For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Silver ने तोड़ा 74000 रुपये का स्तर, जानें कब टूटेगा रिकॉर्ड

|

नई दिल्ली। गोल्ड की देखादेखी चांदी भी तेजी काा रुख बनाए हुए है। आज चांदी के रेट में काफी तेजी दर्ज की गई। चांदी में तेजी का मुख्य कारण अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और सोने का रेट बढ़ना है। जैसे जैसे सोना लगातार शिखर चढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे चांदी भी चमकती जा रही है। देश के वायदा बाजार में चांदी गुरुवार को 74000 रुपये प्रति किलो के स्तर के पार चली गई है। जानकारों का कहना है कि यह जल्द ही अपने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ देगी। इस हफ्ते में चांदी करीब 1000 रुपये प्रति किलो तक महंगी हो गई है। चांदी का सबसे सक्रिय वायदा अनुबंध बीते सप्ताह 31 जुलाई को 64,984 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था, जबकि गुरुवार को 74768 रुपये प्रति किलो तक उछला।

 

एमसीएक्स में बढा 2750 रुपये रेट

एमसीएक्स में बढा 2750 रुपये रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में गुरुवार को दोहपर में पिछले सत्र से 2750 रुपये यानी 3.83 फीसदी की तेजी के साथ 74,643 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान चांदी का भाव 74,768 रुपये प्रति किलो तक उछला। जोकि 9 साल का सबसे उंचा स्तर है। बता दें कि 25 अप्रैल, 2011 को एमसीएक्स पर चांदी का भाव 76,600 रुपये प्रति किलो तक चला गया थाए जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। वहीं एमसीएक्स पर सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में 442 रुपये यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 55540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 55,580 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

अंतराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रहा रेट
 

अंतराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रहा रेट

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 15.40 डॉलर यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 2052.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 2,052.70 डॉलर प्रति औंस तक उछला। पिछले सत्र में सोने का वायदा भाव कॉमेक्स पर 2057.50 डॉलर प्रति औंस तक उछला था जोकि अब तक रिकॉर्ड स्तर है। वैश्विक बाजार में हाजिर में सोने का भाव 2050.02 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था। कॉमेक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 2.84 फीसदी की तेजी के साथ 27.655 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले चांदी का भाव कॉमेक्स पर 27.723 डॉलर प्रति औंस तक उछला। कॉमेक्स पर चांदी का भाव अप्रैल 2011 में रिकॉर्ड 49.83 डॉलर प्रति औंस तक उछला था।

ये है विदेशी मुद्रा का हाल

ये है विदेशी मुद्रा का हाल

दुनिया की छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 92.70 पर बना हुआ था। डॉलर इंडेक्स 18 मई को 100.43 तक चढ़ा था, लेकिन उसके बाद से लगातार डॉलर में कमजोरी बनी हुई है।

चांदी खरीदने में इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसानचांदी खरीदने में इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान

यह भी पढ़ें : Gold : अचानक रेट बढ़ने की ये हैं 10 बड़ी वजहें

English summary

Silver rate crosses Rs 74000 per kg in futures trading in India

Silver rate in India has increased to Rs 1000 per gram in the current week. The highest rate of silver is Rs 75000 kg.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X