For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC की नई वेबसाइट, ट्रेन टिकट रिजर्वेशन को लेकर नए नियम

रेलवे के ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल www.irctc.co.in ने अब अपने नए यूजर इंटरफेस का बीटा वर्जन लांच किया है। नए लिंक में उपयोगकर्ताओं के अनुकूल और भी ज्‍यादा विशेषताएं हैं।

|

पीआईबी (प्रेस सूचना ब्यूरो) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) ने मंगलवार को अपनी ई-टिकटिंग वेबसाइट को एक नया यूजर इंटरफेस (यूआई) दिया है। यूजर को बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने संबंधी केन्‍द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के विज़न के अनुरूप रेलवे के ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल www.irctc.co.in ने अब अपने नए यूजर इंटरफेस का बीटा वर्जन लांच किया है। नए लिंक में उपयोगकर्ताओं के अनुकूल और भी ज्‍यादा विशेषताएं हैं।

नई ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली ने यात्रा की योजना एवं टिकटों की खरीद को स्‍वत: स्‍वरूप प्रदान कर रेल टिकटों की बुकिंग के तौर-तरीकों को आसान एवं और भी ज्‍यादा तेज कर दिया है।

वर्तमान समय में भारतीय रेलवे में कुल आरक्षित टिकटों के लगभग दो तिहाई की ऑनलाइन बुकिंग ही होती है। नए यूजर इंटरफेस की मुख्‍य विशेषताएं निम्‍नलिखित हैं:

बिना लॉगइन किए पा सकते हैं जानकारी

बिना लॉगइन किए पा सकते हैं जानकारी

ई-टिकटिंग वेबसाइट के नए इंटरफेस की लांचिंग के साथ ही यूजर अब बिना लॉगइन किए भी रेलगाडि़यों के बारे में जानकारियां ले सकते हैं/सर्च कर सकते हैं और सीटों की उपलब्‍धता के बारे में जानकारी ले सकते हैं। अत: ऐसे में उपयोगकर्ताओं का बहुमूल्‍य समय बचेगा। यूजर अब वेबसाइट पर फांट साइज बदल सकते हैं, ताकि वेबसाइट पर देखने में आसानी हो।

अब मिलेगी पूरी सुविधा

अब मिलेगी पूरी सुविधा

नए रंग-रूप वाले इंटरफेस पर बेहतर श्रेणी-वार, रेलगाड़ी-वार, गंतव्‍य-वार, प्रस्‍थान/आगमन समय-वार और कोटा-वार, फिल्‍टर की व्‍यवस्‍था की गई है, ताकि अपनी यात्रा के बारे में योजना बना रहे यात्रियों को और ज्‍यादा सुविधा प्राप्‍त हो सके। ट्रेन संख्‍या, ट्रेन का नाम, प्रस्‍थान एवं गंतव्‍य स्‍टेशन और उनके बीच की दूरी, आगमन एवं प्रस्‍थान समय और यात्रा समय सहित ट्रेन संबंधी सारी सूचनाएं एक ही स्‍क्रीन पर उपलब्‍ध कराने की व्‍यवस्‍था की गई है।

माई ट्रांजेक्‍शन फिल्‍टर में होगी पिछली और वर्तमान की जानकारी

माई ट्रांजेक्‍शन फिल्‍टर में होगी पिछली और वर्तमान की जानकारी

इसके अलावा, कुछ नई विशेषताओं जैसे कि ‘माई ट्रांजैक्‍शंस' पर नए फिल्‍टर की व्‍यवस्‍था की गई है, जहां यूजर अब यात्रा की तिथि पर आधारित बुक किए गए टिकटों, बुकिंग तिथि, आगामी यात्रा और पूर्ण हो चुकी यात्रा के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

वेटिंग लिस्‍ट संबंधी पूर्व सूचना

वेटिंग लिस्‍ट संबंधी पूर्व सूचना

उपभोक्‍ताओं के बुकिंग अनुभव को बेहतर करने के लिए कई रोचक विशेषताएं जैसे कि ‘प्रतीक्षा सूची संबंधी पूर्व सूचना' शुरू की गई हैं। इस खूबी का उपयोग कर यूजर अब यह जांच सकता है कि प्रतीक्षा सूची अथवा आरएसी टिकट के कन्‍फर्म होने की कितनी संभावना है। यह प्रौद्योगिकी किसी विशेष ट्रेन के ऐतिहासिक बुकिंग रुझान पर आधारित एल्गोरिदम का उपयोग करती है। इससे रेलवे की ऑनलाइन ई-टिकट बुकिंग प्रणाली में एक नई खूबी जुड़ जाएगी।

120 दिनों तक के लिए बर्थ उपलब्‍धता के बारे में जानकारी

120 दिनों तक के लिए बर्थ उपलब्‍धता के बारे में जानकारी

नए रंग-रूप और एहसास वाली इस व्‍यवस्‍था के तहत यूजर को जो सुविधा मिल रही है, उसके तहत वे कुछ रेलगाडि़यों को छोड़कर अन्‍य सभी ट्रेनों के लिए पूरी अग्रिम आरक्षण अवधि यानी 120 दिनों तक के लिए बर्थ उपलब्‍धता के बारे में जानकारी ले सकते हैं। नई प्रणाली में यूजर बेहतर इंटरफेस के साथ टिकटों को रद्द करने, टिकटों की छपाई, अतिरिक्‍त एसएमएस के लिए अनुरोध, ‘विकल्‍प' का उपयोग कर वैकल्पिक ट्रेन का चयन करने और आवश्‍यकता पड़ने पर ट्रेन पर चढ़ने के स्‍थान में परिवर्तन करने जैसी कई गतिविधियां पूरी कर सकते हैं।

बीटा वर्जन का 15 दिन तक करें अनुभव

बीटा वर्जन का 15 दिन तक करें अनुभव

यूजर्स को इसके लिए निमंत्रण दिया गया है कि वे वेबसाइट के बीटा वर्जन का उपयोग करें और 15 दिनों तक इसके रूप-रंग, एहसास और उपयोग के बारे में प्रत्‍यक्ष अनुभव करें। इस अवधि के दौरान रेलवे इन यूजर्स से वेबसाइट में और ज्‍यादा परिवर्तन करने तथा इसमें बेहतरी के लिए आवश्‍यक सुझाव भी मांगेगी। इसके बाद नए इंटरफेस का बीटा वर्जन आईआरसीटीसी के ई-टिकट पोर्टल के पुराने इंटरफेस का स्‍थान ले लेगा, जिससे यूजर्स के लिए नए इंटरफेस पर काम करना और ज्‍यादा सुगम हो जाएगा।

English summary

IRCTC New Website: Latest Features For Railway Ticket Reservation

Ministry of Railways Launches New User Interface of its Next Generation e-Ticketing System (IRCTC).
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X