For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिलैक्सो फुटवेयर : 10 साल में 1 लाख को बना दिया 1 करोड़, जानें कैसे

|

नई दिल्ली। जूते चप्पल बनाने वाली कंपनी रिलैक्सो फुटवेयर ने निवेशकों को धनवान बना दिया है। रिलैक्सो फुटवेयर ने पिछले 10 साल में करीब 16,700 फीसदी का मुनाफा कराया है। कंपनी का शेयर 2009 में 2.5 रुपये के स्तर पर था। अगर किसी ने इस स्तर पर 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो वह आज करोड़पति हो गया है। यह 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल में करीब 1.68 करोड़ रुपये हो चुका है। आजकल रिलैक्सो फुटवेयर शेयर का रेट 400 रुपये से ऊपर चल रहा है। रिलैक्सो फुटवेयर्स लिमिटेड रिलैक्सो ग्रुप का हिस्सा है।

रिलैक्सो फुटवेयर : 10 साल में 1 लाख को बना दिया 1 करोड़

स्मॉलकैप कंपनी है रिलैक्सो फुटवेयर
रिलैक्सो फुटवेयर एक स्मॉलकैप कंपनी है। इस कंपनी ने बीते 1 साल में करीब 11 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। वहीं अगर अगर 2009 से देखा जाए तो इसने औसतन 13 फीसदी की हर साल वृद्धि दर्ज की है। वहीं इसकी तुलना में बीते 1 वर्ष में सेंसेक्स 5.6 फीसदी ही बढ़ा है। रिलैक्सो फुटवेयर शेयर का बीते एक साल का उच्चतम स्तर 2 जुलाई 20019 बना जब यह 497 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर आ गया। वहीं बीते 1 साल का न्यूनतम स्तर 12 अक्टूबर 2018 काे बना जब इस शेयर ने 333 रुपये का स्तर छुआ।

सेक्टर की अन्य कंपनियों का हाल
रिलैक्सो फुटवेयर निवेशकों के लिए मल्टी बैगर साबित हुई है। इस कंपनी ने बहुत से लोगों का करोड़पति बनाया है। लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ इसी कंपनी ने अच्छा रिटर्न दिया है, इस कैटेगरी में कई अन्य कंपनियों ने भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इसमें बाटा ने पिछले 10 सालों में 1684 फीसदी रिटर्न दिया, जबकि लिबर्टी शूज ने 65 फीसदी का रिटर्न दिया है।

रिलैक्सो फुटवेयर का लगातार बढ़ रहा कारोबार
रिलैक्सो फुटवेयर कारोबार लगातार बढ़ रहा है। कंपनी ने पिछले 8 तिमाही से वॉल्यूम में 10 फीसदी के ऊपर की ग्रोथ रेट बनाए रखी है। रिलैक्सो फुटवेयर की बिक्री लगातार बढ़ रही की है। मार्च 2009 को समाप्त वित्त में कंपनी ने 407.46 करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च 2019 में 2,292.08 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की है।

English summary

Best Stock for Investing is Relaxo Footwears Ltd Relaxo stock made investors millionaires in 10 years

Relaxo Footwears Ltd shares made investment of Rs 1 lakh to more than Rs 1 crore in 10 years.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X