For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Realme : मुफ्त में बदलेगी मोबाइल की टूटी स्क्रीन, जानिये कैसे

|

नयी दिल्ली। अब आपको अपने मोबाइल की टूटी स्क्रीम को मुफ्त में बदलवाने का मौका मिल सकता है। स्मार्टफोन निर्माता Realme के डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म PaySa ने बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ समझौता किया है। समझौते के तहत रियलमी फोन इस्तेमाल करने वालों को ऑल-रिस्क इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत एनरोल किया जायेगा, जिससे आपको स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलेगा। ये एक खास बीमा पॉलिसी है, जिसे ग्रुप पॉलिसी के रूप में शुरू किया जायेगा। आप इसे रियलमी पेसा ऐप के जरिये खरीद सकेंगे। बीमा पॉलिसी खरीदने का प्रोसेस पूरी तरह डिजिटल होगा और इसमें किसी भी किस्म की कागजी कार्यवाही नहीं होगी। बता दें कि यह बीमा पॉलिसी आप 18 महीने या इससे कम समय के पुराने फोन के लिए सिर्फ 5 मिनट में ले सकेंगे। इस पॉलिसी में आपको 1 साल में 1 या 2 बार स्क्रीन टूटने का कवर मिलेगा।

कैसे तय होगा बीमा का प्रीमियम

कैसे तय होगा बीमा का प्रीमियम

योजना के तहत पॉलिसी का प्रीमियम आपके मोबाइल के मॉडल और मोबाइल कितना पुराना है इसके लिहाज से तय किया जायेगा। वैसे शुरुआती प्रीमियम की राशि 250 रुपये से होगी। रियल इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने एक बयान में कहा है कि हम हमेशा अपने 1.2 ग्राहकों को बेस्ट सॉल्यूशन देने का लक्ष्य रखते हैं और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड एक बेहतर विकल्प है। वहीं आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के कार्यकारी निदेशक संजीव मंत्री के मुताबिक भारत में सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन ब्रांड के साथ समझौता उनके सभी भारतीयों को बीमा कवर देने के उद्देश्य का हिस्सा है।

रियलमी का उद्देश्य
 

रियलमी का उद्देश्य

रियलमी का उद्देश्य अगले 2-3 सालों में 10 लाख भारतीयों के मोबाइल का बीमा करना है। रियलमी का डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है, जिसमें बड़े और मध्यम शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी सस्ते डिजिटल इंश्योरेंस को अधिक से अधिक तक लोगों तक पहुँचाया जा सके। इसीलिए रियलमी पेसा की आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ की गयी भागीदारी को महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसके तहत भारत में अधिक से अधिक लोगों को बीमा पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा।

दिसंबर 2019 में हुई रियलमी पेसा की शुरुआत

दिसंबर 2019 में हुई रियलमी पेसा की शुरुआत

रियलमी ने रियलमी पेसा को दिसंबर 2019 में ऐप-आधारित प्लेटफ़ॉर्म के रूप में लॉन्च किया था। इसे रियलमी ने चार व्यवसायों के साथ शुरू किया था, जिनमें उधार, बचत, भुगतान, और सुरक्षा शामिल है। हाल ही में लॉन्च किए गए स्क्रीन प्रोटेक्शन बीमा के अलावा रियलमी की योजना पेसा प्लेटफॉर्म के तहत म्यूचुअल फंड और क्रेडिट रिपोर्ट्स देने की भी है।


यह भी पढ़ें - 8000 रुपये से कम के बेस्ट 8 स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स

 

English summary

Realme broken screen of Mobile will change for free know how

The process of purchasing an insurance policy will be completely digital and there will be no paperwork in it. Explain that you will be able to take this insurance policy for an old phone of 18 months or less in just 5 minutes.
Story first published: Saturday, February 22, 2020, 16:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X