For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फिजूलखर्ची की ये आदतें बदलिए, जेब में हमेशा रहेंगे पैसे

रोज-रोज के छोटे खर्चों पर हम ध्यान नहीं देते हैं और अपनी खर्च करने की आदत जारी रखते हैं बाद में हमारे पास पैसे ही नहीं बचते हैं।

By Ashutosh
|

हम रोजाना कई तरह की खरीददारी करते हैं जो धीरे-धीरे हमारी जेब खाली करती रहती हैं। हम लोग रोजाना फ़ालतू चीजों पर बड़ी राशि खर्च करते हैं। आगे जाकर ये हमारे जेब का गणित बिगाड़ती है। हम आपको 4 चीजें बता रहे हैं जिन पर पैसा खराब करना आप बंद कर सकते हैं।

कॉफी शॉप और फिजूल के खर्चे

कॉफी शॉप और फिजूल के खर्चे

आजकल हम महंगे कॉफी शॉप्स में काफी खर्चा करने लगे हैं। कॉफ़ी शॉप आपको हर गली या नुक्कड़ पर मिल जाती है जिसे देखकर आपका जी ललचा जाता है। लगभग हर शॉप आपसे ज़्यादा राशि ही लेती है। आप हिसाब लगाओ अब तक आपने इन पर कितना पैसा ख़राब कर दिया है। मिसाल के तौर पर जो कॉफी आप घर में 10-15 मिनट खर्च करके बना सकते हैं उसी कॉफी को कॉफी शॉप्स में पीने के लिए आप 250 से 500 रुपए तक अदा करते हैं। यहां पढ़ें आपका पीएफ खाता आपको कैसे करोड़पति बनाएगा

ऑनलाइन शॉपिंग की लत

ऑनलाइन शॉपिंग की लत

आज के दौर में तमाम युवाओं को ऑनलाइन शॉपिंग की लत लग चुकी है। डिस्काउंट ऑफर और घर बैठे प्रोडक्ट पाने की सहूलियतों के चलते युवाओं का एक बड़ा वर्ग दिन भर में 4 से 5 घंटे सिर्फ ऑन लाइन शॉपिंग पर ही बिता देता है। युवाओं की ये आदत समय और पैसे दोनों की बर्बादी है। इसलिए अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के लती हैं तो आपको यहां रुकने की जरूरत है। जरूरी नहीं कि हर सस्ती चीज खरीद ली जाए, इसलिए समझदारी से करें खरीददारी

बाहर का खाना

बाहर का खाना

आजकल बस एक क्लिक पर खाना हमारे घर आ जाता है। आपको कई ऐसे ऑफर्स दिख सकते हैं जिससे सस्ते के चक्कर में आप ज़्यादा खरीदते हैं। इससे आपका स्वास्थ्य और बैंक बैलेंस दोनों बिगड़ते हैं। हां अगर आपका मन बाहर के लजीज खाने को देखकर खाने को करता है तो आप इसे महीने में एक या दो बार ऐसा करने दें। इससे आपके मन को भी शांति मिल जाएगी और आपकी जेब भी ज्यादा हल्की नहीं होगी। यहां पढ़ें पैसे बचाने के 6 स्मार्ट टिप्स

एटीएम फीस

एटीएम फीस

ये बात सही है कि बैंक एटीएम से हमें सुविधा है। हम हर महीने ना जाने कितनी बार इन पर पैसे निकालने जाते हैं। इसके लिए बैंक आपसे चार्ज लेता है। यदि आप एक बैंक के खाते का पैसा दूसरे बैंक से 3 बार से ज़्यादा निकालते हैं, तो बैंक आपसे चार्ज लेता है। आपका बैंक भी 5 बार से ज़्यादा बार एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज करता है। यहां पढ़ें 48 घंटे में कैसे बनवाएं पैनकार्ड

ऋण पर ब्याज दर

ऋण पर ब्याज दर

ऋण कई लोगों के वरदान है। सैलरी का एक बड़ा हिस्सा होम लोन में चला जाता है। अपने हाल ही के लोन की अधिक ब्याज़ के कारण आपको ज़्यादा ही चुकाना पड़ता है। आपके पास अपने लोन को ऐसे बैंक में ट्रांसफर करने का विकल्प होता है जिसकी ब्याज़ दर कम है। इसलिए ऐसा कर आप एक अच्छी रकम बचा सकते हैं। यहां पढ़ें छोटा बिजनेस शुरु करने के 20 धांसू आइडिया

Read more about: saving बचत
English summary

Four Things You Waste Money On Every Month

Individuals are spending so much money every day buying the dumbest things. This in the long run costing people more.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X