For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SIP : टॉप 5 स्कीम, केवल 500 रु महीने से निवेश संभव

|

नयी दिल्ली। म्यूचुअल फंड का भारत में विस्तार बहुत तेजी से हुआ है। खास कर एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ है। सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, जिसे सिप या एसआईपी के नाम से भी जाता है, निवेशकों को बेहद पसंद आ रहा है। म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए सिप को एक शानदार विकल्प माना जाता है। वहीं बाजार जानकार भी इसे सुरक्षा के लिए सही मानते हैं, क्योंकि शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच सिप से निवेश का फायदा मिलता है। सिप की एक खास बात यह भी है कि आप इसके जरिये बेहद कम रकम से शुरुआत कर सकते हैं। इससे निवेशक की जेब पर बहुत अधिक बोझ नहीं पड़ता। निवेशक पर भी निवेश का कोई दबाव नहीं रहता। हम आपको ऐसे 5 बेस्ट एसआईपी ऑप्शंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आप हर महीने सिर्फ 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं।

एक्सिस और आईसीआईसीआई के ब्लूचिप फंड

एक्सिस और आईसीआईसीआई के ब्लूचिप फंड

Axis Bluechip Fund जमें आप 5,000 रुपये की शुरुआती राशि के बाद हर महीने 500 रुपये की छोटी राशि का निवेश कर सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में मजबूत प्रदर्शन के कारण इस फंड को क्रिसिल और वैल्यू रिसर्च से 5-स्टार रेटिंग मिली है। फंड के पास कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हैं। ICICI Prudential Bluechip Fund ने पिछले तीन साल में 10.32 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इसमें आप 100 रुपये के शुरुआती निवेश के बाद 100 रुपये की मासिक एसआईपी कर सकते हैं। फंड को वैल्यू रिसर्च ने 4-स्टार रेटिंग दी है। इसका कारण है पिछला शानदार ट्रैक रिकॉर्ड। लंबी अवधि के लिहाज से निवेशक इस फंड में खरीदारी कर सकते हैं।

निप्पॉन और एसबीआई के दमदार प्लान

निप्पॉन और एसबीआई के दमदार प्लान

Nippon India Largecap Fund एक ऐसा फंड है जिसमें आप हर महीने 100 रुपये की बहुत छोटी राशि निवेश कर सकते हैं। फंड में तीन साल पहले निवेश किए गए 1 लाख रुपये अब 1.37 लाख रुपये होंगे। इस फंड को भी वैल्यू रिसर्च से 4-स्टार की काफी अच्छी रेटिंग मिली है। इसके पोर्टफोलियो में भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस आदि जैसे उच्च गुणवत्ता वाले शेयर शामिल हैं। SBI Bluechip Fund एक और फंड है जिसने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस फंड में न्यूनतम एसआईपी राशि 500 रुपये है, हालांकि निवेश की प्रारंभिक राशि 5,000 रुपये है। फंड ने एक साल में 14.36 फीसदी और तीन साल में 9.38 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो एफडी या बैंक ब्याज से काफी ज्यादा है।

DSP Top 100 Equity Fund

DSP Top 100 Equity Fund

DSP Top 100 Equity Fund ने भी पिछले कई वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। अगर आप फंड में तीन साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश करते, तो आज इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये होती। एसआईपी शुरू करने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 500 रुपये है और आप उसके बाद हर महीने 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं। फंड के पास एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयर हैं। इसकी ग्रोथ प्लान की एनएवी 228.31 रुपये है, जबकि डिविडेंड प्लान का एनएवी 19.10 रुपये है। अगर आप मध्य से लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो डीएसपी शीर्ष 100 इक्विटी फंड एक अच्छा दांव हो सकता है।

यह भी पढ़ें - म्यूचुअल फंड : ये हैं टॉप 10 फंड, लम्बे समय की करें सिप

English summary

SIP Top 5 schemes investment possible from Rs 500 only

Mutual funds have expanded rapidly in India. Investing in mutual funds, especially through SIP, has become very popular among people.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X