For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

म्यूचुअल फंड में 100 रुपये से शुरू करें निवेश, ये है तरीका

|

नयी दिल्ली। सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लानिंग या एसआईपी म्यूचुअल फंड यूनिट में अनुशासित और नियमित निवेश करने का शानदार और आसान तरीका है। एसआईपी आपके अलग-अलग फाइनेंशियल लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक बड़ा फंड बनाने में एक लंबा रास्ता तय कर सकती है। म्यूचुअल फंड में निवेश का यह रास्ता निवेशकों के लिए अधिक किफायती हो जाता है, क्योंकि एसआईपी के जरिये इसमें बहुत बड़ी रकम निवेश नहीं करनी होती। बल्कि एसआईपी के जरिये सस्ते से सस्ते प्लान 100 रुपये के हैं। यानी आप कम के कम सिर्फ 100 रुपये हर महीने एसआईपी के जरिये निवेश कर सकते हैं। अब तो कई कंपनियों ने न्यूनतम 100 रुपये की एसआईपी शुरू कर दी है। बाजार जानकार भी इसे सुरक्षा के लिए सही मानते हैं, क्योंकि शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच सिप से निवेश का फायदा मिलता है। आइये जानते हैं ऐसे ही 5 बेस्ट एसआईपी ऑप्शन के बारे में।

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड - ग्रोथ

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड - ग्रोथ

इस फंड में आप कम से कम 100 रुपये की एसआईपी कर सकते हैं। इसका कैटेगरी औसत रिटर्न 17.71 फीसदी रहा है, जबकि इसका एक साल का रिटर्न 22.08 फीसदी रहा है। क्रिसिल से निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड - ग्रोथ को 4-स्टार रेटिंग मिली हुई है, जबकि इसका 5 साल का रिटर्न वार्षिक रिटर्न 10.51 फीसदी रहा है। इस फंड के पोर्टफोलियो में एसआरएफ, सिटी यूनियन बैंक, वरुण बेवरेजेज, भारत फोर्ज, टाटा पावर और टाटा ग्लोबल बेवरेजेस जैसे दमदार शेयर हैं।

यूटीआई मास्टर्सहेयर यूनिट स्कीम - ग्रोथ
यूटीआई मास्टर्सहेयर यूनिट स्कीम में भी कम से कम 100 रुपये की एसआईपी की जा सकती है। इस स्कीम का 1 साल का वार्षिक रिटर्न 17.81 फीसदी, 3 साल का 9.7 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 10.05 फीसदी रहा है। इस फंड के पोर्टफोलियो में काफी मजबूत शेयर हैं, जिनमें आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एक्सिस बैंक और लार्सन ऐंड टुब्रो शामिल हैं। इस फंड में कम से कम निवेश राशि भी 100 रुपये ही है।

आईडीएफसी कोर इक्विटी फंड - ग्रोथ
 

आईडीएफसी कोर इक्विटी फंड - ग्रोथ

आईडीएफसी कोर इक्विटी फंड - ग्रोथ में शुरुआत में कम से कम 5000 रुपये के बाद आप 100 रुपये की एसआईपी कर सकते हैं। इस फंड को लार्ज और मिड कैप फंड स्पेस में रखा गया है। इस फंड का 1 साल का वार्षिक रिटर्न 16.35 फीसदी, 3 साल का 6.05 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 9.04 फीसदी रहा है। इस फंड के पोर्टफोलियो में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, रिलायंस, लार्सन ऐंड टुब्रो, इंडियन होटल्स और एमआरएफ शामिल हैं।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल यूएस ब्लूचिप इक्विटी फंड
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल यूएस ब्लूचिप इक्विटी फंड में शुरू में 5000 रु के बाद 100 रुपये की एसआईपी की जा सकती है। इस फंड का एक साल रिटर्न 31.24 फीसदी, 3 साल का 20.17 फीसदी और 5 साल का 17.04 फीसदी रिटर्न रहा है। पिछले कुछ वर्षों में फंड ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और सबसे खास बात यह है कि ये फंड मुख्य रूप से विदेशी कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है। याद रखें इस अंतर्राष्ट्रीय इक्विटी फंड में आपकी निवेश अवधि न्यूनतम 5 वर्ष होनी चाहिए।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड - ग्रोथ

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड - ग्रोथ

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड - ग्रोथ का एक साल का रिटर्न 11.5 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 7.46 फीसदी रहा है। अगर आपने इस फंड में 5 साल के लिए 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो यह रकम 1.49 लाख रुपये हो जाती। फंड के प्रमुख शेयरों में से कुछ एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, डाबर, गोदरेज कंज्यूमर, पिडिलाइट और एवेन्यू सुपरमार्ट्स हैं।

 

यह भी पढ़ें- SIP : टॉप 5 स्कीम, केवल 500 रु महीने से निवेश संभव

English summary

Start investing in mutual funds with 100 rupees this is the way

Many companies have started a minimum SIP of Rs 100. Market experts also consider it right for security, because SIP provides the benefit of investment amidst fluctuations in the stock market.
Story first published: Saturday, February 15, 2020, 12:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X