For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio यूजर्स को फिर लगा झटका, नए यूजर्स के लिए प्रिव्यू ऑफर खत्म

जियो के उपभोक्ताओं को एक बार फ‍िर से झटका लगा है। रिलायंस जियो ने नए यूजर्स को प्रिव्यू ऑफर देना बंद कर दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: जियो के उपभोक्ताओं को एक बार फ‍िर से झटका लगा है। रिलायंस जियो ने नए यूजर्स को प्रिव्यू ऑफर देना बंद कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी उन यूजर्स को भी पेड प्लान्स पर माइग्रेट कर रही है जो अब तक प्रिव्यू ऑफर वाले प्लान यूज कर रहे थे। वहीं कुछ इलाकों में कंपनी इन यूजर्स को फ्री में जियो सेट-टॉप बॉक्स भी दे रही है। प्रिव्यू ऑफर में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से हर महीने 1100GB डेटा मिलता था और वह भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज।

ग्राहकों को अब मि‍लेगा स‍िर्फ पेड प्लान

ग्राहकों को अब मि‍लेगा स‍िर्फ पेड प्लान

दूसरी ओर बता दें कि कमर्शल लॉन्च के बाद भी कंपनी 2 महीने तक यूजर्स को प्रिव्यू ऑफर दे रही थी। हालांकि, अब इसे खत्म कर दिया है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक नए यूजर्स को अब जियो फाइबर सर्विस के लिए हर महीने कम से कम 699 रुपये देने होंगे। जियो फाइबर के नए कनेक्शन के लिए यूजर्स को 2500 रुपये देने होते हैं। इसमें 1500 रुपये रिफंडेबल है और 1000 रुपये कंपनी इंस्टॉलेशन चार्ज के तौर पर लेती है। नए कनेक्शन के साथ यूजर्स को 2.4Ghz वाई-फाई राउटर और एक ओएनी बॉक्स दिया जा रहा है। इसके साथ ही फ्री सेट-टॉप बॉक्स जल्द ही देना शुरू करने वाली है। जियो पर टिका है एयरटेल और वोडा का कॉल महंगा करने का प्लान ये भी पढ़ें

यूजर्स को पेड प्लान पर शिफ्ट किया जा रहा

यूजर्स को पेड प्लान पर शिफ्ट किया जा रहा

Airtel: टैरिफ बढ़ने से पहले चुनें अगला रिचार्ज प्लान, होगा फायदा ये भी पढ़ेंAirtel: टैरिफ बढ़ने से पहले चुनें अगला रिचार्ज प्लान, होगा फायदा ये भी पढ़ें

ज‍ियो के बेहतरीन प्‍लान

ज‍ियो के बेहतरीन प्‍लान

जियो गीगा फाइबर का सिल्वर प्लान
इस प्लान की कीमत 849 रुपये है। सालाना प्लान की कीमत 10,188 रुपये होगी। इस प्लान में 3,999 रुपये की कीमत वाला स्पीकर फ्री में मिलेगा। इसके साथ में 4के सेटटॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा। इस प्लान में 100 एमबीपीएस की डाटा स्पीड मिलेगी।

रिलायंस जियो फाइबर का गोल्ड प्लान
इस प्लान की कीमत 1,299 रुपये है। एनुअल प्लान लेते हैं तो 31,176 रुपये देने होंगे। इसके साथ 24 इंच की एचडी टीवी फ्री में मिलेगी। साथ ही 4के सेटटॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा। इस प्लान में स्पीड 250 एमबीपीएस होगी। इसमें 12 हजार जीबी डाटा मिलेगा।

रिलायंस जियो फाइबर का डायमंड प्लान
इस प्लान के तहत सालाना 29,988 रुपये देने होंगे। इसके तहत मासिक प्लान की कीमत 2,499 रुपये है। इसके साथ भी 24 इंच की एचडी टीवी फ्री में मिलेगी। साथ ही, 4के सेटटॉप बॉक्स, जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा। इसमें 500 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसमें 15 हजार जीबी डाटा मिलेगा। बैंक ट्रांजेक्शन में फ्रॉड से बचने के लिए जानें क्‍या करें

English summary

Reliance Jio Fiber Stop Preview Offer For New Users

Reliance Jio has once again shocked its consumers, Jio has stopped the preview offer of Jio Fiber।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X