For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : Pension पाने वालों के लिए अच्छी खबर, घर पर ही मिलेंगी ढेरों सुविधाएं

|

नयी दिल्ली। देश का सबसे बड़े बैंक एसबीआई घर बैठे अपने खाताधारकों को ढेर सारी सुविधाएं देता है। अब बैंक ने अपने पेंशन पाने वाले ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है। एसबीआई की इस नई सुविधा से पेंशन ग्राहकों को घर बैठे ढेर सारी सुविधाएं मिलेंगी। बता दें कि एसबीआई ने एसबीआई पेंशन सेवा नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की है। एसबीआई की इस वेबसाइट का फायदा एसबीआई स्टाफ पेंशनर्स के अलावा बाकी सभी लोग ले सकते हैं। एसबीआई की नई वेबसाइट पेंशन खाताधारकों के लिए ही तैयार की गई है। एसबीआई के अनुसार इस वेबसाइट को ऑपरेट/इस्तेमाल करना काफी आसान होगा। एसबीआई की नई सुविधा से 54 लाख पेंशन पाने वालों को फायदा होगा। वैसे भी एसबीआई पेंशन का भुगतान करने वाला देश का सबसे बड़ा बैंक है। बैंक का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सर्विस देना है।

ऐसे चेक करें डिटेल

ऐसे चेक करें डिटेल

एसबीआई से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनभोगी एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं और अपनी पेंशन से संबंधित डिटेल की तुरंत जांच कर सकते हैं। जैसेकि आपको पहली पेंशन पेमेंट और उसके बाद के भुगतानों की डिटेल आसानी से मिलेगी। रजिस्टर करने के लिए आपको बैंक की पेंशन वाली आधिकारिक वेबसाइट (https://www.pensionseva.sbi/) पर जाना होगा। इसके बाद वहां 5 कैरेक्टर की यूजर आईडी बनाएं और फिर अपना पेंशन अकाउंट नंबर दर्ज करें। इसके अलावा आपको अपनी जन्म तिथि भी दर्ज करनी होगी। फिर पेंशन देने वाले बैंक का ब्रांच कोड और रजिस्टर्ड मेल आईडी दर्ज करें। फिर नया पासवर्ड डालकर संभाल कर रखें। ऐसे आपका इस साइट पर अकाउंट बन जाएगा।

क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं :

क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं :

इस वेबसाइट पर उपलब्ध सेवाओं में शामिल हैं :
- एरियर्स कैल्कुलेशन शीट्स डाउनलोड करें
- पेंशन स्लिप / फॉर्म 16 डाउनलोड करें
- पेंशन प्रोफाइल डिटेल
- निवेश से संबंधित डिटेल
- लाइफ सर्टिफिकेट स्टेटस
- ट्रांजेक्शन डिटेल

अगर भूल पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें

अगर भूल पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें

एक्टिवेशन के बाद आप अपनी रजिस्टर्ड आईडी / पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं। हालांकि पेंशनरों को यूजर आईडी और पासवर्ड याद रखना चाहिए, क्योंकि लगातार तीन असफल लॉगइन प्रयासों के बाद उपयोगकर्ता का खाता ऑटोमैटिक रूप से लॉक हो जाएगा। अगर एसबीआई पेंशन सेवा सुविधा का लाभ उठाने वाले पेंशनभोगी अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो पंजीकरण के समय चुने गए प्रोफाइल प्रश्नों और उत्तरों का उपयोग करके इसे बदला किया जा सकता है। हालाँकि यदि कोई उपयोगकर्ता अपने पासवर्ड के साथ-साथ सुरक्षा प्रश्नों को भी भूल जाता है तो उसे पासवर्ड रीसेट करना होगा। इसके लिए "पासवर्ड रीसेट करें" का उपयोग एक नया पासवर्ड बनाने के लिए किया जा सकता है। एक अस्थायी पासवर्ड उपयोगकर्ता के पंजीकृत मेल आईडी पर भेजा जाएगा, जिसका उपयोग लॉग इन के लिए किया जा सकता है और अस्थायी पासवर्ड को बदलने के लिए एक नया पासवर्ड सेट करना होगा।

LIC : मिलेगी 35000 रु महीने की पेंशन, जानें योजनाLIC : मिलेगी 35000 रु महीने की पेंशन, जानें योजना

English summary

SBI Good news for pensioners many facilities will be available at home

Pensioners receiving pension from SBI can login on the SBI Pension Services website and check the details related to their pension immediately.
Story first published: Saturday, August 15, 2020, 15:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X