For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोबाइल पेट्रोल पंप : अब घर बैठे मंगाएं फ्यूल

अब आपको घर बैठे ही डीजल मंगवाने का मौका म‍िलेगा। जी हां अब तक आप ऑनलाइन या एप के जरिये खाना, मोबाइल, कपड़े आदि ऑर्डर देकर मंगाते थे।

|

नई द‍िल्‍ली: अब आपको घर बैठे ही डीजल मंगवाने का मौका म‍िलेगा। जी हां अब तक आप ऑनलाइन या एप के जरिये खाना, मोबाइल, कपड़े आदि ऑर्डर देकर मंगाते थे। लेकिन अब आप घर बैठे डीजल भी मंगवा सकेंगे। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने नोएडा से मोबाइल पेट्रोल पंप की शुरुआत की है।

 
मोबाइल पेट्रोल पंप : अब घर बैठे मंगाएं फ्यूल

नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त शुल्क
दिल्ली-एनसीआर में यह पहला पेट्रोल पंप है जो घर बैठे डीजल उपलब्ध कराएगा। कंपनी ने यह सेवा नोएडा के शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह पेट्रोल पंप (सेक्टर-95) से शुरू की है। बीपीसीएल के अनुसार, डीजल होम डिलवरी सेवा का लाभ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में तैयार और बन रहे हाउसिंग सोसाइटी, मॉल, छोटे बड़े अस्पताल, बैंक, बड़े ट्रांसपोर्टर, कंस्ट्रक्शन साइट, इंडस्ट्री को मिलेगी। खास बात है कि इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

यूपी में पेट्रोल पंप खोलने के बदल गए नियम, जानें क्या मिला फायदा ये भी पढ़ेंयूपी में पेट्रोल पंप खोलने के बदल गए नियम, जानें क्या मिला फायदा ये भी पढ़ें

जल्द ही इसे आम लोगों के लिए भी क‍िया जाएगा शुरू

जल्द ही इसे आम लोगों के लिए भी क‍िया जाएगा शुरू

फिल नाऊ एप के जरिये उपभोक्ता घर बैठे डीजल मंगाने की बुकिंग कर सकते हैं। मगर इस बात का भी ध्‍यान रखें कि एप के जरिये डीजल मंगाने के लिए कम से कम 100 लीटर की बुकिंग करनी होगी। मोबाइल पेट्रोल पंप 4000 लीटर का फ्यूल टैंक होगा। मोबाइल पेट्रोल पंप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बीपीसीएल के सेल्स अधिकारी कीर्ति कुमार ने बताया कि अभी इस सेवा की शुरुआत इंडस्ट्रियल, मॉल, अस्पताल आदि के लिए शुरू की गई है। लेकिन, सरकार की योजना जल्द ही इसे आम लोगों के लिए भी शुरू करने की है। इंस्टेंट लोन : 1 लाख रुपये के लिए देना होगा 1.35 फीसदी ब्याज ये भी पढ़ें

यहां से डाउनलोड करें एप
 

यहां से डाउनलोड करें एप

जानकारी दें क‍ि इस योजना का लक्ष्य पारदर्शी तरीके से डीजल की घर-घर डिलवरी करना है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसमें कोई गड़बड़ी की संभावना नहीं है क्योंकि यह मोबाइल पेट्रोल पंप जियो फेसिंग तकनीक से जुड़ा है। इससे तय जगह पर ही रीफिलिंग की सुविधा मिलेगी। बीच में कहीं इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। गूगल प्लेस्टोर व आईओएस से ‘फिल नाऊ एप' को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद यह एप लोकेशन ट्रैकिंग का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प का चयन करने के बाद आपकी लोकेशन कंपनी के सर्वर के साथ जुड़ जाएगी। इसके बाद आप आसानी से डीजल के लिए ऑर्डर कर पाएंगे। आईआरसीटीसी लाया शानदार हनीमून पैकज, जल्‍द कराएं बुकिंग ये भी पढ़ें

आसान भुगतान विकल्‍प उपलब्ध

आसान भुगतान विकल्‍प उपलब्ध

म‍िली जानकारी के अनुसार एप के जरिये डीजल की बुकिंग करने वाले उपभोक्ताओें को वितरण से 10 मिनट पहले एसएमएस से जानकारी दी जाएगी। डीजल टैंकर 500 मीटर की दूरी होने पर एसएमएस से गाड़ी आने की सूचना उपभोक्ता के मोबाइल पर मिल जाएगी। घर बैठे डीजल मांगने वाले उपभोक्ताओं को आसान भुगतान विकल्‍प उपलब्ध कराए जाएंगे। उपभोक्ता अपने यूपीआई एप, मोबाइल वॉलेट, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, एनईएफटी, आरटीजीएस आदि के जरिये भुगतान कर सकेंगे। इतना ही नहीं उपभोक्ता के पास मोबाइल पेट्रोल पंप के जरिये किए गए सभी तरह के लेन-देन का रिकॉर्ड भी मुहैया कराया जाएगा। फ्लिपकार्ट सेल: सस्ते में मोबाइल खरीदने का आखि‍री मौका, जल्‍दी करें ये भी पढ़ें

English summary

Bharat Petroleum Launches First Mobile Petrol Pump Service In Noida

BPCL launches first mobile petrol pump service, now ask for diesel from home।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X