For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सरकारी बैंकों के शेयरों ने बरसाया पैसा, PNB-BoB रहे सबसे आगे

|
सरकारी बैंकों के शेयरों ने बरसाया पैसा, PNB-BoB रहे सबसे आगे

Banking Sector Share Return : विपरीत वैश्विक कंडिशन के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में तेजी बरकरार है। शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्ट सेंसेक्स और निफ्टी शानदार कारोबार कर रहे हैं। सूचनांको में तेजी के बावजूद कुछ स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन बाजार में तेजी के बीच सरकारी बैंको के शेयरो ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है। कुछ सरकारी बैंकों के शेयर ने तो 100 प्रतिशत तक का रिटर्न निवेशकों को दिया है।

Stock Market Closing : 4 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 160 और निफ्टी 48 अंक बढ़कर बंदStock Market Closing : 4 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 160 और निफ्टी 48 अंक बढ़कर बंद

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा

सरकारी सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। आज से एक साल पहले बैंक का शेयर 77 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था। आज बैंक के शेयर 187.40 रुपये पर बंद हुए। अगर बैंक के स्टॉक के रिटर्न पर ध्यान दें तो बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर ने निवेशकों को एक साल में 145 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

पंजाब एंड सिंध बैंक और केनरा बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक और केनरा बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर ने भी निवेशकों को मालामाल किया है। 1 साल पहले पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर 13 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। आज बैंक के शेयर 31.65 रुपये पर बंद हुए। सरकारी सेक्टर के बैंक के शेयर ने एक साल में निवेशकों को 143 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। केनरा बैंक के शेयर ने निवेशोकों को एक साल में 90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक साल पहले बैंक के शेयर के दाम 171 रुपये के स्तर पर थे। आज केनरा बैंक का शेयर अब 324.50 रुपये बंद हुए।

PNB ने भी कराई है कमाई

PNB ने भी कराई है कमाई

पब्लिक सेक्टर के दूसरे सबसे बैंक पंजाब नेशनल बैंक के शेयर ने भी निवेशकों को 100 फीसदी से अधिक कमाई कराई है। एक साल पहले पंजाब नेशनल बैंक के एक शेयर की कीमत 28 रुपये के स्तर पर थी। आज पीएनबी के शेयर 57.90 रुपये पर बंद हुए। पंजाब नेशलन बैंक के सालाना रिटर्न को देखें तो बैंक के शेयर ने निवेशकों को 104 फीसदी की कमाई कराई है।

सेंट्रल बैंक के शेयर भी एक साल में 88 प्रतिशत ऊझले हैं। एक साल पहले शेयर का दाम 16.25 रुपये के स्तर पर था। आज बैंक के शेयर 30.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे है।

बैंकिग सेक्टर में क्यों है तेजी

आपको बता दें की पहले ये सभी सरकारी बैंक एनपीए के दबाव में थे। बैंको ने भारी नुकसान झेला था। अब बैंको ने बैलेंसशिट क्लीन किया है। बैंको के इस कदम के बाद निवेशकों ने बैंकिग स्टॉक में पैसे डॉलन शुरू किया है। जिसके कारण बैंकिग सेक्टर में तेजी दिख रही है।

English summary

Shares of public sector banks rained money PNB BoB remained the best

Banking Sector Share Return: Despite the adverse global conditions, the Indian stock market continues to gain momentum.
Story first published: Thursday, December 8, 2022, 16:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X