For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : सरकार से लें 90 फीसदी मदद, हर माह करें मोटी कमाई

|

Business Idea : देश में महंगाई बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। जिस वजह से व्यक्ति का फिक्स्ड वेतन से गुजारा चला पाना बहुत ही कठिन हो गया हैं। आज हर व्यक्ति यही चाहता हैं कि वो नौकरी के साथ ऐसा बिजनेस शुरू करे। जिससे उनको अलग से एक बेहतर कमाई हो। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो फिर आज हम आपको एक बिजनेस आइडिया बता हैं। जिसको आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं और यदि हम इस बिजनेस से कमाई की बात करें, तो आप महीने के 2 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस का नाम बकरी पालन का बिजनेस हैं, तो फिर चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।

सरकार से लें 90 फीसदी मदद, हर माह करें मोटी कमाई

कैसे शुरू करें इस बिजनेस को

अगर आप बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो फिर आप इस बिजनेस को घर से ही शुरू कर सकते हैं। वर्तमान में इस बिजनेस को कमर्शियल बिजनेस माना जाता हैं। किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में इसका काफी बड़ा योगदान हैं। बकरी जो हैं वो ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। बकरी पालन से बहुत प्रकार के फायदे होते हैं जैसे दूध, खाद आदि।

सरकार से लें 90 फीसदी मदद, हर माह करें मोटी कमाई

कितना होगा खर्चा

अगर आप बकरी पालन करना चाहते है, तो फिर इसके लिए आपको जगह, ताजा पानी, चारा, आवश्यक श्रम आदि। कि जानकारी होना बहुत जरूरी हैं। बकरी दूध की भी बाजार में काफी अधिक मांग रहती हैं। इसकी घरेलू मांग ही बहुत अधिक हैं। यह कोई नया व्यवसाय नही हैं। यह काफी प्राचीन काल से चली आ रही हैं।

सरकार से लें 90 फीसदी मदद, हर माह करें मोटी कमाई

90 प्रतिशत तक सरकार सब्सिडी देगी

यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो फिर इसको शुरू करना काफी आसान हैं। आप इस बिजनेस को सरकार की सहायता से भी शुरू कर सकते हैं। सरकार ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरयाणा सरकार 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। दूसरे राज्य की सरकारें भी सब्सिडी देती हैं।

कमाई कितनी होगी

यह जो बकरी पालन परियोजना हैं। काफी मुनाफे वाला बिजनेस हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2 लाख 16 हजार रूपये की कमाई हो सकती हैं। वही मेल वर्जन की बात करें, तो इसमें 1 लाख 98 हजार रूपये की कमाई हो सकती हैं।

सर्दियों में खूब यूज करें गीजर-हीटर, फिर भी बिजली के बिल से मिलेगी राहत, जानिए कैसेसर्दियों में खूब यूज करें गीजर-हीटर, फिर भी बिजली के बिल से मिलेगी राहत, जानिए कैसे

English summary

Business Idea Get 90 percent help from the government for goat farming business earn big every month

Inflation is increasing very fast in the country. Due to which it has become very difficult for a person to survive on a fixed salary. Today every person wants that he should start such a business with a job that will give him a different experience.
Story first published: Monday, November 7, 2022, 17:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?