For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन 6 जगहों पर निवेश कर सकते हैं वेतनभोगी व्‍यक्ति

यहां पर बताएंगे कि वेतनभोगी व्‍यक्तियों किन-किन जगहों पर निवेश कर सकते हैं।

|

आप जॉब करते हैं लेकिन फिर भी आपके पास कोई सेविंग नहीं है ऐसे अक्‍सर देखने को मिलता है। आधुनिक समय में बहुत ही कम आयु से युवा काम करने लग जाते हैं और अपने खर्चे उठाने की कोशिश करते हैं। कॉल सेंटर्स या किसी मॉल सेन्‍टर में छोटी-मोटी नौकरी से टीनएजर्स का खर्चा निकल जाता है। ऐसे में हम कम उम्र के कमाऊ युवाओं के लिए कुछ वित्‍तीय योजनाओं के बारे में बताएंगे।

वित्‍तीय स्थिति को ध्‍यान रखते हुए करना होगा निवेश

वित्‍तीय स्थिति को ध्‍यान रखते हुए करना होगा निवेश

इन वित्‍तीय योजनाओं को लेकर युवा काफी बचत कर सकते हैं और अपने भविष्‍य को बेहतर बना सकते हैं। लेकिन इन योजनाओं में निवेश करने से पहले व्‍यक्ति को अपनी समस्‍त जानकारियों को एकत्रित करना होगा, कुल आय, महीने में होने वाला कुल व्‍यय आदि को ध्‍यान में रखकर निवेश करना ही फायदेमंद होगा। टॉप-7 बेस्ट मंथली इनकम प्लान, विस्तार से पढ़ें

इन छोटे-छोटे निवेश से बड़े खर्चे, जैसे- बाइक लेना, फीस भरना आदि भी किया जा सकता है जिससे पैरेंटस को भी काफी हेल्‍प मिल जाती है। यहां पर आपको बताएंगे कि आप किस-किस जगह निवेश कर सकते हैं- 

इमरजेंसी फंड
 

इमरजेंसी फंड

छोटी-छोटी बचत करके इमरजेंसी फंड इक्‍ट्ठा कर लें। यह बुरे वक्‍त में या अचानक से जरूरत पड़ जाने के काम में आता है। यूलिप (ULIP) क्या है? क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

स्‍वास्‍थ्‍य कवर

स्‍वास्‍थ्‍य कवर

युवाओं को हेल्‍थ कवर करवा लेना चाहिए। अगर संभव हो तो परिवार में सभी लोगों का हेल्‍थ कवर होना चाहिए। इसके लिए कई अच्‍छी पॉलिसी हैं।NRI भारत के शेयर्स और बॉन्‍ड में कैसे निवेश कर सकते हैं?

इक्विटी म्युचुअल फंड

इक्विटी म्युचुअल फंड

यह समझदारी भरा निवेश होता है, लेकिन इसमें फायदा भी काफी होता है। बेहतर रिटर्न और लाभ पाने के लिए इसमें निवेश किया जा सकता है। इन कारणों की वजह से SIP में निवेश नहीं करना चाहिए

स्‍टॉक्‍स

स्‍टॉक्‍स

इक्विटी और स्‍टॉक्‍स की सही जानकारी प्राप्‍त करने के बाद, युवा इसमें निवेश कर सकते हैं। कई बार यह जोखिम भरा भी हो सकता है लेकिन अगर सोच-समझ और प्‍लानिंग के हिसाब से निवेश करें तो फायदा भी काफी अच्‍छा होता है। हर महीने की सैलरी को इन 7 जगहों पर करें निवेश

टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स

टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स

टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स, युवाओं को कर बचत करने में मदद करता है और निवेश भी हो जाता है। पीपीएफ, ईएलएसएस आदि में कर बचत करने का विकल्‍प होता है। लॉन्ग टर्म में निवेश के लिए 8 शानदार शेयर्स

एसआईपी

एसआईपी

सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) एक बहुत अच्‍छा प्‍लान है और इसकी मदद से काफी बचत भी की जा सकती है। हर महीने थोड़ी बचत से इस प्‍लान को लेकर भविष्‍य सुधारा जा सकता है। बस इस योजना में धन को इक्विटी या डेब्‍ट में म्‍यूचुयल फंड के माध्‍यम से रखा जाता है। SBI की गोल्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम में निवेश के लाभ

English summary

Salaried individuals can investment in these 6 places

Here you will know where salaried individuals can invest their money.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X