For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

म्यूचुअल फंड : ये हैं टॉप 10 फंड, लम्बे समय की करें सिप

|

नयी दिल्ली। सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, जिसे सिप या एसआईपी के नाम से भी जाता है, निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है। म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए सिप को एक शानदार विकल्प माना जाता है। वहीं बाजार जानकार भी इसे सुरक्षा के लिए सही मानते हैं, शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच सिप से निवेश का फायदा मिलता है। मगर म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए आप बेस्ट सिप का चयन कर सकें ये उतना आसान नहीं है। हम आपको ऐसे 10 म्यूचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आप सिप के जरिये निवेश कर सकते हैं। पोर्टफोलियो और पिछले ट्रैक रिकॉर्ड के हिसाब से यह बेस्ट एसआईपी ऑप्शन में से हैं। इन फंड्स के लिए वैल्यू रिसर्च ऑनलाइन के साथ-साथ क्रिसिल की रेटिंग को भी ध्यान में रखा गया है। तो आइये जानते हैं बेस्ट म्यूचुअल फंड एसआईपी के बारे में।

ये हैं बेस्ट ग्रोथ ऑप्शन

ये हैं बेस्ट ग्रोथ ऑप्शन

वैल्यू रिसर्च द्वारा 5-स्टार रेटिंग वाला मिरे एसेट लार्ज कैप फंड में लंबी अवधि के लिहाज से निवेश करें। 10 सालों में यह फंड अच्छा रिटर्न दे सकता है। इस फंड में कम से कम 6 सालों के लिए निवेश करें और हर महीने न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश करें। फंड को पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस जैसे दमदार शेयर हैं। वहीं ऐक्सिस ब्लूचिप फंड - ग्रोथ ने पिछले एक साल में 19.37 फीसदी का रिटर्न दिया है। फंड में 82 फीसदी पूँजी शेयरों में निवेश की गयी है जिनमें अधिकतर लार्ज कैप शेयर हैं। आप इसमें 500 रुपये तक की न्यूनतम एसआईपी से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ को क्रिसिल से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। ये एक लार्ज कैप फंड है, जिसमें 95 फीसदी पूँजी शेयरों में निवेश की गयी हुई है। इस फंड ने पिछले एक और तीन साल में क्रमश: 16.91 फीसदी और 15.91 फीसदी रिटर्न दिया है।

मिडकैप फंड्स में भी हैं शानदार मौके
 

मिडकैप फंड्स में भी हैं शानदार मौके

क्रिसिल से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड - रेगुलर प्लान ने पिछले एक साल में 10.16 फीसदी का रिटर्न दिया है। फंड की 79 फीसदी पूँजी मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश की गयी है। ये शानदार एसआईपी विकल्पों में से एक है, जिसमें शुरुआत में 5000 रुपये के बाद हर महीने 1000 रुपये निवेश किया जा सकता है। दूसरा फंड है इनवेस्को इंडिया मिडकैप फंड, जिसका पिछले तीन सालों में पूर्ण रिटर्न 38 फीसदी रहा है। इस क्रिसिल और वैल्यू रिसर्च से 4-स्टार रेटिंग प्राप्त फंड की एनएवी केवल 50.60 रुपये है। इसके अलावा बीएनपी पारिबा लार्ज फंड - ग्रोथ को क्रिसिल से 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है। पिछले तीन सालों में इस फंड ने वार्षिक 15.5 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस फंड में मात्र 500 रुपये की एसआईपी करवायी जा सकती है। इसके पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शेयर हैं।

इक्विटी और मल्टीकैप फंड

इक्विटी और मल्टीकैप फंड

5 स्टार रेटिंग वाले डीएसपी इक्विटी फंड - डायरेक्ट प्लान में 500 रुपये की एसआईपी की जा सकती है। इसके पोर्टफोलियो में बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे मजबूत शेयर हैं। 3-5 सालों के लिहाज से यह अच्छा विकल्प है। वहीं एक और 5-स्टार रेटिंग वाले जेएम मल्टीकैप फंड - ग्रोथ ने पिछले एक साल में 17 फीसदी और तीन साल में 14 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके अलावा यूटीआई इक्विटी फंड ने भी पिछले एक साल में करीब 14 फीसदी का रिटर्न दिया है। 5 स्टार रेटिंग वाले फंड में हर महीने 1000 रुपये की एसआईपी करें। आखिर में ऐक्सिस स्मॉल कैप फंड - ग्रोथ, जिसे क्रिसिल ने 5-स्टार रेटिंग दी है। एक साल में फंड ने 23.14 फीसदी का रिटर्न दिया है। 1000 रुपये की मासिक एसआईपी के साथ फंड में 5-10 सालों के लिए निवेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - RBI ने दी खुशखबरी, UPI से करें सिप

English summary

Mutual funds these are the top 10 funds, long term SIP

Systematic Investment Plan, also known as SIP, has become extremely popular among investors. SIP is considered a great option for investing in mutual funds.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X