For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आधार एसएमएस : एसएमएस के जरिये मिलने वाली आधार सेवाएं, यहां जानिये

|

नयी दिल्ली। अब आधार बहुत सारी चीजों के लिए बेहद जरूरी हो गया है। आधार की बहुत सारी सर्विसेज भी हैं। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप आधार सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप किसी नामांकन केंद्र (Enrolment Centre) पर जा सकते हैं, स्वयं-सेवा अपडेट पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं और साथ ही गूगल प्ले स्टोर से mAadhaar ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि जिन लोगों की कंप्यूटर या स्मार्टफोन तक पहुंच नहीं है, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) उन्हें सिर्फ एसएमएस का उपयोग करके आधार सेवाओं का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। इसके लिए स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं पड़ती। आप सिर्फ फीचर फोन से एसएमएस के जरिये आधार सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सेवा ग्रामीण इलाकों के काफी कारगर है। आइये जानते हैं क्या है इसका प्रोसेस।

क्या है आधार एसएमएस सर्विस

क्या है आधार एसएमएस सर्विस

आपको आधार की एसएमएस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए एक साधारण फोन से (आपका जो नंबर रजिस्टर्ड है उसी नंबर से) 1947 पर एक मैसेज करें। आप इसके जरिये कई काम कर सकते हैं, जिनमें वर्चुअल आइडेंटिटी (वीआईडी) और रिट्रीवल, अपने आधार नंबर को लॉक और अनलॉक करना शामिल है। आपको बस आवश्यक फॉर्मेट में एसएमएस भेजना होगा। आधार और बायोमेट्रिक लॉक और अनलॉक के लिए आपको ओटीपी (वन-टाइम-पासवर्ड) वेरिफिकेशन की आवश्यकता होगी। हालांकि VID जनरेट करने या पुनर्प्राप्ति के लिए ये आवश्यक नहीं है।

कैसे भेजें एसएमएस

कैसे भेजें एसएमएस

अपना आधार नंबर लॉक करने के लिए 1947 पर एक एसएमएस भेजें। आपको एसएमएस एक खास फॉर्मेट में भेजना है। सबसे पहले लिखें GETOTP फिर स्पेस दें इसके बाद अपने आधार के अंतिम 4 या 8 अंक दर्ज करें और 1947 पर भेज दें। आपको 6 अंकों का ओटीपी मिलेगा। आधार नंबर लॉक करने के लिए लिखें LOCKUID फिर स्पेस देकर आधार के अंतिम 4 या 8 अंक दर्ज करें और फिर स्पेस देकर ओटीपी दर्ज करें और फिर 1947 पर भेज दें। इसके बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा। आधार नंबर लॉक होने के बाद, आप बायोमेट्रिक, जनसांख्यिकीय या ओटीपी, कोई भी प्रमाणीकरण नहीं कर पाएंगे। मगर प्रमाणीकरण के लिए अपने वीआईडी का उपयोग कर सकते हैं। अपना आधार नंबर अनलॉक करने के लिए, आपको अपने नवीनतम वीआईडी की आवश्यकता होगी।

ऐसे होगा अनलॉक

ऐसे होगा अनलॉक

आधार नंबर को अनलॉक करने के लिए लिखें GETOTP लिख कर स्पेस देकर वीआईडी के अंतिम 6 या 10 अंक लिखें और 1947 पर भेज दें। आपको ओटीपी मिल जायेगा। फिर आधार को अनलॉक करने के लिए UNLOCKUID लिखें और स्पेस देकर वीआईडी के अंतिम 6 या 10 अंक लिखें फिर स्पेस देकर ओटीपी नंबर डालें और 1947 पर भेज दें। आपके लिए जानना जरूरी है कि एसएमएस के जरिये वीआईडी यानी Virtual ID कैसे क्रिएट करते हैं। इसके लिए मैसेज में GVID लिख कर स्पेस देकर आधार के आखरी 4 अंक दर्ज करें और 1947 पर भेज दें। आपको आपका वीआईडी मिल जायेगा। अगर आप अपना वीआईडी भूल जायें तो RVID लिख कर स्पेस दें और आधार के अंतिम 4 अंक दर्ज करके 1947 पर भेज दें। आपको वीआईडी दोबारा भेज दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें - Aadhar पर एक और बड़ी तैयारी, करना पड़ेगा वोटर आईडी से लिंक

English summary

Aadhaar SMS Aadhaar services received through SMS know here

To use Aadhaar's SMS service, send a message on 1947 from a simple phone (from the same number that is registered with you).
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X