For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुशखबरी: देशभर में सस्‍ती हो सकती है बिजली

बिजली की बढ़ती बि‍ल से परेशान है तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। आपको जानकर खुशी खुशी होगी कि जल्द ही आपका बिजली का बिल कम होने वाला है।

|

नई द‍िल्‍ली: बिजली की बढ़ती बि‍ल से परेशान है तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। आपको जानकर खुशी खुशी होगी कि जल्द ही आपका बिजली का बिल कम होने वाला है। देशभर में प्रति यूनिट बिजली की दर में 3 से 5 पैसे की कटौती हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियां (डिस्कॉम) बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों (जेनकॉस) को बिजली की खरीद का अग्रिम भुगतान करती रही हैं। इसके चलते जेनकॉस वर्किंग कैपिटल में 4,000 करोड़ रुपए की बचत कर पाएंगे। वहीं रेगुलेटर्स को निर्देश मिले हैं कि वे इस बात का ध्यान रखें कि जेनकॉस इस बचत का फायदा ग्राहकों को भी पहुंचाएं।

खुशखबरी: देशभर में सस्‍ती हो सकती है बिजली

बिजली मे दाम में कटौती की उम्मीद

जानकारी के मुताबिक, बिजली मंत्रालय ने केंद्र व राज्य के बिजली नियामकों को लिखे एक पत्र में बिजली मे दाम में कटौती की उम्मीद जताई है। इस पत्र में मंत्रालय ने लिखा है कि नियामक एजेंसियों को जेनकॉस द्वारा फिक्स्ड कॉस्ट कंपोनेंट (प्रति यूनिट बिजली की तय दर) कम कराना चाहिए क्योंकि अब जेनकॉस को अधिक वर्किंग कैपिटल की जरूरत नहीं है। सरकार दे रही पैसा कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम ये भी पढ़ें

वहीं मंत्रालय ने पत्र में लिखा कि ऐसा देखा गया है कि अगर कंज्यूमर डिस्कॉम को एक दिन पहले भी एडवांस पेमेंट करते हैं, जिसे डिस्कॉम पॉवर ट्रांसमिशन कंपनियों या पॉवर जेनरेटिंग कंपनियों को आगे बढ़ाती हैं, तो इससे जेनरेटिंग कंपनियों या ट्रांसमिशन कंपनियों या डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों को वर्किंग कैपिटल की बेहद कम या न के बराबर जरूरत रह जाती है। समय रहते पेमेंट कर देने पर रिबेट देने की मौजूदा प्रणाली वर्किंग कैपिटल की जरूरत कम होने से होने वाले फायदे के बराबर नहीं है। मंत्रालय ने रेगुलेटर्स से यह भी कहा कि हर महीने एक्शन टेकन रिपोर्ट को रेगुलेटर्स के फोरम में जमा कराएं। PayTM ग्राहक हो जाएं अलर्ट कॉल और एसएमएस के जरिए हो रही है धोखाधड़ी ये भी पढ़ें

English summary

Electricity Can Be Cheaper By 3 To 5 Paise Across The Country

There may be a reduction of 3 to 5 paise per unit of electricity across the country, The Ministry of Power has directed that its benefits should be passed on to the customers।
Story first published: Saturday, November 23, 2019, 11:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X