For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Stock Market Closing : 4 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 160 और निफ्टी 48 अंक बढ़कर बंद

|
Stock Market Closing : 4 दिनों की गिरावट के पर आज लगा ब्रेक

Stock Market Closing : इस सप्ताह के पिछले चार कारोबारी दिनों के लगातार गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। आज 30 शेयरो का सूचनांक सेंसेक्स 160 अंकों की तेजी के साथ 62570 पर बंद हुआ। एनएसई पर टॉप 50 शेयरो का सूचनांक निफ्टी भी 48 अंकों की तेजी के साथ 18609 पर बंद हुआ। कल रिजर्व बैंक के रेपो दर बढ़ाने के निर्णय के बाद आज बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। Bank Nifty में आज 498 अंकों की उछाल देखने को मिली। बैंक निफ्टी आज 43596 के स्तर पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान यह 43631 के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। यह बैकं निफ्टी के लिए न्यू ऑल टाइम हाई है। आज बैंकिंग सेक्टर, PSU Bank और मेटल्स इंडेक्स ने शानदार तेजी दिखाई। कारोबार बंद होने तक रुपए में मामूली तेजी देखने को मिली। आज रुपया 5 पैसे की तेजी के साथ 82.42 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स कंपनी

आज 30 शेयरों वाले सूचनांक सेंसेक्स के टॉप-30 में 13 शेयरों में तेजी देखने को मिली। तो वही 17 शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुए। एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक ने आज निवेशकों को कमाई कराई तो वही, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पावरग्रिड, नेस्ले इंडिया के शेयरो ने निवेशकों का नुकसान कराया।

जानिए कब हुई थी सेंसेक्स की शुरुआत

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का एक सूचकांक सेंसेक्स है। यह एक मूल्य-भारित सूचकांक है। मुंबई शेयर बाजार के लिए इसे 1986 में तैयार किया गया था। तभी से यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में इस महत्व पूर्ण सूचकांक समझा जाता है। सेंसेक्स में बीएसई की 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है। पहले सेंसेक्स के अंकों की गणना मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर होती है, लेकिन अब फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर की जाती है। सेंसेक्स का आधारवर्ष 1978-79 है।

जानिए कब हुई थी निफ्टी की शुरुआत

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी है। निफ्टी में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को शामिल कर सूचकांक का स्तर पर तय किया जाता है। निफ्टी सूचकांक निफ्टी दो शब्दों को मिला कर बनाया गया है। यह हैं नेशनल और फिफ्टी। निफ्टी का आधार वर्ष 1995 है। निफ्टी-50 में एनएसई की टॉप् 50 कंपनियों को फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आंकड़ों के आधार पर सिलेक्ट किया जाता है।

Success Story : बिजनेस के लिए बेची पिता की जमीन, पर अब हैं 3000 करोड़ रु के मालिकSuccess Story : बिजनेस के लिए बेची पिता की जमीन, पर अब हैं 3000 करोड़ रु के मालिक

English summary

Stock market closing status today market closes with hike

Stock Market Closing: The continuous fall of the last four trading days of this week got a break today.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X