For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना में खाता कैसे खोला जाता है?

By Pratima
|

टैक्‍स कटौती से बचने के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना या एससीएसएस वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पसंदीदा निवेश योजना है। यह सरकार द्वारा प्रदान की गई एक योजना है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिक की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप है। आप पोस्ट ऑफिस में या किसी मान्यताप्राप्त पीएसयू बैंकों और निजी बैंकों के साथ वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खोल सकते हैं।

 

SCSS खाता कैसे खोलें?

SCSS खाता कैसे खोलें?

एक वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाते को खोलने के लिए जमाकर्ता को किसी भी डिपॉजिट ऑफिस में जाकर फॉर्म ए में आवेदन करना होगा। इसके बाद आपको खाता खोलने के लिए फॉर्म ए भरना होगा। इसके साथ ही उस व्‍यक्ति को उम्र का प्रमाण भी प्रदान करना पड़ता है और कम से कम हजार रुपए की राशि जमा करनी पड़ती है। यदि जमा राशि एक लाख से कम है, तो इसे नकद में स्वीकार किया जाता है। यदि यह 1 लाख रुपये से अधिक है तो उसे या तो चेक या डीडी के रुप में देना होता है।

महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज
 

महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज

SCSS खाता खोलने के लिए आपको 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ की जरुरत पड़ेगी। उम्र प्रमाण पत्र के लिए पासपोर्ट, सीनियर सिटीजन कार्ड और ग्राम पंचायत/जिला पंचायत/एमसी के द्वारा प्रमाणित बर्थ सर्टिफिकेट की जरुरत होगी। साथ ही वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आपको जमा करना पड़ सकता है। इसके अलावा एड्रेस और पहचान पत्र भी आवश्‍यक होगा। आवेदनकर्ता को केवाइसी अपडेट के लिए ये सारे डाक्‍यूमेंट अपने साथ रखने होंगे। क्‍या आप पोस्‍ट ऑफिस की बचत योजनाओं के बारे में जानते हैं?

निवेश राशि

निवेश राशि

सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम में पैसे निवेश करने की एक सीमा होती है। जिसमें कि मिनिमम राशि 1000 रुपए हो सकती है और मैक्सिम 15 लाख रुपए। एक आदमी 1 से अधिक खाते खुलवा सकता है जिसमें से एक खाता तो स्‍वयं का होगा तो वहीं दूसरा ज्‍वाइंट खाता पति/पत्‍नी का हो सकता है। आप एक से अधिक खाता तब स्‍वयं के खाते और ज्‍वाइंट खाते को मिलाकर जब तक राशि 15 लाख तक नहीं हो जाती तब तक आप कोई अन्‍य खाता इस योजना के अंतर्गत नहीं खुलवा सकते हैं। निवेश के लिए बेहतर है NSC बचत योजना

कार्यकाल

कार्यकाल

वरिष्‍ठ नागरिक बचत खाते का कार्यकाल स्‍वयं से नहीं बढ़ाया जाएगा। लेकिन 5 साल की परिपक्‍वता के बाद आप 3 साल की अवधि के लिए इसे बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको परिपक्‍वता की तारीख से एक वर्ष के भीतर फॉर्म बी जमा करना होगा। ऐसे विस्तारित खाते बिना किसी दंड के एक वर्ष के विस्तार के बाद बंद किए जा सकते हैं। 6 वें वर्ष के पूरा होने के बाद, किसी भी दंड के बिना राशि वापस ले सकते हैं। पोस्‍ट ऑफिस में रीकरिंग डिपॉजिट (RD) कैसे खोलें?

English summary

How To Open Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) Account In Hindi?

Here you will know the process to open senior citizen saving scheme account.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X