For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयर बाजार : कोरोनावायरस के सदमें से उबरा, बढ़त के साथ हुआ बंद

|

नई दिल्ली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले महज 115.89 अंकों यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 41,257.74 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले सिर्फ 15.10 अंकों यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 12,113.45 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार : कोरोनावायरस के सदमें से उबरा, बढ़त के साथ बंद

चीन में कोरोनावायरस के कहर से दुनियाभर में कारोबारी अनिश्चितता के माहौल और देश की खुदरा व थोक महंगाई दर में वृद्धि और औद्योगिक उत्पादन के खराब आंकड़ों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का विश्वास कायम रहने के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले बढ़त रही। वित्तीय बाजार के जानकार इसे अच्छा संकेत मान रहे हैं।

घरेलू कारकों और विदेशी बाजार से मिलने वाले संकेतों से हालांकि भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लिवाली बढ़ने से इस बात का संकेत मिला कि भारत के आर्थिक विकास की रफ्तार पकड़ने के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है।

चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण कमजोर कारोबारी रुझानों के साथ सप्ताह की शुरुआत हुई। सेंसेक्स सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 162.23 अंकों की बढ़त के साथ 40,979.62 पर बंद हुआ और निफ्टी 66.85 अंक फिसलकर 12,031.50 पर ठहरा।

अगले दिन मंगलवार को बाजार में तेजी लौटी, जिससे सेंसेक्स पिछले सत्र से 236.52 अंकों की बढ़त के साथ 41,216.14 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 76.40 अंक चढ़कर 12,107.90 पर रुक गया।

तेजी का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा, जिसे विदेशी बाजारों के मजबूत संकेतों का सपोर्ट मिला और सेंसेक्स पिछले सत्र से 349.76 अंकों यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 41,565.90 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 93.30 अंकों यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 12,201.20 पर बंद हुआ।

कारोबारी सप्ताह के चौथे सत्र में गुरुवार को सेंसेक्स 106.11 अंक फिसलकर 41,459.78 पर रुका। वहीं, निफ्टी भी 26.55 अंक नीचे आकर 12,174.65 पर ठहरा। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भी कमजोरी बनी रही और सेंसेक्स पिछले सत्र से 202.05 अंकों की गिरावट के साथ 41,257.74 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 61.20 अंक फिसलकर 12,113.45 पर बंद हुआ।

इस सप्ताह जारी हुए देश के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2019 में देश के औद्योगिक उत्पादन में 0.3 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, जनवरी 2020 में खुदरा महंगाई दर 7.59 फीसदी दर्ज की गई, जोकि तकरीबन छह साल का ऊंचा स्तर है। इसके अलावा, थोक महंगाई दर भी जनवरी में बढ़कर 3.10 फीसदी हो गई, जोकि बीते नौ महीनों का उच्चस्तर है।

यह भी पढ़ें : GOLD की खरीद-बिक्री के जान लें नियम, नहीं तो होगी दिक्कत

English summary

Share market recovered from shock of coronavirus

The country's stock market closed with an increase last week.
Story first published: Saturday, February 15, 2020, 20:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X