For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, ईएसआईसी में आम लोग सस्‍ते में करायेगें इलाज

आम लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत के बाद एक और बड़ी पहल की है।

|

आम लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत के बाद एक और बड़ी पहल की है। इसके तहत अब आम आदमी भी सिर्फ 10 रुपए में इम्पलाई स्टेट इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन यानी ईएसआईसी के अस्पतालों में इलाज करा सकेगा।

बता दें कि श्रम मंत्रालय ने राज्य कर्मचारी बीमा निगम ईएसआईसी के अस्पतालों को आम लोगों के लिए भी खोलने का एलान किया है। अब इन अस्पतालों में उन लोगों को भी सस्ता इलाज मिल सकेगा, जो ईएसआई के दायरे में नहीं आते।

ईएसआईसी की 5 दिसंबर को हुई 176वीं बैठक

ईएसआईसी की 5 दिसंबर को हुई 176वीं बैठक

हांलाकि श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में ईएसआईसी की 5 दिसंबर को हुई 176वीं बैठक में यह निर्णय किया गया। बयान के अनुसार इस निर्णय से आम लोगों को सस्ती दर पर चिकित्सा सेवा लेने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही इससे ईएसआईसी अस्पताल संसाधनों का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा।

किसानों की आय 2020 तक दोगुनी करने का लक्ष्‍य ये भी पढ़ें

मात्र 10 रुपये में डॉक्‍टर को द‍िखा सकेंगे

मात्र 10 रुपये में डॉक्‍टर को द‍िखा सकेंगे

इसके लिए लोगों को बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में परामर्श के लिए 10 रुपये और अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवा पैकेज दर का 25 प्रतिशत बतौर शुल्क देना होगा। साथ ही ईएसआईसी पायलट प्रोग्राम के आधार पर शुरुआती एक साल के लिए वास्तविक दर पर औषधि भी उपलब्ध कराएगा।

मोदी सरकार ने द‍िया बड़ा तोहफा, एनपीएस में देगी अब 14% योगदान ये भी पढ़ें

आईएसआईसी देशभर में 150 से ज्‍यादा अस्‍पताल

आईएसआईसी देशभर में 150 से ज्‍यादा अस्‍पताल

बता दें कि ईएसआईसी देश भर में 150 से अधिक अस्पताल और करीब 17,000 बिस्तर हैं। बयान के अनुसार ईएसआईसी के कुछ अस्पतालों में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों में अनुबंध आधार पर पूर्णकालिक कर्मचारी नियुक्त करने को भी मंजूरी दी गई।

 

5200 से ज्यादा लोंगों की होगी न‍ियुक्‍त‍ि

5200 से ज्यादा लोंगों की होगी न‍ियुक्‍त‍ि

इस बात की जानकारी दें कि मंत्रालय ने बताया कि ईएसआईसी में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, बीमा चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-दो, जूनियर इंजीनियर, शिक्षक, पैरामेडिकल व नर्सिंग कैडर, यूडीसी (अपर डिवीजन क्लर्क) और स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर कुल 5,200 लोगों को भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है।

 

 

English summary

Modi Government New Plan Esic Hospitals To Open Up For General Public

Employees State Insurance Corporation ESIC hospitals will be able to treat themselves in a cheap।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X