For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

31 मार्च तक LIC के इस प्लान में लगाएं पैसा, मिलेगा दोहरा फायदा

|

नई दिल्‍ली। 31 मार्च आने वाला है और लोग इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने के लिए हड़बड़ी में निवेश कर रहे हैं। इसके चलते कई बार गलत निवेश हो जाता है, जिससे बाद में नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक ऐसी पॉलिसी जारी की है जिसमें निवेश करके दोहरा फायदा लिया जा सकता है। जहां जीवन बीमा का पूरा लाभ मिलेगा, वहीं इनकम टैक्‍स (Income Tax) भी बचेगा। एलआईसी (LIC) की इस पॉलिसी में पैसाा सिर्फ एक बार ही लगाना होता है।

31 मार्च तक LIC के इस प्लान में लगाएं पैसा, होगा दोहरा फायदा

जानें कौन सी यह योजना
एलआईसी (LIC) ने जीवन उत्‍कर्ष (LIC Jeevan Utkarsh Plan) नाम से सिंगल प्रीमियम प्‍लान जारी किया है। इस प्‍लान की सबसे बड़ी खासियत इसका 12 साल में मैच्‍योर हो जाना है। 12 साल के बाद पूर्ण लाभ के साथ पैसा वापस मिल जाएगा। इस प्‍लान को न्‍यूनतम 6 साल की उम्र के बच्‍चे के नाम के लिए भी जा सकता है और अधिकतम 47 साल तक का व्‍यक्ति भी एलआईसी (LIC) का यह प्‍लान ले सकता है।

जानें कितने का मिलेगा न्‍यूनतम सम एश्‍योर्ड

जानें कितने का मिलेगा न्‍यूनतम सम एश्‍योर्ड

एलआईसी (LIC) के (LIC Jeevan Utkarsh Plan) प्लान में पैसा लगाने वालों को न्‍यूनतम 75 हजार रुपए का सम एश्‍योर्ड मिलेगा। हालांकि अधिकतम सम एश्‍योर्ड लेने की कोई सीमा नहीं है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार इसका चयन कर सकते हैं। यही नहीं अगर किसी को लगता है कि उसे बाद में पैसे की जरूरत है तो सरेंडर वैल्‍यू की गणना का तरीका काफी आसान है। अगर कोई इसको एक साल के अंदर सरेंडर करता है तो उसे 70 फीसदी वैल्‍यू वापस मिल जाएगी। लेकिन अगर कोई एक साल के बाद इसे सरेंडर करता है तो उसे 90 फीसदी वैल्‍यू वापस मिलेगी। 

यह भी पढ़ें : मिस्ड कॉल और SMS से ऐसे लें PF की जानकारी, ये हैं नंबरयह भी पढ़ें : मिस्ड कॉल और SMS से ऐसे लें PF की जानकारी, ये हैं नंबर

एलआईसी (LIC) से ले सकते है लोन भी

एलआईसी (LIC) से ले सकते है लोन भी

यही नहीं अगर किसी को लगता है कि उसे पैसों की जरूरत है और वह अपना बीमा भी वापस नहीं करना चाहता है तो वह एलआईसी (LIC) से अपने बीमा (LIC Jeevan Utkarsh Plan) के बदले लोन ले सकते हैं। एलआईसी (LIC) इस बीमा पॉलिसी के बदले लोन भी देता है। हालांकि यह लोन शुरू के तीन महीने नहीं मिलेगा। इसके बाद यह पूरी पॉलिसी टर्म में एलआईसी (LIC) से कभी भी लोन लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Income Tax : जानें PPF और ELSS में कौन बेहतर, कहां मिला ज्यादा रिटर्नयह भी पढ़ें : Income Tax : जानें PPF और ELSS में कौन बेहतर, कहां मिला ज्यादा रिटर्न

फ्री लुक पीरियड का लाभ उठाएं

फ्री लुक पीरियड का लाभ उठाएं

अगर किसी को लगता है कि उसने एलआईसी (LIC) की गलत पॉलिसी चुन ली है तो वह इसे 15 दिन के फ्री लुक पीरियड के दौरान वापस कर सकता है। यह 15 दिन पॉलिसी मिलने के बाद से गिने जाते हैं। हालांकि अगर कोई पॉलिसी वापस करना चाहता है तो उसे उचित कारण बताना पड़ता है। यह लाभ एलआईसी (LIC) के जीवन उत्‍कर्ष (LIC Jeevan Utkarsh Plan) प्लान में भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : जानें ITR फाइल न करने के नुकसान, बाद में पड़ सकता है पछतानायह भी पढ़ें : जानें ITR फाइल न करने के नुकसान, बाद में पड़ सकता है पछताना

एलआईसी (LIC) के इस प्लान के फायदे पर एक नजर

एलआईसी (LIC) के इस प्लान के फायदे पर एक नजर

अगर कोई स्‍वथ्‍य व्‍यक्ति 25 साल की उम्र में एलआईसी (LIC) की जीवन उत्‍कर्ष (LIC Jeevan Utkarsh Plan) योजना को लेता है और न्‍यूनतम 75 हजार रुपये का बेसिक सम एश्‍योर्ड लेता है तो उसे 41242 रुपये प्रीमियम देना होगा। यह प्‍लान उसे 12 साल के लिए मिलेगा। इस प्‍लान में उसे मृत्‍यु की दशा में उसके घरवालों को 412420 रुपये मिलेंगे। यह लाभ पूरे पॉलिसी टर्म के दौरान मिलेगा। अगर किसी भी प्रकार की दुर्घटना नहीं होती है तो 79875 रुपये वापस मिलेगा।

निवेश के लिए 31 मार्च का न करें इंतजार

कई बार लोग समय से निवेश का फैसला नहीं ले पाते हैं और वित्‍तीय साल के अंत में जाकर निवेश करते हैं। इस हड़बड़ी में कई बार उनका फार्म इनकंप्‍लीट रह जाता है या कई बार विभिन्‍न कारणों से चेक बाउंस हो जाता है। ऐसे में न तो समय से निवेश हो पाता है और न ही इनकम टैक्‍स (Income Tax) की रिबेट मिल पाती है। ऐसे में जरूरी है कि निवेश का फैसला जल्‍दी कर लेना चाहिए, जिससे इस तरह की दिक्‍कतें न आएं। यह निवेश एलआईसी (LIC) की जीवन उत्‍कर्ष (LIC Jeevan Utkarsh Plan) पॉलिसी में हो सकता है या कहीं और भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Income Tax : 3 साल बाद बिना निवेश बचेगा टैक्स, ये है तरीकायह भी पढ़ें : Income Tax : 3 साल बाद बिना निवेश बचेगा टैक्स, ये है तरीका

Read more about: lic एलआईसी income tax
English summary

Know about the LIC Jeevan Utkarsh Single Premium Plan in hindi know the best insurance plan of LIC

Know the LIC double benefit insurance plan, which is the Best LIC Plan
Story first published: Tuesday, February 5, 2019, 13:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X