For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक हफ्ते में ही Gold हो गया 200 रुपये सस्ता, जानें आगे क्या होगा

|

नई दिल्ली। गोल्ड (gold) के रेट में आजकल काफी तेजी से बदलाव हो रहा है। जहां पिछले हफ्ते इसके दाम में करीब 600 रुपये प्रति ग्राम की गिरावट आई थी, वहीं इस हफ्ते भी 200 रुपये प्रति ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। 16 मार्च को गोल्ड 33,420 रुपये प्रति दस ग्राम के रेट पर बंद हुआ। हालांकि बीते हफ्ते चांदी (silver) के दाम में करीब 400 रुपये प्रति ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। 16 मार्च को चांदी (silver) 41500 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई। जानकारों का कहना है कि अभी कुछ दिन गोल्ड (gold) के दाम में ऐसा ही चलेगा लेकिन बाद में इनमें तेजी आ सकती है।

एक हफ्ते में ही Gold हो गया 200 रुपये सस्ता

जानें गोल्ड (gold) के रेट में बदलाव
बीते हफ्ते गोल्ड (gold) के रेट में काफी उतार चढ़ाव रहा। इस दौरान जहां गोल्ड (gold) का दाम सबसे कम 15 मार्च को 33360 रुपये प्रति दस ग्राम रहा तो सबसे ज्यादा गोल्ड (gold) का रेट 11 मार्च को 33610 रुपये प्रति दस ग्राम रहा है।

ये हैं गोल्ड (gold) के पूरे हफ्ते के दाम
-16 मार्च को 33,420 रुपये प्रति दस ग्राम।
-15 मार्च को 33,360 रुपये प्रति दस ग्राम।
-14 मार्च को 33,610 रुपये प्रति दस ग्राम।
-13 मार्च को 33,660 रुपये प्रति दस ग्राम।
-12 मार्च को 33,460 रुपये प्रति दस ग्राम।
-11 मार्च को 33,610 रुपये प्रति दस ग्राम।

20 फरवरी के बाद 1865 रुपये सस्ता
पिछले महीने सोने में शानदार तेजी देखने को मिली थी। 20 फरवरी को एमसीएक्स पर जहां सोना 34031 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने ने 34975 का हाई टच किया। हालांकि 20 फरवरी के बाद से सोने में बड़ी गिरावट आ चुकी है। 20 फरवरी से अब तक दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना करीब 1865 रुपये सस्ता हो गया है।

यह भी पढ़ें : डूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियम

चांदी (silver) में नहीं आया बड़ा मूवमेंट
बीते हफ्ते चांदी (silver) के दाम में कोई बड़ा मूवमेंट नहीं आया। चांदी (silver) सोमवार को 41100 रुपये प्रति किलो ग्राम के स्तर पर खुली थी। इसके अगले ही दिन इसका रेट बढ़कर 41500 रुपये प्रति किलो हो गया, जो पूरे हफ्ते बना रहा।

चांदी (silver) के हफ्ते के दौरान रेट
-16 मार्च को 41500 रुपये प्रति किलो।
-15 मार्च को 41500.00 रुपये प्रति किलो।
-14 मार्च को 41500.00 रुपये प्रति किलो।
-13 मार्च को 41500.00 रुपये प्रति किलो।
-12 मार्च को 41500.00 रुपये प्रति किलो।
-11 मार्च को 41100.00 रुपये प्रति किलो।

यह भी पढ़ें : जानें SBI हर सेवा की कितनी वसूलता है फीस

कैरेट के अनुसार सोने (Gold) की शुद्धता
-24 कैरेट मतलब 100% शुद्ध सोना (99.9%)
-22 कैरेट मतलब 91.7% सोना
-18 कैरेट मतलब 75.0% सोना
-14 कैरेट मतलब 58.3% सोना
-12 कैरेट मतलब 50.0% सोना
-10 कैरेट मतलब 41.7% सोना

यह भी पढ़ें : पहली कमाई से करें Car खरीदने की प्लानिंग, 2 लाख रुपये पड़ेगी सस्ती

English summary

Sharp drop in gold rate became gold too cheap Silver rate in hindi

Gold and silver prices were down sharply last week.
Story first published: Sunday, March 17, 2019, 11:43 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X