For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

31 मार्च से पहले बेकार होने से ऐसे बचाएं Pan, ये है तरीका

|

नई दिल्ली। 31 मार्च 2019 से पहले अगर किसी ने अपना पैन कार्ड (pan card) को आधार (aadhaar) से लिंक नहीं कराया है, तो अपने पैन कार्ड को बेकार ही समझें। क्योंकि 1 अप्रैल से आप फिर इस पैन कार्ड से कोई काम नहीं कर पाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि 1 मिनट का समय निकाल कर यह काम तुरंत ही कर लें। आजकल हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन (mobile phone) है, और यह काम मोबाइल फोन से दो तरह से हो सकता है। एक है एक एप के माध्यम से और दूसरा है एक एसएमएस (SMS) भेज कर। दोनों ही तरीके ही काफी आसान है। लेकिन अगर आप को यह दोनों ही तरीके आसान न लगें तो एक तरीका और जिसे अपना कर आप अपने पैन कार्ड (pan card) से आधार कार्ड (AADHAAR Card) को लिंक करा सकते हैं।

31 मार्च से पहले बेकार होने से ऐसे बचाएं Pan, ये है तरीका

सबसे पहले यह चेक करें
पैन और आधार की लिंकिंग से पहले एक बात हो जान लेना जरूरी है। अगर आपका पैन (PAN) तभी (Aadhaar) से लिंक (Link) होगा जब दोनों में दिया गया डिटेल एक जैसा होगा। इसका मतलब है कि नाम एक जैसा यानी अंग्रजी में समान अक्षर होने चाहिए। ऐसा ही हर डिटेल के साथ है। अगर इन डिटेल में अंतर होगा तो पैन (PAN) और (Aadhaar) की लिकिंग (Link) नहीं हो पाएगी। ऐसी स्थिति (condition) में सबसे पहले पैन (pan) और आधार (aadhaar) में करेक्शन कराना होगा। इसके बाद ही इन दोनों की लिकिंग हो पाएगी। दोनों का डिटेल समान है या नहीं यह दोनों कार्ड देख कर पता लगाया जा सकता है।

अगर दोनों डिटेल समान हैं तो ऐसे करें लिंक

अगर दोनों डिटेल समान हैं तो ऐसे करें लिंक

पैन कार्ड (PAN card) और आधार कार्ड (Aadhaar card) को लिंक (Link) करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में Link Adhaar to PAN card नाम के एप्लीकेशन को डाउनलोड (download) करना होगा। ये एप बिलकुल फ्री है। इसके बाद लिंकिंग प्रोसेस शुरू किया जा सकता है। सबसे पहले Link Aadhaar with pan card app को ओपन कीजिये। इसे ओपैन करने पर होमपेज पर Link Aadhar With PanCard का विकल्प दिखाई देगा। अब इस ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको डिटेल भरना (fillup) होगा। यह बहुत ही आसान है इसमें पैन (PAN) का नबंर डालना है और फिर आधार नबंर (Aadhaar Number)। हां ध्यान रखे कि नाम आधार (Name as per Aadhaar) जैसा ही लिखें।

अगला कदम
इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरने के लिए Enter the code as in above image लिख दिखाई देगा। इस कैप्चा कोड (captcha code) को अब आप भरें। इसे जैसा का तैसा ही भर दें। सभी डिटेल एक बार फिर से चेक करें, अगर सही हैं तो नीचे लिंक आधार (Link Aadhaar) बटन को क्लिक करें। इसके बाद तुरंत ही आपके मोबाइल पर आधार पैन लिकिंग प्रोससे कंप्लीट (Aadhaar PAN Linking Is Completed successfully) लिख दिखाई देगा। इस मैसेज का मतलब है कि आपका पैन कार्ड (PAN Card) आपके आधार कार्ड (aadhaar card) से लिंक हो चुका है।

Aadhaar : गलत इस्तेमाल से डूब सकता है पैसा, ऐसे चेक करें हिस्ट्रीAadhaar : गलत इस्तेमाल से डूब सकता है पैसा, ऐसे चेक करें हिस्ट्री

एसएमएस (SMS) से भी करा सकते हैं लिंक

एसएमएस (SMS) से भी करा सकते हैं लिंक

अगर आप इस एप के माध्यम से अपने पैन (pan) को आधार (aadhaar) से लिंक नहीं कराना चाहते हैं तो एक दूसरा तरीका भी है। यह तरीका एसएमएस (SMS) के माध्यम से है। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फाने के मैसेज बॉक्स ओपन कीजिये और टाइप कीजिये UIDPAN<स्पेस><12 अंक का आधार नंबर><स्पेस><10 अंक का पैन नंबर>

इस उदाहरण से समझें
इसको इस उदाहरण से भी समझा जा सकता है। जैसे - UIDPAN 123456789012 ABCDE0123F। इतना लिखने के बाद इसे मैसेज को 567678 या 56161 पर भेजना है। जैसे ही यह एसएमएस (SMS) आप भेजेंगे आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा।

जानें ITR फाइल न करने के नुकसान, बाद में पड़ सकता है पछतानाजानें ITR फाइल न करने के नुकसान, बाद में पड़ सकता है पछताना

एक और तरीके से हो सकता है लिंक

एक और तरीके से हो सकता है लिंक

अगर आप को इन दोनों से तरीकों से अपने पैन और आधार को लिंक कराने में दिक्कत है तो तीसरा तरीका अपना सकते हैं। यह तरीके में इनकम टैक्स (income tax) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी पैन (pan) और आधार (aadhaar) को लिंक किया जा सकता है। इस वेबसाइट का पता है https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/LinkAadhaarHome.html
इस वेबसाइट पर जाकर आप कुछ ही चरण में यह काम आसानी से कर सकते हैं। यहां पर आपको पैन (pan) अभी तक आधार (aadhaar) से लिंक है या नहीं यह भी जान सकते हैं।

PAN Card में ऑनलाइन करेक्शन का ये है प्रोसेस, जानें फीसPAN Card में ऑनलाइन करेक्शन का ये है प्रोसेस, जानें फीस

Read more about: आधार pan card aadhaar
English summary

How to link PAN with aadhaar before March 31 PAN Aadhaar linking in hindi

How to Link Pan and aadhaar from Mobile Phone. How To link Pan and aadhaar from sms. How to link Pan and aadhaar Online.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X