For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंस्टेंट लोन : 1 लाख रुपये के लिए देना होगा 1.35 फीसदी ब्याज

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने एमआई पे ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए यूजर्स को सिर्फ 5 मिनट में 1 लाख रुपए तक लोन मिल जाएगा।

|

नई दि‍ल्‍ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने एमआई पे ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए यूजर्स को सिर्फ 5 मिनट में 1 लाख रुपए तक लोन मिल जाएगा। बता दें क‍ि जो एक माइक्रो फाइनेंसिंग क्रेडिट कार्ड है। इससे एक लाख तक का लोन 1.35 % प्रतिमाह की सस्ती दर पर लिया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह पहली तरह की क्रेडिट सेवा है, जो इतनी सस्ती दर पर लोन आफर कर रही है। आईआरसीटीसी लाया शानदार हनीमून पैकज, जल्‍द कराएं बुकिंग ये भी पढ़ें

इंस्टेंट लोन : 1 लाख रुपये के लिए देना होगा 1.35 फीसदी ब्याज

1.35% प्रतिमाह ब्याज पर 1 लाख तक लोन
जी हां इस कार्ड के माध्यम से सस्ती दर पर ग्राहकों को लोन उपलब्ध कराया जाएगा। लोन एक माह से 12 माह तक के लिए लिया जा सकता है। इस तरह एक माह से लोन अदा करने पर मात्र 1.35 प्रतिशत की दर पर ब्याज देना होगा। जो 12 माह में 16 % हो जाएगा। समय पर लोन न चुकाने पर अतिरिक्त चार्ज देने होंगे। कंपनी ने लोन के लिए आदित्य बिड़ला, मनी व्यू, अर्ली सैलरी, क्रेडिटविद्या, ज़ेस्ट मनी से पार्टनरशिप की है।

कैसे मिलेगा लोन
लोन के लिए गूगल प्ले स्टोर से एमआई पे ऐप इनस्टॉल करना होगा। इसके बाद केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिसके अंतर्गत अपना आधार कार्ड अपलोड करना होगा। इसके बाद नाम, लिंग, पैन कार्ड , जन्मतिथि के साथ फोटो अपलोड करनी होगी और एक तरह आप लोन लेने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिससे 10 मिनट में एक लाख तक का लोन लिया जा सकेगा। यूजर्स अपनी सुविधा से अनुसार एक से लेकर 12 माह तक लोन ले सकेंगे।

सुरक्षा को लेकर खास ध्यान
बता दें कि कंपनी मई 2018 में भी अपनी इस सर्विस को भारतीय बाजार में उतार चुकी है। यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए एमआई क्रेडिट का पूरा डेटा भारत में ही इनक्रिप्टेड किया जाएगा, जिससे कि सुरक्षा की कोई कमी न रहे। इसके साथ ही खास बात यह है कि इस लोन पर ब्याज की दर ग्राहक के क्रेडिट के हिसाब से भी तय की जाएगी। यानी ग्राहक का जितना ज्यादा क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा उसकी ब्याज की दर उतनी ही कम होगी। इसके साथ ही लोग इस सर्विस के जरिए अपना क्रेडिट स्कोर भी जान पाएंगे।

10 राज्यों से ज्यादा जगह फिलहाल सर्व‍िस उपलब्‍ध
फिलहाल एमआई क्रेडिट सर्विस 10 राज्यों से ज्यादा जगह है और 1,500 पिन कोड कवर करता है। FY 2019 के आखिर तक कंपनी ने कहा है कि 100% पिन कोड कवरेज मिलेगा। शाओमी इंड‍िया हेड और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने सि‍ब‍िल की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि 1.9 करोड़ लोगों की तरफ से लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का लोन लिया गया है। इनमें से ज्यादातर लोग मेडिकल इमरजेंसी, शॉपिंग, वेडिंग और एडुकेशन के लिए लोन लेते हैं।

फ्लिपकार्ट सेल: सस्ते में मोबाइल खरीदने का आज आखि‍री मौका, जल्‍दी करें ये भी पढ़ेंफ्लिपकार्ट सेल: सस्ते में मोबाइल खरीदने का आज आखि‍री मौका, जल्‍दी करें ये भी पढ़ें

Read more about: loan लोन
English summary

Xiaomi Will Now Give You A Personal Loan Of Up To Rs 1 Lakh

Xiaomi Mi Credit has been launched in India, Now you can use it, Through this, you will get a loan of one lakh in 5 minutes।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X