For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अरबपतियों की दौलत में 27 लाख करोड़ रुपए की आई कमी

|

विश्‍व भर के अरबपतियों की दौलत में कमी आयी है। जी हां पिछले साल विश्व भर के अरबपतियों की दौलत 388 अरब डॉलर (लगभग 27 लाख करोड़ रुपये) घटकर 8.539 लाख करोड़ डॉलर रह गई। यह इनवेस्‍टमेंट बैंकिंग कंपनी UBS और PwC की रिपोर्ट में दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, राजनीतिक और क्षेत्रीय विवादों के कारण और बाजार में आने वाली अनिश्चितता के कारण इस दशक में पहली बार अरबपतियों की संपत्ति घटी है।

अरबपतियों की दौलत में 27 लाख करोड़ रुपए की आई कमी

इस रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि दक्षिण चीन जहां दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा अरबपति बसते हैं, उनकी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। विशेष रूप से अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर से अरबपतियों को काफी नुकसान हुआ है। 2008 के बाद पहली बार 2018 में अरबपतियों की दौलत घटी है।

आरबीआई: 2020 से एनईएफटी पर नहीं लगेगा कोई शुल्‍कआरबीआई: 2020 से एनईएफटी पर नहीं लगेगा कोई शुल्‍क

आपको बता दें कि चीन के अरबपतियों की दौलत में लगभग 12.80 प्रतिशत की कमी हुई है। इस दौरान चीन की विकास की रफ्तार भी धीमी हुई, एजेंसी की कीमत में गिरावट आई और स्टॉक मार्केट में अनिश्चितता के कारण वहां के अमीरों को काफी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट की मानें तो इन परिस्थितियों में भी चीन हर 2-2.5 दिनों में एक अरबपति को पैदा कर रहा है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में यूबीएस के लिए निजी धन प्रबंधन और अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ बिजनेस के प्रमुख जॉन मैथ्यूज ने कहा कि रिपोर्ट में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की लचीलापन दिखाई दी। रिपोर्ट से पता चलता है कि 2018 के अंत में केवल 749 अरबपति हैं।

आपको बता दें कि शुक्रवार को जारी यूबीएस / पीडब्लू बिलिनियर्स रिपोर्ट के अनुसार, एशिया में चीन की धीमी विकास दर और बढ़ती अमेरिकी ब्याज दरों के कारण एशिया के सबसे अमीर लोगों के बीच 8% धन की गिरावट आई है।

पेट्रोल-डीजल के दाम आज क्‍या रहे जानिए यहां परपेट्रोल-डीजल के दाम आज क्‍या रहे जानिए यहां पर

English summary

The World's Billionaires Lost 388 Billion Dollar

The world's billionaires saw their overall wealth drop last year the first time that has happened in 15 years.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X