For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office : जल्‍द ही खोलें Saving Account, मिलेगा जबरदस्‍त रिटर्न

न‍िवेश करने की सोच रहे हैं ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है। पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित स्कीम्स में पैसा निवेश कर सकते हैं। पोस्‍ट ऑफिस यानी डाक घर की बचत योजनाओं को सुरक्षित व अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर माना जाता है।

|

नई द‍िल्‍ली: न‍िवेश करने की सोच रहे हैं ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है। पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित स्कीम्स में पैसा निवेश कर सकते हैं। पोस्‍ट ऑफिस यानी डाक घर की बचत योजनाओं को सुरक्षित व अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर माना जाता है। डिजिटल इंडिया के दौर में देखा जाए तो पोस्‍ट ऑफ‍िस लगातार अपडेट हो रहे हैं। अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) मोबाइल ऐप लॉन्च की गई है जिससे निवेशक बिना पोस्ट ऑफिस जाए ही डाकघर की योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। डाकघर की सेविंग स्कीम में अच्छा रिटर्न तो मिलता ही है साथ ही आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित भी रहता है।

Post Office : ऐसे खोलें Saving Account, मिलेगा अच्‍छा रिटर्न

Post Office FD या SBI FD : चेक करें कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्नPost Office FD या SBI FD : चेक करें कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न

 मासिक आय योजना में होती अच्‍छी कमाई

मासिक आय योजना में होती अच्‍छी कमाई

डाकघर की मासिक आय योजना में काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। ऐसे समझे अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में ज्‍वाइंट अकाउंट खुलवाया और उसमें 9 लाख रुपये एक साथ जमा कर दिए तो आपको हर महीने 4950 रुपये की कमाई हो सकती है। मूलधन पर सालाना ब्याज 6.6 फीसदी की दर से 59,400 रुपए होता है। इस लिहाज से आपके ब्याज की मासिक रकम 4,950 रुपए बनती है, जिसे आप हर महीने ले सकते है। जो रकम आपको हर महीने मिलेगी वो केवल ब्याज की राशि होगी और आपका मूलधन वैसे का वैसा ही रहेगा। जिसे आप मैच्योरिटी होने पर निकाल सकते हैं। 4,950 रुपए का मासिक ब्याज आपको 5 साल की मैच्योरिटी के हिसाब से मिलता रहेगा।

 1000 रुपए से खुलवा सकते है खाता

1000 रुपए से खुलवा सकते है खाता

इसके बाद भी अगर आप चाहें तो अपनी मैच्योरिटी को आगे भी बढ़ा सकते है। इस स्कीम के तहत आप महज 1000 रुपए से खाता खुलवा सकते है। अगर आप सिंगल अकाउंट खुलवाते है तो अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं वहीं अगर आप ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते है। मालूम होगा कि पोस्‍ट ऑफ‍िस में कोई भी शख्स जो 18 साल से उपर है वह खाता खुलवा सकते है। एक खाते पर एक साथ केवल 3 नाम शामिल हो सकते हैं। वहीं 10 साल से उपर के बच्चे के नाम पर भी खुल सकता है। जबक‍ि 10 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए अभिभावक अपने नाम पर खुलवा सकते हैं।

 ऑनलाइन अकाउंट ऐसे खोलें

ऑनलाइन अकाउंट ऐसे खोलें

  • सबसे पहले मोबाइल फोन में आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करें। आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप को ओपन कर ओपेन अकाउंट पर क्लिक करें।
  • अपना पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा, उसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
  • इसके बाद अपनी मां का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और नॉमिनी की जानकारी दें, पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • इस तरह करने से थोड़ी ही देर में डाकघर में आपका खाता खुल जाएगा।
  • डिजिटल सेविंग अकाउंट केवल एक साल के लिए वैध होता है।
  • एक साल के अंदर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पूरा करें जिसके बाद नियमित बचत खाता खुल जाएगा।
 पोस्‍ट ऑफिस में की टॉप 9 सेविंग स्‍कीम ब्याज दरें

पोस्‍ट ऑफिस में की टॉप 9 सेविंग स्‍कीम ब्याज दरें

सुकन्‍या समृद्धि योजना (एसएसवाई) 7.6%
सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम (एससीएसएस) 7.4%
नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (एनएससी) 6.8%
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) 7.1%
किसान विकास पत्र (केवीपी) 6.9%
पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम (पीओएमआईएस) 6.6%
पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्‍स अकाउंट 4%
पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट 6.7%
पोस्‍ट ऑफ‍िस रेकरिंग डिपॉजिट 5.8%

English summary

Post Office Saving Scheme Is Getting Good Returns Know How To Open Account

The monthly income scheme of the post office offers very good returns. Know how you can open an account while sitting at home.
Story first published: Monday, March 8, 2021, 18:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X