को 18 कैटेगिरी में बांटा गया है। आप इनमें से एक या कई कैटेगिरी के प्रोडक्‍ट्स डिसप्‍ले कर सकती है। जैसे कपड़े, बैग, फाइल फोल्‍डर, लीनन/पर्दे, सर्विसेज, बास्‍केट, डेकोरेटिव और गिफ्ट आयटम, ग्रॉसरी व स्‍टेपल्‍स/ऑर्गेनिक फूड, खिलौने, बॉक्‍स, एजुकेशनल ऐड्स, होम डेकोर, नेचुरल प्रोडक्‍ट्स, कारपेट/रग/फुटमेट्स, फैशन एसेसरीज/ज्‍वैलरी, इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍ट्स, पोटरी, अन्य।

सस्ता एसी खरीदना मुमकिन हुआ अब इन शहरों में ये भी पढ़ें सस्ता एसी खरीदना मुमकिन हुआ अब इन शहरों में ये भी पढ़ें

English summary

Know All About Mahila E Haat Scheme Inititated By Modi Government

Do you know that the government is giving women a chance to do business online for free, Learn the whole process।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X