For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बड़े काम के हैं ये पैसे बचाने के 6 टिप्स

कई बार लोगों की कमाई ज्यादा होने के बावजूद भी उनके पास पैसे नहीं बचते हैं, ऐसे लोग कुछ आसान टिप्स अपना कर अपने पैसे कमा सकते हैं।

By Ashutosh
|

हर कोई अपने बटुए में ज्यादा पैसे चाहता है। अगर आप अपने बजट में से कुछ खर्चे कम करके ये पैसे बचा सकते हैं। अगर आप अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में थोड़ा सा बदलाव करें तो ये बदलाव आपको एक आपको एक हॉलिडे ट्रिप या फिर डायमंड ज्वैलरी के और करीब ला सकता है जिसका ख़्वाब आप देख रहे हैं। यहां हम आपको 6 ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें अपना कर आप बड़ी बचत कर सकते हैं।

 

ऑनलाइन खरीदारी

ऑनलाइन खरीदारी

बाजार जाकर शॉपिंग करने का जमाना अब गया। अब आप ऑनलाइन शॉपिंग करके अपना पैसा और समय बचा सकता हैं। ऑनलाइन शॉपिंग आपको पैसे बचाने में मदद करती है। अब सब्जियों से लेकर स्मार्टफोन तक सभी उत्पाद ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आप कीमतों की तुलना करके ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। ऑफर, छूट, फ्री डिलीवरी चार्जेज़ आदि देखकर खरीदारी करना अधिक लाभदायक रहेगा। ऑनलाइन शॉपिंग करके आप बाहर आने-जाने के खर्चे से तो बचेंगे ही साथ ही आपके समय की भी बचत होती है।

होटल जाने से बचें और सब्ज़ियां खाएं

होटल जाने से बचें और सब्ज़ियां खाएं

फालतू के स्नैक्स और फास्ट-फूड खाने पर अपने पैसे बर्बाद करने से बचें। अगर आप रोज बाहर के फास्ट-फूड खाते हैं तो इसके घटा कर 1 या दो दिन कर सकते हैं। फल और सलाद खाएं ये चीज़ें अधिक पौष्टिक भी होती हैं।

पुराना सामान खरीदें और बेचें
 

पुराना सामान खरीदें और बेचें

पुराना सामान नए की तुलना में हमेशा सस्ता होता है। इसी तरह आप पुराना सामान बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। पुरानी किताबों, मोबाइल फोन और बिजली से चलने वाले उपकरणों की बहुत मांग है। इन सभी को फेंकने की बजाय आप बेचकर अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। इसके लिए आज कल तमाम वेबसाइट्स भी हैं जो पुराने सामान को खरीदने या बेचने की सुविधा देती हैं।

थोक भंडारों पर जाएं

थोक भंडारों पर जाएं

सभी वस्तुएं ऑनलाइन खरीदनी संभव नहीं होती हैं। होलसेल स्टोर तथा फैक्टरी आउटलेट से सामान खरीदने पर आपकी जेब कम हल्की होगी। आप मौसम के आखिर में लगने वाली सेल, गर्मियों के सामान की क्लीयरेंस सेल आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पैकेज में कमी करें

पैकेज में कमी करें

अपने घर पर टीवी और इंटरनेट के सामने बिताए जाने वाले समय के बारे में सोचें। क्या सच में आपको प्रतिदिन एक घंटे के आराम के लिए 500 चैनलों की आवश्यकता है? यदि समय इतना ही कम है तो अपना पैकेज छोटा करें। अपने केबल/सैटेलाइट टीवी और इंटरनेट पैकेज को छोटा करें।

English summary

Smart Tips To Save Money

Building savings is not such a toughie if you implement these simple tips to save money in day-to-day life.
Story first published: Friday, February 17, 2017, 17:16 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X