For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

3 करोड़ रु का फंड तैयार करने का प्लान, जानें हर माह का निवेश

|

नयी दिल्ली। निवेश के लिहाज से म्यूचुअल फंड एक शानदार ऑप्शन है। म्यूचुअल फंड में भी एसआईपी के जरिये निवेश सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। अगर आप लंबी अवधि के लिए एसआईपी करते रहें तो आपको शानदार रिटर्न मिल सकता है। यानी आपका पैसा लंबी अवधि में कुछ हजार से करोड़ों में पहुँच सकता है। मगर ध्यान रहे कि यहां लंबी अवधि का मतलब 20 साल या उससे अधिक का समय है। सिप या एसआईपी एक ऐसा निवेश रूट है, जिसमें आपको हर महीने बहुत छोटी रकम निवेश करनी होती है। सिप की एक खास बात यह भी है कि इससे निवेशक की जेब पर बहुत अधिक बोझ नहीं पड़ता। कम पैसे का निवेश करने के चलते निवेशक पर निवेश का भी कोई दबाव नहीं रहता। यहां हम आपको कुछ ऐसे एसआईपी ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं जिनमें आप 20 सालों में करोड़ों रुपये की पूँजी बना सकते हैं।

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड

20 साल में इस फंड का एसआईपी रिटर्न 18.22 फीसदी रहा है। यानी इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश करने पर 20 सालों में यह राशि 28.42 लाख रुपये हो जाती। अगर हर महीने 10 हजार रुपये की एसआईपी की जाये तो 18.22 फीसदी रिटर्न के लिहाज से निवेश की गयी रकम हो जायेगी 2.90 करोड़ रुपये। इस फंड में आप कम से कम 100 रुपये की एसआईपी भी कर सकते हैं। वहीं न्यूनतम निवेश की रकम 100 रुपये है।

टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड
20 साल में इस फंड का एसआईपी रिटर्न 18.10 फीसदी रहा है। यानी इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश करने पर 20 सालों में यह राशि 27.84 लाख रुपये हो जाती। अगर हर महीने 10 हजार रुपये की एसआईपी की जाये तो 18.10 फीसदी रिटर्न के लिहाज से निवेश की गयी रकम हो जायेगी 2.89 करोड़ रुपये। इस फंड में आप कम से कम 500 रुपये की एसआईपी भी कर सकते हैं। वहीं न्यूनतम निवेश की रकम 5000 रुपये है।

फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड

फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड

20 साल में इस फंड का एसआईपी रिटर्न 17.70 फीसदी रहा है। यानी इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश करने पर 20 सालों में यह राशि 26.04 लाख रुपये हो जाती। अगर हर महीने 10 हजार रुपये की एसआईपी की जाये तो 17.70 फीसदी रिटर्न के लिहाज से निवेश की गयी रकम हो जायेगी 2.66 करोड़ रुपये। इस फंड में आप कम से कम 500 रुपये की एसआईपी भी कर सकते हैं। वहीं न्यूनतम निवेश की रकम 5000 रुपये है।

एचडीएफसी टैक्ससेवर फंड
20 साल में इस फंड का एसआईपी रिटर्न 17.36 फीसदी रहा है। यानी इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश करने पर 20 सालों में यह राशि 24.58 लाख रुपये हो जाती। अगर हर महीने 10 हजार रुपये की एसआईपी की जाये तो 17.36 फीसदी रिटर्न के लिहाज से निवेश की गयी रकम हो जायेगी 1.86 करोड़ रुपये। इस फंड में आप कम से कम 500 रुपये की एसआईपी भी कर सकते हैं। वहीं न्यूनतम निवेश की रकम 500 रुपये है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एफएमसीजी फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एफएमसीजी फंड

20 साल में इस फंड का एसआईपी रिटर्न 16.28 फीसदी रहा है। यानी इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश करने पर 20 सालों में यह राशि 20.41 लाख रुपये हो जाती। अगर हर महीने 10 हजार रुपये की एसआईपी की जाये तो 16.28 फीसदी रिटर्न के लिहाज से निवेश की गयी रकम हो जायेगी 2.24 करोड़ रुपये। इस फंड में आप कम से कम 100 रुपये की एसआईपी भी कर सकते हैं। वहीं न्यूनतम निवेश की रकम 5000 रुपये है।

यह भी पढ़ें - SIP : टॉप 5 स्कीम, केवल 500 रु महीने से निवेश संभव

English summary

Plan to create a fund of Rs 3 crore know every month investment

A special feature of SIP is that it does not put too much burden on the pocket of the investor. Due to investing less money, there is no pressure on the investor to invest.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X