For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC दे रही सस्ता बीमा, 31 मार्च तक निवेश कर लें Income Tax छूट

|

नई दिल्ली। इनकम टैक्स (Income Tax) बचाने के लिए लोग 31 मार्च के पहले हड़बड़ी में निवेश करते हैं। ऐसे में कई बार उनका निवेश गलत जगह पर हो जाता है। लेकिन एलआईसी (lic) ने अपने ई-टर्म प्लान (LIC e-Term plan) की प्रीमियम (premium) पर भारी छूट का ऑफर दिया है। निवेशक एलआईसी (lic) के इस प्लान में निवेश कर दोहरा फायदा ले सकते हैं। एक तो इस स्कीम में निवेश पर प्रीमियम पर छूट (discount on premium) मिलेगी वहीं इनकम टैक्स (Income Tax) भी बचेगा।

LIC दे रही सस्ता बीमा, 31 मार्च तक निवेश कर लें Tax छूट

8 फीसदी की तुरंत मिलेगी प्रीमियम पर छूट
एलआईसी (LIC) के ई-टर्म प्लान पर प्रीमियम (premium) में वैसे तो कुल मिलाकर 22 फीसदी की छूट मिलेगी, लेकिन पहली किस्त पर 8 फीसदी छूट का फायदा तुरंत ही मिलेगा। एलआईसी ई-टर्म प्लान (LIC e-Term plan) को 18 से 60 साल तक की उम्र को कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है।

कैसे ले सकते हैं प्रीमियम पर छूट (How to get discount on premium)

एलआईसी ई-टर्म प्लान (LIC e-Term plan) की प्रीमियम (premium) पर डिस्काउंट का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो ऑनलाइन टर्म प्लान (Online term plan) खरीदेंगे और ऑनलाइन ही पेमेंट भी करेंगे। एलआईसी ई-टर्म प्लान (LIC e-Term plan) प्लान में पहली प्रीमियम पर 8 फीसदी का डिस्काउंट दिया। इसके बाद अगर निवेशक ऑनलाइन पेमेंट करता है तो उसे हर साल 6 फीसदी, 4 फीसदी और उसके बाद के दो वर्षों में 2-2 फीसदी का प्रीमियम डिस्काउंट (discount on premium) दिया जाएगा। इस प्रकार एलआईसी ई-टर्म प्लान (LIC e-Term plan) लेने वालों को कुल मिलाकर 22 प्रतिशत का डिस्काउंट प्रीमियम मिलेगा। लेकिन प्रीमियम में डिस्काउंट (discount on premium) का फायदा हर साल अधिकतम एक साल में 3000 रुपये तक ही लिया जा सकता है। यानी पहले साल अगर 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ 5000 रुपये का फायदा दिख रहा है तो भी अधिकतम छूट 3000 रुपये ही मिलेगी।

यह भी पढ़ें : ये हैं 9 Best Tax Saving प्लान, 31 मार्च से पहले उठाएं फायदा

1 करोड़ के बीमा के लिए कितनी देनी होगी प्रीमियम (How much premium on 1 crore insurance)

30 साल का व्यक्ति अगर 30 साल के लिए एलआईसी ई-टर्म प्लान (LIC e-Term plan) लेता है तो 50 लाख रुपये और 1 करोड़ रुपये के टर्म प्लान (Term plan) के लिए 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ कितना प्रीमियम (premium) देना होगा, इसे जानते हैं ..

-50 लाख रुपये का एलआईसी ई-टर्म प्लान (LIC e-Term plan) लेने पर Aggregator कैटेगरी में 10,835 रुपये का प्रीमियम (premium) देना होगा, वहीं नॉन स्मोकर (Non Smoker) कैटेगरी में प्रीमियम 8,030 रुपये देना होगा।

यह भी पढ़ें : Income Tax : जानें PPF और ELSS में कौन बेहतर, कहां मिला ज्यादा रिटर्न

-1 करोड़ रुपये का एलआईसी ई-टर्म प्लान (LIC e-Term plan) लेने पर जहां Aggregator Category में 21,670 रुपये का प्रीमियम (premium) देना होगा, वहीं नॉन स्मोकर (Non Smoker Category) के लिए 16,060 रुपये का बीमा प्रीमियम (premium) लगेगा।

यह भी पढ़ें : 31 मार्च के बाद बेकार होने से ऐसे बचाएं Pan कार्ड, आसान है तरीका

English summary

Does LIC give a discount on premium How to get discount on LIC premium lic in hindi

which insurance plan LIC offer discount on the premium. know the LIC eTerm Plan Details and Benefits.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X