For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये हैं 9 Best income tax Saving प्लान, 31 मार्च से पहले उठाएं फायदा

|

नई दिल्ली। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपकी कंपनियां इनकम टैक्‍स (Income income tax) बचाने का प्रूफ आपसे मांगने ही वाली है। हर साल यह प्रक्रिया होती है, इसलिए जरूरी है कि इनकम टैक्‍स (Income income tax) बचाने के अच्‍छे तरीके ही अपनाया जाएं। कई बार लोग पहले इनकम टैक्‍स (Income income tax) बचाने के लिए शुरू में निवेश नहीं करते हैं और बाद में हड़बड़ी में फैसले लेते हैं। इसके चलते लोग गलत जगह पर निवेश कर देते हैं और बाद में पछताना पड़ता है। ऐसे में इनकम टैक्‍स (Income income tax) बचाने के इन 9 तरीको पर आप विचार कर सकते हैं, जहां कभी पैसा लगाया जा सकता है।

किन बातों का रखना चाहिए ध्यान
आमतौर पर लोग बेस्‍ट इनकम टैक्‍स सेविंग प्‍लान (Best income income tax saving plan) के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा होता है नहीं है। इस बात काे समझने की जरूरत है। हर इनकम टैक्‍स सेविंग प्‍लान (income income tax saving plan) की अपनी खासियत होती है। इसलिए इनकम टैक्‍स (income income tax) बचाने के लिए जहां भी निवेश कर रहे हों उसकी पूरी जानकारी कर लेना चाहिए और जो जरूरत को पूरा उसी जगह पर निवेश करना चाहिए।

टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS)

टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS)

टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS) देश में सबसे कम लॉकइन पीरियड वाला इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने का तरीका है। यहां पर पैसा केवल 3 साल के लिए लॉकइन होता है। ज्‍यादातर जगहों पर पैसा 5 साल या इससे भी ज्‍यादा समय के लिए लॉकइन रहता है। लॉकइन पीरियड उसे कहते हैं जिसमें इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने के लिए किए निवेश बाद में निकाला जा सकता है। हालांकि टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS) में पैसा 3 साल के लिए ही लगाना होता है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे बाद में निवेशित बनाए रख सकते हैं। 3 साल पूरा होने के बाद अगर आप पैसा निवेशित रखते हैं तो उसे बाद में जब भी जरूरत पड़े निकाल सकते हैं। यहां पर हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश करके इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचा सकते हैं। हालांकि टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS) में निवेश की अधिकतम की कोई सीमा नहीं है, लेकिन इनकम टैक्‍स छूट का फायदा सिर्फ 1.5 लाख रुपए के निवेश पर ही मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Bank जीरो बैलेंस में भी खोलते हैं बच्चों के नाम अकाउंट, जानें फीचर्सयह भी पढ़ें : Bank जीरो बैलेंस में भी खोलते हैं बच्चों के नाम अकाउंट, जानें फीचर्स

यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP)

यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP)

यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP) एक तरह की बीमा योजनाएं ही हैं। इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने वाली इन योजनाओं का पैसा शेयर बाजार में लगाया जाता है। लंबी अवधि में यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP) अच्‍छा रिटर्न देते हैं। यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP) का लॉकइन पीरियड 5 साल का होता है। यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP) में रिटर्न शेयर बाजार की चाल पर निर्भर करता है। शेयर बाजार (share market) जितना बढ़िया बाजार प्रर्दशन करेगा, उतना बेहतर रिटर्न मिलेगा। यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP) में पॉलिसी अवधि के दौरान फंड्स स्विच करने का विकल्प होता है। लोग इन प्‍लान में ग्रोथ, इक्विटी, बैलेंस्ड और इनकम फंड्स अपनी जोखिम सहने की क्षमता के हिसाब से तय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio का नया धमाका, जानें अब क्या मिलायह भी पढ़ें : Reliance Jio का नया धमाका, जानें अब क्या मिला

टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD)

टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD)

टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD) में पैसा लगा कर भी इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाया जा सकता है। टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD) में पैसा 5 साल के लिए लॉकइन रहता है। टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD) का ब्‍याज बैंक समय समय पर बदलते रहते हैं। इसलिए जरूरी है कि टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD) लेते वक्‍त इनको जरूर जान लिया जाए। टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD) निवेश का सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाला विकल्प है। इस पर मिलने वाले ब्याज पर आपको इनकम टैक्स (Income Tax) स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना पड़ता है।

