For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईआरसीटीसी लाया शानदार हनीमून पैकज, जल्‍द कराएं बुकिंग

इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। शादी के साथ-साथ लोग हनीमून की बुकिंग भी कर रहे हैं। नए शादीशुदा जोड़े हनीमून के लिए खूबसूरत लोकेशन की भी तलाश में है।

|

नई द‍िल्‍ली: इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। शादी के साथ-साथ लोग हनीमून की बुकिंग भी कर रहे हैं। नए शादीशुदा जोड़े हनीमून के लिए खूबसूरत लोकेशन की भी तलाश में है। तो अगर आप भी कर रहे हैं अच्छे हनीमून की प्लानिंग तो कम बजट में हम आपको बता दें एक खास हनीमून पैकेज के बारे में। यह काफी सस्ता और किफायती है। दरअसल, इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) का नया टूर पैकेज नए शादीशुदा जोड़ों के हनीमून को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस टूर पैकेज की सबसे खास बात यह है कि यह काफी सस्ता और खूबसूरत पर्यटन स्थल से भरपूर है। फ्लिपकार्ट सेल: सस्ते में मोबाइल खरीदने का आखि‍री मौका, जल्‍दी करें

 

केरल हनीमून पैकज

केरल हनीमून पैकज

आपको बता दें कि आखिर वह टूर पैकेज क्या है और उसमें यात्रियों को क्या फायदा मिलने जा रहा है। कपल्स के लिए आईआरसीटीसी एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है। अच्‍छी बात तो यह है कि इस पैकेज का नाम केरल हनीमून पैकज है। इस बजट फ्रेंडली टूर पैकेज की मदद से आप केरल में अपना हनीमून मनाने के साथ इस राज्य की प्राकृतिक सुंदरता को नजदीक से देख पाएंगे। बजट में आने वाले इस पैकेज के जरिए हनीमून कपल केरल की खूबसूरत वादियों में हनीमून को एंज्वॉय कर सकते हैं। इसके अलावा वहां की प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद उठा सकते हैं।

पैकेज 6 दिन और 5 रात का
 

पैकेज 6 दिन और 5 रात का

आईआरसीटीसी की वेबसाइट से म‍िली जानकारी के मुताबिक यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का है। इस पैकेज की शुरुआत 10 दिसंबर को हैदराबाद से होगी। सबरी एक्सप्रेस (17230) सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से हर मंगलवार को जाएगी। बता दें कि पैकेज के तहत स्लीपर क्लास और थर्ड एसी में यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस पैकेज में कोच्चि, मुन्नार और अलेप्पी में यात्रियों के लिए 1 रात रुकने की व्यवस्था की गई है। अगर आप ट्रिपल शेयरिंग के साथ टूर करने जा रहे हैं तो आपको थर्ड एसी ट्रेन कोच में प्रति व्यक्ति 11,940 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं टूर के दौरान आपको नास्ता मिलेगा। टूर के दौरान यात्री कोच्चि, मुन्नार और ऐलेप्पी की सैर करेंगे। केरल के सभी दर्शनीय स्थल काफी मनमोहक हैं। बैंक एफडी के साथ मिल रहा 50 लाख रुपये तक का फ्री बीमा, जल्द उठाएं फायदा ये भी पढ़ें

पैकेज डिटेल्स

पैकेज डिटेल्स

कंर्फट
सिंगल: INR 24300
डबल शेयरिंग: INR 14460
ट्रिपल शेयरिंग: INR 11940
बच्चा(5-11 साल) बेड के साथ: INR 6840
बच्चा (5-11 years) बिना बेड: INR 6210

स्‍टेंडर्ड
सिंगल: INR 21630
डबल शेयरिंग: INR 11790
ट्रिपल शेयरिंग: INR 9270
बच्चा(5-11 साल) बेड के साथ: INR 4170
बच्चा (5-11 years)बिना बेड: INR 3540

 

केरल में इन जगहों का ले सकते हैं मज़ा

केरल में इन जगहों का ले सकते हैं मज़ा

केरल अपने खूबसूरत बीचों के लिए दुनियाभर में फेमस है। केरल स्थित ऐलेप्पी हाउसबोट्स कपल्स के बीच काफी पॉप्युलर हैं। इस पैकेज टूर में यात्रियों को कोच्चि फोर्ट भी दिखाया जाएगा। इसके अलावा दूसरे दिन मरीन ड्राइव पर वोटिंग का आनंद लेंगे। अगले दिन मुन्नार में मट्टुपेट्टी डैम और इको पॉइंट देख सकेंगे। इसके अलावा एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य देखने के साथ ही वोटिंग का आनंद लेंगे। इस टूर के दौरान आप प्रकृति की सुंदरता को काफी करीब से इंजॉय कर सकते हैं।

मिडिल क्लास के लिए खुशखबरी, घट सकता है इनकम टैक्स ये भी पढ़ेंमिडिल क्लास के लिए खुशखबरी, घट सकता है इनकम टैक्स ये भी पढ़ें

English summary

IRCTC's Kerala Honeymoon Package Travel For Only 15 Thousand

IRCTC brings Kerala tour package for honeymoon couples in just 15 thousand, make booking fast।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X