For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office : खाताधारक ध्यान दें बदल गए ये 5 न‍ियम, जान लें वरना होगा नुकसान

पोस्‍ट ऑफिस यानी डाक घर की बचत योजनाओं को सुरक्षित व अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर माना जाता है। पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है।

|

नई द‍िल्‍ली: पोस्‍ट ऑफिस यानी डाक घर की बचत योजनाओं को सुरक्षित व अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर माना जाता है। पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। प्राइवेट बैंक की ही तरह पोस्ट ऑफिस बैंक में खाता खुलवाने पर ग्राहकों को कई सहुलियतें मिलती हैं। पोस्ट ऑफिस बैंक में खाता बड़ी आसानी से खोला जा सकता है। Post Office: जल्‍द ही खोलें Saving Account, मिलेगा अच्‍छा रिटर्न

 
Post Office : खाताधारक ध्यान दें बदल गए ये 5 न‍ियम

जीडीएस ब्रांच में निकासी की बढ़ाई गई सीमा
अगर आपका खाता पोस्‍ट ऑफ‍िस में तो आपके ल‍िए जरूरी खबर है। बता दें 1 अप्रैल 2021 से पोस्ट ऑफिस ग्राहकों के लिए कुछ नए नियम लागू हो रहे हैं। अब नए नियमों के अनुसार, जमा और निकासी नियम अलग-अलग डाकघर के खातों पर लागू होंगे और यह राशि पोस्ट ऑफिस खाते की प्रकृति के अनुसार अलग-अलग होगी। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ग्राहकों के लिए नया नियम पोस्ट ऑफिस जीडीएस ब्रांच में निकासी की सीमा बढ़ाएगी।

 एक दिन में 20,000 रुपये निकाल सकेंगे

एक दिन में 20,000 रुपये निकाल सकेंगे

अब प्रति व्यक्ति निकासी की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ा दी गई है। बता दें कि ऐसे समय में जब कई बैंकों ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दर में कटौती कर रहे हैं, डाकघर की बचत खाते की ब्याज दर 4 प्रतिशत प्रति वर्ष है। ग्रामीण डाक सेवा की ब्रांच में अब खाताधारक एक दिन में 20,000 रुपये निकाल सकते हैं, पहले ये लिमिट 5,000 रुपये थी। इस कदम का उद्देश्य समय के साथ डाकघर की जमा राशि बढ़ाना है।

पीपीएफ, केवीपी, एनएससी के लिए नियम बदले
 

पीपीएफ, केवीपी, एनएससी के लिए नियम बदले

इसके अलावा कोई भी ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम) एक दिन में एक खाते में 50,000 रुपये से ज्यादा कैश जमा लेन-देन को स्वीकार नहीं करेगा। यानी कि एक दिन में एक खाते में 50,000 रुपये से ज्यादा का कैश लेन-देन नहीं किया जा सकता है। नए नियमों के मुताबिक बचत खाते के अलावा अब सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), मासिक आय योजना (एमआईएस), किसान विकास पत्र (केवीपी), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) योजनाओं में जमा चेक के जरिए स्वीकार या विदड्रॉल फार्म के जरिए किया जाएगा। पोस्ट ऑफिस के नए नियम कहते हैं कि किसी भी कोर बैंकिंग सक्षम पोस्ट ऑफिस में प्रस्तुत किए जाने पर किसी भी सीबीएस पोस्ट ऑफिस के सभी PosB चेक को एट पार चेक के रूप में माना जाएगा और इन्हें क्लियरिंग के लिए नहीं भेजा जाएगा।

 मिनिमम बैलेंस जरूरी, जान लें क्‍या है नि‍यम

मिनिमम बैलेंस जरूरी, जान लें क्‍या है नि‍यम

एक ही दिन में, एक खाते में 50,000 रुपये से अधिक का कोई भी नकद लेनदेन अन्य एसओएल पर अधिकृत नहीं है। पोस्ट ऑफिस में खोले गए बचत खाते के लिए मिनिमम बैलेंस 500 रुपये रखना जरूरी है। अगर आपके खाते में 500 रुपये से कम रुपये हुए तो खाता रख-रखाव फीस के रूप में 100 रुपये काट लिए जाएंगे।

 पोस्ट ऑफिस की योजनाएं

पोस्ट ऑफिस की योजनाएं

- डाकघर बचत खाता
- 5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता
- डाकघर सावधि जमा खाता
- डाकघर मासिक आय योजना खाता
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
- 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता
- सुकन्या समृद्धि खाता
- राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
- किसान विकास पत्र

पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर ब्याज

पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर ब्याज

योजना ब्याज (प्रतिशत/वार्षिक)
डाकघर बचत खाता 4.0
1 वर्षीय टीडी खाता 5.5
2 वर्षीय टीडी खाता 5.5
5 वर्षीय टीडी खाता 6.7
5-वर्षीय आरडी 5.8
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 7.4
पीपीएफ 7.1
किसान विकास पत्र 6.9
सुकन्या समृद्धि खाता 7.6

English summary

Post Office New Rules For Account Holders you should know

Withdrawal rules in post office savings accounts, now you can withdraw Rs 20,000 in a day.
Story first published: Friday, March 12, 2021, 18:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X