For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोदी सरकार दे रही फ्री में गैस कनेक्शन, जल्‍द उठाएं फायदा

आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार देश में सभी परिवार को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के लिए उज्जवला योजना चलाती है।

|

नई द‍िल्‍ली: आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार देश में सभी परिवार को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के लिए उज्जवला योजना चलाती है। इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिलता है। जी हां गरीब महिलाओं उज्जवला योजना के जरिए पांच किलो का सिलेंडर देने की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है। पांच किलो का सिलेंडर मिलने से लोग ज्यादा संख्या में इसका रिफिल करा सकेंगे, क्योंकि यह गरीब लोगों की जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेगा। वहीं तेल कंपनियों को इसका लाभ मिलेगा। जानकारी दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वापसी करने के बाद अब इस योजना को विस्तार दिया जाएगा। पहले चरण में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया था। अच्‍छी खबर: 15 अगस्त को पीएम मोदी किसानों के ल‍िए करेंगे बड़ा ऐलान ये भी पढ़ें

 

स्कीम की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी

स्कीम की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी

इस योजना को सबसे पहले उत्तर प्रदेश में लांच किया गया था। बता दें कि वर्ष 2016 में यह स्कीम शुरू की गई थी। पहले चरण में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया था। इसमें 1600 रुपये का खर्चा सरकार ने वहन किया था। यह कनेक्शन उस परिवार में मौजूद महिला सदस्य के नाम जारी किया जाता है। इसके तहत लोगों को एक चूल्हा, 14.2 किलो वाला सिलेंडर और रेग्यूलेटर दिया जाता है।

सिलेंडर रिफिल साल में लोग तीन बार ही करा सकते
 

सिलेंडर रिफिल साल में लोग तीन बार ही करा सकते

उज्जवला योजना के तहत जो कनेक्शन दिए गए है, उनमें औसतम साल में लोग तीन बार ही रिफिल कराते हैं। यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से कम है। पूरे देश में लोग एक साल में सात बार रिफिल कराते हैं। दिल्ली में अभी 14.2 किलो का एक सिलेंडर 712 रुपये का पड़ रहा है। इस पर 215 रुपये की सब्सिडी मिलती है।

 

 

कैसे करें उज्जवला योजना के लिए आवेदन?

कैसे करें उज्जवला योजना के लिए आवेदन?

  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए बीपीएल परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है। इसके लिए आपको केवाईसी फार्म भर कर नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा।
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन के लिए 2 पेज का फॉर्म, जरूरी दस्‍तावेज, नाम, पता, जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर आदि की जरूरत पड़ती है।
  • बता दें कि आवेदन करते समय आपको यह भी बताना होगा कि आप 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का।
योजना से मिलेंगे लोगों को ये लाभ ?
  • शुद्ध ईंधन के प्रयोग से महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार अशुद्ध जीवाश्‍म ईंधन के प्रयोग न करने से वातावरण में कम प्रदूषण
  • खाने पर धुएं के असर से मृत्‍यु में कमी
  • छोटे बच्‍चों में स्‍वास्‍थ्‍य समस्या से छुटकारा
    जानें क्‍या है योजना के ल‍िए जरूरी दस्तावेज

    जानें क्‍या है योजना के ल‍िए जरूरी दस्तावेज

    • पंचायत अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्‍यक्ष द्वारा अधिकृत बीपीएल कार्ड
    • बीपीएल राशन कार्ड
    • फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी)
    • पासपोर्ट साइज की फोटो
    • राशन कार्ड की कॉपी
    • राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेड अधिकारी) द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
    • एलआईसी पालिसी, बैंक स्टेटमेंट
    • बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट आउट
    कहां से मिलेगें योजना के फॉर्म?
    प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का आवेदन पत्र आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद फार्म भरने के बाद आप नजदीकी एलपीजी केंद्र से भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं।।
      इन बातों का ध्‍यान रखना बेहद अन‍िवार्य

      इन बातों का ध्‍यान रखना बेहद अन‍िवार्य

      • आवेदक का नाम SECC-2011 के आंकड़ों में होना चाहिए।
      • आवेदक महिला होनी चाहिए जिसकी उम्र 18 साल से कम ना हो।
      • महिला बीपीएल परिवार से ही होनी चाहिए।
      • महिला का एक बचत खाता किसी राष्‍ट्रीय बैंक में होना अनिवार्य है।
      • आवेदक के घर में किसी के नाम से पहले से कोई एलपीजी कनेक्‍शन नहीं होना चाहिए।
      • आवेदक के पास बीपीएल कार्ड और और बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।

      English summary

      Modi Government Is Giving Gas Connection For Free, Know Here

      How to avail benefit of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana? Read this to know।
      Company Search
      Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
      Have you subscribed?
      तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
      Enable
      x
      Notification Settings X
      Time Settings
      Done
      Clear Notification X
      Do you want to clear all the notifications from your inbox?
      Settings X