For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बड़ा झटका : इन बैंकों ने घटाईं FD की ब्याज दरें, चेक करें नए रेट्स

निवेश विकल्पों में फिक्स्ड डिपोजिट काफी पॉपुलर रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि लोग इसे सुरक्षित मानते हैं और उन्हें तय रिटर्न मिलता है।

|

नई द‍िल्‍ली: निवेश विकल्पों में फिक्स्ड डिपोजिट काफी पॉपुलर रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि लोग इसे सुरक्षित मानते हैं और उन्हें तय रिटर्न मिलता है। इसके साथ ही सबसे अच्छी बात है कि मार्केट लिंक्ड स्कीम नहीं होती है, इसलिए बाजार के उतार चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं होता है। यहीं कारण है कि बहुत से लोग अपने बचत के पैसों से एफडी में निवेश करते हैं। हाल ही में देश के दो बड़े निजी बैंकों एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है। Savings Account पर महिलाओं को यहां मिलेगा 7% ब्याज, मि‍लेंगे और भी कई फायदे ये भी पढ़ें

 
बड़ा झटका : इन बैंकों ने घटाईं FD की ब्याज दरें

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े कर्जदाता एचडीएफसी बैंक ने अपने कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है। बता दें कि एचडीएफसी बैंक के मुताबिक, उसने 1 और 2 साल में मैच्योर होने वाले फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स की ब्‍याज दरों को कम किया है। इनके अलावा बाकी सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बैंक की नई दरें 13 नवंबर से लागू हो गई हैं। बता दें कि बैंक ने अक्टूबर 2020 में भी एफडी की ब्‍याज दरों में बदलाव किया था।

 एचडीएफसी की एफडी पर नई दरें

एचडीएफसी की एफडी पर नई दरें

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को अब एक साल और दो साल की एफडी पर 4.90 फीसदी ब्याज मिलेगा। नई दरों के मुताबिक, 7 से 14 दिन और 15 से 29 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब ग्राहकों को 2.5 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। वहीं, 30 से 45 दिन, 46 से 60 दिन और 61 से 90 दिन की एफडी पर अब 3 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 91 से 6 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.5 फीसदी और 6 महीने से 9 महीने व 9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.4 फीसदी ब्‍याज ही मिलेगा। एक और 2 साल की एफडी पर 4.9 फीसदी, दो से 3 साल पर 5.15 फीसदी, 3 से 5 साल पर 5.30 फीसदी और 5 से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।

 एसबीआई दे रहा इतना ब्‍याज
 

एसबीआई दे रहा इतना ब्‍याज

बात करें देश का सबसे बड़ा सरकारी कर्जदाता स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई की तो 7 से 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.9 फीसदी ब्‍याज दे रहा है। वहीं, 46 से 179 दिन में मैच्योर होने वाले फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 3.9 फीसदी, 180 से 210 दिन पर 4.4 फीसदी और 211 दिन से एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.4 फीसदी ब्‍याज दे रहा है। एक से 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ग्राहकों को 4.9 फीसदी, 2 से तीन साल के बीच मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 5.1 फीसदी और 3 से 5 साल के मिड टर्म फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 5.30 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है। वहीं, 5 से 10 साल की लंबी अवधि वाली एफडी पर 5.40 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है।

इस बैंक ने भी बदल दी एफडी पर ब्‍याज दर

इस बैंक ने भी बदल दी एफडी पर ब्‍याज दर

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। नई दरें 13 नवंबर से लागू हो गई हैं। एक्सिस बैंक 7 से 29 दिन वाली एफडी पर 2.50 फीसदी, 30 दिन से 3 महीने से कम वाली एफडी पर 3 फीसदी और 3 महीने से 6 महीने से कम वाली एफडी पर 3.5 फीसदी ब्याज दे रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को छह महीने से 11 महीने 25 दिन से कम वाली एफडी पर 4.40 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। वहीं, 11 महीने 25 दिन से लेकर 1 साल 5 दिन से कम वाली एफडी पर 5.15 फीसदी ब्याज है और 18 महीने से लेकर 2 साल से कम वाली एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज दर है। जबकि लंबी अवधि में 2 से 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी और 5 से 10 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्‍याज दर मिल रही है।

 जानें आईसीआईसीआई बैंक की ब्‍याज दरें

जानें आईसीआईसीआई बैंक की ब्‍याज दरें

निजी क्षेत्र का आईसीआईसीआई बैंक 7 से 29 दिन में मैच्योर होने वाले टर्म डिपॉजिट पर ग्राहकों को 2.5 फीसदी ब्‍याज दे रहा है। वहीं, 30 से 90 दिन में मैच्योर होने वाले फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी, 91 से 184 दिन पर 3.5 फीसदी और 185 दिन से एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.4 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। वहीं, 1 से डेढ़ साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.9 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है। इसके अलावा 18 महीने से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 5 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। बैंक अब 2 से 3 साल के मिड टर्म फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 5.15 फीसदी ब्‍याज दे रहा है। वहीं, 3 से 5 साल की एफडी पर ग्राहकों को 5.35 फीसदी और 3 से 10 साल पर 5.50 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है।

English summary

These Top Banks Reduced FD Interest Rates Check New Rates

These two private banks, including HDFC, have reduced FD interest rates, shocking customers. New rate in check.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X