For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jandhan खाते को आधार से लिंक नहीं किया तो होगा 1.3 लाख रु का नुकसान, जानिए कैसे

|

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री जनधन योजना में लोगों को बैंक खाता खोलने के अलावा कई फाइनेंशियल लाभ भी मिलते हैं। जनधन मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई सबसे महत्वाकांक्षी फाइनेंशियल योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत खोले गए बैंक खाते के भी कई लाभ हैं। जैसे कि मिनिमम बैलेंस राशि न बनाए रखने पर आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। असल में जनधन खाते के तहत खोला गया बैंक खाता जीरो बैलेंस बचत खाता होता है। मगर इसके और भी फायदे हैं, जिसके तहत किसी खाताधारक को 1.3 लाख रु तक के बेनेफिट मिलते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

इस तरह होता है 1.3 लाख रु का नुकसान

इस तरह होता है 1.3 लाख रु का नुकसान

अगर आप जनधन खाता खुलवाएं तो ध्यान रहे कि आपका आधार बैंक खाते से लिंक जरूर होना चाहिए। यदि आपने जनधन खाता खुलवा रखा है और आपका आधार लिंक नहीं है तो ये काम तुरंत निपटाएं। अगर आपका आधार नंबर जनधन खाते से लिंक नहीं है तो कई फायदों से हाथ धोना पड़ेगा। असल में जनधन खाताधारकों को रूपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिसमें 1 लाख रु का दुर्घटना बीमा मिलता है। ये बीमा राशि आपको बिना मिनिमम बैलेंस रखे मिलती है। मगर यदि बैंक खाता आधार से लिंक न हो तो ये बेनेफिट नहीं मिलेगा।

ये है 30 हजार रु का दूसरा फायदा

ये है 30 हजार रु का दूसरा फायदा

दूसरा फायदा है 30000 रु के एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर का। ये कवर भी बैंक खाते से आधार लिंक होने पर ही मिलता है। तो इस तरह एक्सीडेंटल डेथ बेनेफिट हो गया 1.3 लाख रु का। खाताधारक की मृत्यु पर इस 1.3 लाख रु की राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है। मगर शर्त आधार बैंक खाते से लिंक होने की है।

ओवरड्राफ्ट का बेनेफिट

ओवरड्राफ्ट का बेनेफिट

जनधन खाताधारकों को बैंक खाते पर 5000 रु तक का ओवरड्राफ्ट (एक तरह का एडवांस लोन) मिलता है। जरूरत पड़ने पर आप ये पैसा अपने खाते से उस स्थिति में भ निकाल सकते हैं जब आपके खाते में जीरो बैलेंस हो। पर इसके लिए भी आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। बैंक खाते को आधार से लिंक कराने के बाद ही आपको 5 हजार रु तक का ओवरड्राफ्ट मिल सकता है। आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर अपना आधार बैंक खाते से लिंक करा सकते हैं।

कैसे खुलता है जनधन खाता

कैसे खुलता है जनधन खाता

जनधन खाता खुलवाने के लिए आप ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन, वोटर आईडी कार्ड के अलावा मनरेगा जॉब कार्ड की मदद ले सकते हैं। मनरेगा जॉब कार्ड आपके आईडी प्रूफ के रूप में काम करेगा। इन जरूरी दस्तावेजों से आपकी आईडी और एडरेस प्रूफ की जरूरत पूरी हो जाएगी। जनधन योजना की की शुरुआत 15 अगस्त 2014 को की गई थी।

ऐसे खुलेगा ऑनलाइन जनधन खाता

ऐसे खुलेगा ऑनलाइन जनधन खाता

जनधन योजना के तहत बैंक अकाउंट किसी भी बैंक की ब्रांच या फिर बैंक मित्र की मदद से खुलवाया जा सकता है। दूसरा तरीका है कि आप किसी बैंक की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें और उसे भर कर जमा करें। आपको जरूरी डॉक्युमेंट फॉर्म के साथ लगाने होंगे और आपका बैंक खाता तुरंत खुल जाएगा। आप फॉर्म डाउनलोड और उसके साथ जरूरी दस्तावेज लगा कर खाता खुलवा सकते हैं। एक बार में बैंक जाने से आपका खाता खुल जाएगा।

फायदे की बात : सामान्य अकाउंट ऐसे कराएं जनधन खाता, मिलेंगे ढेरों फायदेफायदे की बात : सामान्य अकाउंट ऐसे कराएं जनधन खाता, मिलेंगे ढेरों फायदे

English summary

If your Jandhan account not linked with Aadhaar then you will not get beenfit of moe than Rs 1 lakh

You can take help of MNREGA job card in addition to driving license, passport, PAN, voter ID card to open Jan Dhan account. The MNREGA job card will serve as your ID proof.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X