For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मिस्ड कॉल और SMS से ऐसे लें PF की जानकारी, ये हैं नंबर

|

नई दिल्ली। यूनिवर्सल अकाउंट नम्‍बर (UAN) पोर्टल पर कर्मचारी भविष्य निधि (PF) के सदस्‍य कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में उपलब्‍ध डिटेल की जानकारी अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नम्‍बर से 011-22901406 पर मिस्‍ड कॉल करके ले सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि (PF) की जानकारी मिस्ड काल (PF balance through missed call) से देने की यह सुविधा शुरू हो गई है। मिस्‍ड कॉल के बाद आने वाली जानकारी में पीएफ कंट्रीब्‍यूशन (PF Contribution) और पीएफ बैलेंस (PF Balance) के अलावा KYC की जानकारी आएगी। लोग इस सुविधा का लाभ बिना स्‍मार्ट फोन के भी ले सकते हैं।

 
मिस्ड कॉल और SMS से ऐसे लें PF की जानकारी, ये हैं नंबर

मंत्रालय ने दी जानकारी

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार यदि अकाउंट होल्‍डर का यूएएन (UAN) किसी भी एक बैंक खाते, आधार और पैन (PAN) से जुड़ा हुआ है तो वह सदस्‍य अपने अंतिम योगदान और भविष्‍य निधि खाते (Provident fund account) का डिटेल मिस्ड काल (PF balance through missed call) माध्‍यम से ले सकता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूनिफाइड पोर्टल में सदस्‍य का यूएएन (UAN) एक्टिव होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : डूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियमयह भी पढ़ें : डूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियम

कैसे काम करेगी सुविधा

कैसे काम करेगी सुविधा

मंत्रालय के अनुसार 011-22901406 पर रजिस्‍टर्ड मोबाइल नम्‍बर से मिस्‍ड कॉल करने पर दो बार कॉल जाएगी और इसके बाद यह अपने आप कट जाएगी। मेम्‍बर के लिए यह सेवा फ्री में उपलब्‍ध है। इन सेवाओं का लाभ गैर स्‍मार्ट फोनों से भी उठाया जा सकता है। भविष्‍य निधि खाते (Provident fund account) और अंतिम भुगतान की जानकारी के लिए मिस्ड काल (PF balance through missed call) और एसएमएस (SMS) से जानकारी प्राप्‍त करने की सुविधा उमंग ऐप (Umang App for Online pf withdrawal) पर भी उपलब्‍ध है।

SMS से भी ले सकते हैं सुविधा
 

SMS से भी ले सकते हैं सुविधा

इसके अलावा यूएएन (UAN) के सक्रिय सदस्‍य अपने पंजीकृत मोबाइल नम्‍बर से 7738299899 पर एसएमएस (SMS) भेजकर ईपीएफओ (EPFO) के पास उपलब्‍ध बचत और नवीनतम पीएफ योगदान की जानकारी ले सकते हैं। सदस्‍यों को 'EPFOHO UAN' लिखकर 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा। अगर कोई तेलगु में यह जानकारी चाहता है तो उसे 'EPFOHO UAN TEL' लिख कर SMS 7738299899 पर भेजना होगा। इसी तरह अन्‍य भाषाओं के लिए अंत में तीन अक्षर अंग्रेजी में लिखने होंगे।

10 भाषाओं में सेवा उपलब्ध

10 भाषाओं में सेवा उपलब्ध

यह सुविधा 10 भाषाओं में उपलब्‍ध है। इसमें अंग्रेजी, हिन्‍दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्‍नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बांग्‍ला शामिल हैं।

English summary

how know the pf balance through missed call and sms How to check EPF Balance Online

How To Get Pf Information From Missed Call and Know your PF Account Balance Status online.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X