For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जम्मू एंड कश्मीर में होने वाली है निवेश की बारिश, ये है योजना

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद अब डेवलपमेंट की तैयारियां भी शुरू हो गई है। जी हां बता दें कि जम्मू कश्मीर में 12 अक्टूबर को तीन दिवसीय इन्वेस्टमेंट समिट की शुरुआत होगी।

|

नई द‍िल्‍ली: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद अब डेवलपमेंट की तैयारियां भी शुरू हो गई है। जी हां बता दें कि जम्मू कश्मीर में 12 अक्टूबर को तीन दिवसीय इन्वेस्टमेंट समिट की शुरुआत होगी। इंडस्ट्री एंड कॉमर्स मंत्रालय के प्रिंसिपल सेक्रेट्री नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा। यह समिट 12 अक्टूबर को शुरू होगी और 14 अक्टूबर को इसका समापन होगा। जम्मू-कश्मीर वालों को मोदी सरकार की व‍िशेष सौगात, बिना आधार म‍िलेगी ये योजना ये भी पढ़ें

समिट की ओपनिंग सेरेमनी श्रीनगर में वहीं समापन जम्मू में

समिट की ओपनिंग सेरेमनी श्रीनगर में वहीं समापन जम्मू में

वहीं उन्‍होंने कहां कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद अब वहां निवेश को बढ़ावा देने के लिए बड़ी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जा रही है। उनका कहना हैं कि आमतौर पर ऐसे समिट आयोजित करने के लिए 6-8 महीने की तैयारी की जाती है, लेकिन जम्मू-कश्मीर दिन-रात मेहनत करके कम समय में भी इस कार्यक्रम को सफल बनाएगा। इस बात की भी जानकारी दी गयी हैं कि इन्वेस्टर्स समिट की ओपनिंग सेरेमनी श्रीनगर में होगी, जबकि इसका समापन जम्मू में किया जाएगा। सूबे के अन्य इलाकों को समिट में शामिल करने के लिए सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी। इसकी तैयारी के लिए भले ही हमारे पास कम समय हो, लेकिन इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी‌। उनका कहना है केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, व्यापार और उद्योग जगत के दिग्गजों को इस समिट का निमंत्रण भेजा जाएगा।

भारत के चलते पाक में टमाटर 300 रु के पार, मचा हाहाकार ये भी पढ़ें भारत के चलते पाक में टमाटर 300 रु के पार, मचा हाहाकार ये भी पढ़ें

देश के इन नगरों में होगा रोड शो
 

देश के इन नगरों में होगा रोड शो

जम्मू कश्मीर ट्रेड प्रमोशन आर्गेनाइजेशन (जेकेटीपीओ) इस समारोह की नोडल एजेंसी होगी। साथ ही कन्फैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) समारोह की नेशनल पार्टनर होगी। समिट को सफल बनाने के लिए देश भर में भी कई कार्यक्रम किए जाएंगे। जम्मू कश्मीर इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर केंद्र सरकार अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु समेत दुबई, अबुधाबी, श्रीनगर, सिंगापुर, लंदन और मलेशिया में रोड शो करेगी। दिल्ली में एक एंबेसडर मीट और मेगा मीडिया इवेंट का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही समिट में 2000 से ज्यादा निवेशों को निमंत्रण भेजा जाएगा। 

धारा 370 : विरोध में पाकिस्तान ने भारत से तोड़ें व्यापारिक संबंध ये भी पढ़ें धारा 370 : विरोध में पाकिस्तान ने भारत से तोड़ें व्यापारिक संबंध ये भी पढ़ें

इन सेक्टर्स पर होगा फोकस किया जायेगा

इन सेक्टर्स पर होगा फोकस किया जायेगा

जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (वाणिज्य व उद्योग) एनके चौधरी ने बताया कि इस समिट में मुख्य रूप से समिट में एग्रीकल्चर, हार्टीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, फिल्म इंडस्ट्री, हार्वेस्टिंग टेक्नोलॉजी, टूरिज्म, आईटी, हैंडी लूम, हैंडीक्राफ्ट और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर पर फोकस रहेगा। उन्होंने बताया कि इसका मतलब यह नहीं है कि जिन सेक्टरों का जिक्र नहीं किया गया है, उनको तवज्जो नहीं दी जाएगी। समिट में निवेश के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ ही लोकल बिजनस और स्टार्टअप को भी प्लैटफॉर्म मुहैया कराया जाएगा ताकि वे दुनिया को अपने आइडियाज के बारे में जानकारी दे सकें।

English summary

Investor Summit Will Be Organized For The First Time In Jammu And Kashmir

For the first time Global Investors Summit will be held in Jammu and Kashmir, more than 2000 investors will participate।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X