For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI ग्राहक हो जाएं सावधान, बैंक नहीं दे रहा YONO से इमरजेंसी लोन

अगर आपका खाता भी एसबीआई में है तो यह खबर जरुर पढ़ें। एसबीआई योनो से इमरजेंसी लोन दे रहा है, आपने भी ऐसी खबरें सुनी है तो इस खबर की हकीकत को जान लें।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आपका खाता भी एसबीआई में है तो यह खबर जरुर पढ़ें। एसबीआई योनो से इमरजेंसी लोन दे रहा है, आपने भी ऐसी खबरें सुनी है तो इस खबर की हकीकत को जान लें। भारतीय स्टेट बैंक ने रविवार को स्पष्ट किया कि वो योनो प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को कोई इमरजेंसी लोन नहीं ऑफर कर रहा है।

SBI ग्राहक हो जाएं सावधान, बैंक नहीं दे रहा इमरजेंसी लोन

दरअसल, बैंक के मुताब‍िक कुछ खबरों में कहा गया था कि देश का सबसे बड़ा बैंक मात्र 45 मिनट में 5 लाख रुपये तक का इमरजेंसी लोन मुहैया करा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि एसबीआई ने 10.5 फीसदी ब्याज पर यह लोन मुहैया करा रहा है और पहले 6 महीने के लिए ग्राहकों को कोई ईएमआई भी नहीं देनी होगी। SBI ग्राहक ऐसे खुलवा सकते हैं RD अकाउंट, आसान है तरीका ये भी पढ़ें

एसबीआई ने ग्राहकों से कहा, अफवाहों पर न दें ध्यान

रविवार को एसबीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि योनो के माध्यम से एसबीआई इमरजेंसी लोन स्कीम के बारे में व्यापक रूप से खबरें चल रही हैं। हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि एसबीआई इस तरह का कोई ऋण नहीं दे रहा है। हम अपने ग्राहकों से भी इन अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह करते हैं। हालांकि व‍ही एसबीआई ने यह भी जानकारी दी कि उसने योनो प्लेटफॉर्म के जरिए प्री-अप्रुव्ड पर्सनल लोन मुहैया करा रहा है। बैंक ने बताया कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर वो सैलरीड ग्राहकों को यह सुविधा दे रहा ताकि उन्हें कैश की कमी न हो। बता दें कि योनो का मतलब ‘You Only Need One' है। योनो एसबीआई का डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों बैंकिंग, शॉपिंग, लाइफस्टाइल और इन्वेस्टमेंट जरूरतों को मुहैया कराता है।

2017 में लॉन्च हुआ था योनो

2017 में लॉन्च हुआ था योनो

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एसबीआई के योनो (यू ओन्ली नीड वन) डिजिटल प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया था। यह ओमनी चैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो फाइनेंशियल सर्विस के साथ ही लाइफस्टाइल प्रोडक्ट और सर्विस भी उपलब्ध कराता है। इसके जरिए कुछ ही मिनटों में डिजिटली एसबीआई बैंक खाता खोला जा सकता है और चार क्लिक में फंड ट्रांसफर की सुविधा भी मिलती है। योनो यानी ‘यू ओनली नीड वन' यह एसबीआई का एक डिजिटल सर्विस प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए एसबीआई अपने ग्राहकों को बैंकिंग, खरीदारी, लाइफस्टाइल और निवेश की जरूरतों के लिए एक ही जगह समाधान प्रदान करता है। बता दें कि इस ऐप की शुरुआत नवंबर 2017 में हुई थी। इसकी मदद से एसबीआई ग्राहक देशभर में स्थित एसबीआई के किसी भी एटीएम से बिना कार्ड पैसे भी निकाल सकते हैं।

एसबीआई एग्री गोल्ड लोन स्कीम से किसानों को होगा फायदा

एसबीआई एग्री गोल्ड लोन स्कीम से किसानों को होगा फायदा

देश में कोरोनावायरस के कारण देश में आर्थिक संकट के हालात बन गए हैं इसकी मार देश के किसान भी झेल रहे हैं। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई लॉकडाउन में किसानों की मदद के लिए एग्री गोल्ड लोन स्कीम चला रहा है। ज‍िसके तहत लॉकडाउन के बीच 5 लाख किसानों ने इसका फायदा उठाया है। अगर आप भी इस स्कीम के तहत लोन लेना चाहते है तो आपको बता दें कि इस योजना के तहत कोई भी किसान अपनी कृषि भूमि की फर्द की प्रतिलिपि के साथ बैंक में सोने के जेवर देकर अपनी जरूरत के मुताबिक लोन ले सकता है। स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

English summary

SBI Customers Should Be Careful Bank Is Not Giving Emergency Loan From YONO

SBI clarified on Sunday that it is not offering any type of emergency loan to customers through its YONO platform।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X