For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI हर सेवा की वसूलता है फीस, जानें कितनी

|

नई दिल्ली। धीरे धीरे बैंक अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कई सेवाओं पर चार्ज लगाते जा रहे हैं। लेकिन बैंक इन चार्ज की जानकारी देने में उतने तेजी नहीं दिखाते हैं जितना कोई नया प्रोडेक्ट लांच करने के बाद उसके प्रचार में दिखाते हैं। लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (rbi) के चलते लोग अगर चाहें तो घर बैठे हर बैंक सेवाओं के बदले कितनी फीस चार्ज कर रहा है यह जान सकता है। बैंक यह जानकारी अपनी बेवसाइट में डालते हैं। आमतौर पर अब बैंक अपनी ज्यादातर सेवाओं के बदले फीस वसूल रहे हैं। हालांकि यह फीस बैंक के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है। देश में सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (sbi) है, ऐसे में आइये जानते हैं यह अपनी सेवाओं के बदले कितनी फीस वसूलता है।

लगभग हर सेवा की वसूली जाती है फीस
बैंकिंग सेवाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सेवा है कि एटीएम (ATM) और बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस। लेकिन ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है कि इन सेवाओं के नाम पर उन लोगों को कितना पैसा चुकाना पड़ता है। एसबीआई की वेबसाइट www.sbi.co.in पर दी गई जानकारी के अनुसार आइये जानते हैं कि यह फीस कितनी है।

ये है मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाली फीस

ये है मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाली फीस

एसबीआई (SBI) मिनिमम बैलेंस न रखने वाले ग्राहकों से फीस वसूलता है। यह फीस ग्राहक की ब्रांच कहां है इस पर निर्भर होती है। अगर यह ब्रांच मेट्रो शहर में है तो सबसे ज्यादा फीस लगती है, और ग्रामीण क्षेत्र में कम।

जानें एसबीआई (SBI) की फीस

मेट्रो और अर्बन शहरों में लोगों के लिए 3000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है। मिनिमम बैलेंस इससे कम होने पर लोगों को शुल्क देना होता है। ऐसे शहरों के लोगों को जो फीस देनी पड़ती है वह है
-अमाउंट मिनिमम बैलेंस से 50 फीसदी तक कम है तो: 10 रुपये+GST
-अमाउंट मिनिमम बैलेंस से 50-75 फीसदी तक कम है तो : 12 रुपये+GST
-अमाउंट मिनिमम बैलेंस 75 फीसदी से ज्यादा कम है तो : 15 रुपये+GST

सेमी अर्बन शहरों में मिनिमम बैलेंस 2000 रुपये है। ऐसा न होने पर ये है लगने वाली फीस।
-अमाउंट मिनिमम बैलेंस से 50 फीसदी तक कम है तो: 7.5 रुपये+GST
-अमाउंट मिनिमम बैलेंस से 50-75 फीसदी तक कम है तो : 10 रुपये+GST
-अमाउंट मिनिमम बैलेंस 75 फीसदी से ज्यादा कम है तो : 12 रुपये+GST

वहीं रूरल एरिया की शाखाओं में मिनिमम बैलेंस 1000 रुपये तय किया गया है। ऐसा न होने पर वसूला जाने वाला चार्ज

-अमाउंट मिनिमम बैलेंस से 50 फीसदी तक कम है तो: 5 रुपये+GST
-अमाउंट मिनिमम बैलेंस से 50-75 फीसदी तक कम है तो : 7.5 रुपये+GST
-अमाउंट मिनिमम बैलेंस 75 फीसदी से ज्यादा कम है तो : 10 रुपये+GST

LIC HF दे रहा FD पर SBI से ज्यादा ब्याज, ऐसे उठाएं फायदाLIC HF दे रहा FD पर SBI से ज्यादा ब्याज, ऐसे उठाएं फायदा

अब जानें एटीएम (ATM) की फीस

अब जानें एटीएम (ATM) की फीस

बैंक की सबसे ज्यादा जरूरी और इस्तेमाल की जाने वाली सेवा एटीएम (ATM) है। लेकिन बैंक इसकी भी अच्छी खासी फीस वसूलता है।

ये है एटीएम (ATM) इश्यू कराने की फीस

-क्लासिक/ग्लोबल कार्ड पर: कोई शुल्क नहीं
-गोल्ड डेबिट कार्ड पर : 100 रुपये (टैक्स समेत)
-प्लेटिनम डेबिट कार्ड : 306 रुपये (टैक्स समेत)

एटीएम (ATM) इस्तेमाल करने की फीस

-अगर एसबीआई (sbi) का एटीएम (ATM) इस्तेमाल करते हैं तो इस पर कोई शुल्क नहीं होता, लेकिन अगर दूसरे एटीएम (ATM) से पैसा निकाला या अन्य किसी तरह का ट्रांजेक्शन किया तो फीस चुकाना पड़ती है।

-दूसरे बैंक एटीएम (ATM) का 5 बार इस्तेमाल तक इस्तेमाल फ्री है।
-5 बार से ज्यादा हर ट्रांजैक्शन पर देना होता है 17 रुपये रुपये का शुल्क।
-5 से ज्यादा हर नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर देना होता है 6 रुपये का शुल्क।

एटीएम (ATM) बदलवाने की फीस
-एटीएम (ATM) रिप्लेस करने पर चार्ज के रूप में बैंक 204 रुपये वसूलता है।
-PIN रीजेनरेट करने पर बैंक चार्ज के रूप में 51 रुपये की वसूली करता है।

एटीएम (ATM) मेंटिनेंस चार्ज यानी सालाना चार्ज
-क्लासिक डेबिट कार्ड बैंक 100 रुपये के अलावा टैक्स लगाता है।
-सिल्वर/गोल्ड/ग्लोबल डेबिट कार्ड के लिए बैंक 150 रुपये और टैक्स लेता है।
-प्लैटिनम डेबिट कार्ड के लिए बैंक 200 रुपये और टैक्स लेता है।

Bank जीरो बैलेंस में भी खोलते हैं बच्चों के नाम अकाउंट, जानें फीचर्सBank जीरो बैलेंस में भी खोलते हैं बच्चों के नाम अकाउंट, जानें फीचर्स

ऑनलाइन मनी ट्रांसफर पर लगता है पैसा

ऑनलाइन मनी ट्रांसफर पर लगता है पैसा

एसबीआई (SBI) ऑनलाइन IMPS से मनी ट्रांसफर के लिए फीस वसूलता है। IMPS के जरिए साल के 365 दिन 24 घंटे पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

-1000 रुपये तक के ट्रांसफर पर कोई शुल्क नहीं है।
-1001 से 10 हजार रुपये तक के मनी ट्रांसफर पर 1 रुपया चार्ज और GST देना होता है।
-10001 से 1 लाख तक पर तक के मनी ट्रांसफर पर 2 रुपया फीस और GST लगता है।
-100001 से 2 लाख रुपये तक ऑनलाइन भेजने पर 3 रुपया फीस और GST देना होता है।

PNB ने शुरू की ज्यादा ब्याज वाली FD, जानें क्या है 111-222-333 प्लानPNB ने शुरू की ज्यादा ब्याज वाली FD, जानें क्या है 111-222-333 प्लान

English summary

SBI news know how much SBI imposes charge on banking services SBI in hindi

Know How much charge imposes SBI for as ATM fees and Minimum Balance amount.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X