यह भी पढ़े : Pakistan उधार के तेल से उड़ा रहा फाइटर, ऐसी है कंगालीयह भी पढ़े : Pakistan उधार के तेल से उड़ा रहा फाइटर, ऐसी है कंगाली

पब्‍लिक प्रॉविडेंड फंड यानी पीपीएफ (PPF)

पब्‍लिक प्रॉविडेंड फंड यानी पीपीएफ (PPF)

पब्‍लिक प्रॉविडेंड फंड यानी पीपीएफ (PPF) में पैसा 15 साल की लॉकइन रहता है। पब्‍लिक प्रॉविडेंड फंड यानी पीपीएफ (PPF) योजना इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने की सबसे आकर्षक योजना मानी जाती है। पब्‍लिक प्रॉविडेंड फंड यानी पीपीएफ (PPF) में निवेश पर सरकार गारंटी देती है यानी यह पैसा डूब नहीं सकता है। पब्‍लिक प्रॉविडेंड फंड यानी पीपीएफ (PPF) का अकाउंट शुरू में 15 साल के लिए खुलता है और बाद में इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। यह भी इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने का काफी लोकप्रिय तरीका है।

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : Indian Oil दे रहा सस्ता Petrol, 31 मार्च तक है ऑफरयह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : Indian Oil दे रहा सस्ता Petrol, 31 मार्च तक है ऑफर

सुकन्या समृद्धि योजना यानी एसएसवाई (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना यानी एसएसवाई (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना यानी एसएसवाई (SSY) गर्ल चाइल्ड के लिए एक छोटी बचत योजना है, जिसे मोदी सरकार ने लॉन्‍च किया है। इसमें निवेश करके इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाया जा सकता है। इस स्‍कीम में साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा करके इनकम टैक्‍स (Income Tax) की छूट ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें : ये हैं Jio, Vodafone और Airtel के खास प्लान, डालें एक नजरयह भी पढ़ें : ये हैं Jio, Vodafone और Airtel के खास प्लान, डालें एक नजर

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करने वालों को अच्‍छा रिटर्न मिल रहा है। सरकार भी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को बढ़ावा दे रही है। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में कम फीस चुकाकर लोग निवेश के इस आकर्षक विकल्प में हिस्‍सेदारी कर सकते हैं। शेयर बाजार से जुड़े उत्पादों में निवेश करने वाला यह देश में सबसे कम खर्च वाला प्रोडक्ट है। यह तरीका इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने वालों के बीच अब तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

यह भी पढ़ें : PNB ने शुरू की ज्यादा ब्याज वाली FD, जानें क्या है 111-222-333 प्लानयह भी पढ़ें : PNB ने शुरू की ज्यादा ब्याज वाली FD, जानें क्या है 111-222-333 प्लान

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी (NSC)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी (NSC)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी (NSC) में इस वक्‍त 8 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी (NSC) में निवेश पर सरकारी गारंटी मिलती है। इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने का यह काफी लोकप्रिय तरीका है।

यह भी पढ़ें : Maruti बेचती है गारंटीड सेकेंड हैंड Car, जानें खरीदने के फायदेयह भी पढ़ें : Maruti बेचती है गारंटीड सेकेंड हैंड Car, जानें खरीदने के फायदे

जीवन बीमा (Life Insurance)

जीवन बीमा (Life Insurance)

जीवन बीमा (Life Insurance) लेने पर भी इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने का मौका मिलता है। यहां पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। लेकिन यहां पर ध्‍यान यह रखना चाहिए कि यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP) अगर निवेश किया है तो उसको भी इस छूट में शामिल किया जाएगा। यानी यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP) और जीवन बीमा (Life Insurance) में मिलाकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये की ही छूट ली जा सकती है।

ये हैं Post Office की सबसे अच्छी जमा योजनाएं, मिलता है खूब ब्याजये हैं Post Office की सबसे अच्छी जमा योजनाएं, मिलता है खूब ब्याज

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme)

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme)

अगर आपकी आयु 60 वर्ष से अधिक है तो आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) के तहत बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं। इस एकाउंट में जमा रकम पर इनकम टैक्‍स (Income Tax) की छूट ली जा सकती है। 55 साल के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने वाले और सेना से रिटायर (retire) लोग इस अकाउंट को 60 साल से पहले भी खुलवा सकते हैं।

डूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियमडूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियम

English summary

best income income tax saving plan how to save income income tax in hindi

Where to Take full Information about Income income tax saving. best income tax saving investments plans.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X