For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फेस्टिव सीजन में जम कर यूज करें Credit Card, पर 5 कारणों से स्टेटमेंट को करते रहें चेक

|

नई दिल्ली, सितंबर 25। त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया हैं और लोगों ने त्योहारों के लिए शॉपिंग करना भी शुरू कर दिया हैं। आज के व्यक्त में क्रेडिट कार्ड भुगतान करने का सबसे कॉमन और अहम जरिया बन गया हैं। क्रेडिट कार्ड उसके कार्ड धारकों को खरीददारी की पेमेंट के लिए बाद में भुगतान करने की सुविधा देता हैं। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर को बनाने में भी सहायता करता हैं। क्रेडिट कार्ड बेहद महत्वपूर्ण हैं इसलिए कस्टमर्स को समय समय पर क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट को चेक करते रहना चाहिए।

Tips & Tricks : ज्यादा प्रोफिट कमाएं और छोटे कारोबार को नयी ऊं</a></strong><strong><a href=चाई पर ले जाएं, फॉलो करें ये 5 टिप्स" width="90" height="50" title="Tips & Tricks : ज्यादा प्रोफिट कमाएं और छोटे कारोबार को नयी ऊंचाई पर ले जाएं, फॉलो करें ये 5 टिप्स" />Tips & Tricks : ज्यादा प्रोफिट कमाएं और छोटे कारोबार को नयी ऊंचाई पर ले जाएं, फॉलो करें ये 5 टिप्स

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता हैं

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता हैं

स्टेटमेंट इस बात की समरी होता है। कि आपने किस किस पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया है। क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में जरूरी आंकड़े होते है, शर्ते होती हैं और प्रतिशत होते है। जो आपके क्रेडिट कार्ड को कुल शेष राशि की कैल्कुलेशन में भूमिका निभाते हैं। आपको आपके क्रेडिट कार्ड की संख्याओं और शर्तों को समझना जरूरी हैं। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो फिर आप सीमा से अधिक खर्च कर दोगे फिर बाद में आपको दिक्कत होगी। चलिए अब जानते हैं उन पांच पॉइंट्स को जिनकी वजह से आपको आपके क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट में नजर रखनी चाहिए।

ट्रांजेक्शन फीस को जानिए

क्रेडिट कार्ड के बिल में लगने वाले एक्स्ट्रा ट्रांजेक्शन चार्ज को यूजर्स को अच्छी तरह से चेक करना चाहिए। बहुत बार ऐसा होता हैं कि बैंक निर्धारित शुल्क से अधिक चार्ज वसूलते हैं। वे बकाया राशि का भी चार्ज सकते है।

चेक करें क्रेडिट लिमिट

चेक करें क्रेडिट लिमिट

यदि आप क्रेडिट लिमिट को चेक करते हैं तो ये आपको बकाया राशि और क्रेडिट सीमा के बारे में अपडेट रहने में सहायता प्रदान कर सकती हैं।

रिवार्ड बैलेंस

क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को अपने रिवार्ड पॉइंट्स का यूज उसके एक्सपायर होने से पहले करना चाहिए। स्टेटमेंट के अंदर क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध प्वाइंट न्यू ऑफर्स के अंदर शामिल होते हैं, जो यूजर्स के लिए लाभदायक हो सकते हैं।

बदलाव पॉलिसीज में

बदलाव पॉलिसीज में

महीने की डिटेल्स में क्रेडिट कार्ड के नियमों और शर्तों में बदलाव को पता लगाया जा सकता हैं। ये आपको अपडेट रहने में सहायता करता हैं।

अपरिचित लेन देन

जैसे जैसे ऑनलाइन चीजे आसान हो रही हैं। साइबर क्राइम भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। कोई भी व्यक्ति फिशिंग का शिकार हो सकता हैं। आपको लेनदेन की समीक्षा करनी चाहिए। उपयोग कर्ता की पहचान करनी चाहिए। कि कोई ऐसी लेनदेन उसके कार्ड से तो नहीं हुई हैं। जो उसने नहीं की हैं। इस पर ध्यान देना चाहिए। फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका हैं। इसमें बहुत सारे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। यदि आप क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करते हैं तो फिर थोड़ा संभल करें।

English summary

Use credit card fiercely in the festive season but keep checking the statement for 5 reasons

The festive season has started and people have also started shopping for the festivals. Credit cards have become the most common and important mode of payment in today's world.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X