For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पर्सनल लोन : लेने के पहले इन 10 बातों का रखें ध्यान, फायदे में रहेंगे

|

नयी दिल्ली। जीवन में हमें कदम-कदम पर पैसों की जरूरत पड़ती रहती है। यह भी एक सच्चाई है कि अकसर हमारे खर्चे आमदनी से ज्यादा हो जाते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप करेंगे? एक बचत खाते में अपनी सेविंग्स करना बढ़िया आइडिया है। मगर कुछ लोग जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन का रुख कर सकते हैं। ध्यान रहे कि सारे लोन एक जैसे नहीं होते, बल्कि कई तरह के फैक्टर विभिन्न लोन को एक-दूसरे से अलग बनाते हैं। कोई भी लोन लेने से पहले आप खुद कुछ बातों पर ध्यान देंगे, जिनमें सबसे अधिक जरूरी है ब्याज दर। इसके अलावा लोन चुकाने की अवधि, आपकी जेब पर पड़ने वाला ईएमआई का बोझ और लोन की जरूरत पर भी आप जरूर ध्यान देंगे। मगर पर्सनल लोन के मामले में कुछ और भी जरूरी चीजें हैं, जिन पर आपको ध्यान जरूर देना चाहिए। आइये जानते हैं पर्सनल लोन से पहले क्या-क्या हैं ध्यान देने योग्य बातें।

करीबियों और अनऑफिशियल लेन्डर से कर्ज न लें

करीबियों और अनऑफिशियल लेन्डर से कर्ज न लें

परिवार और दोस्तों से कर्ज लेने पर कुछ चीजें फाइनेंशियल मामलों के मुकाबले ज्यादा दिक्कतें पैदा कर सकती हैं। आपका इरादा कर्ज लौटाने के लिए अटल ही क्यों न हो, उसमें समस्याएँ आ सकती हैं। ऐसे में पैसे के लेन-देन के चलते आपका अपने परिवार या किसी अच्छे दोस्त के साथ रिश्ते पर असर पड़ सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए व्यक्तिगत मामलों से परिवार और दोस्तों को दूर रखें। वहीं एक अनौपचारिक कर्जदाता के नियमों के दायरे में न होने के चलते नियमन और जवाबदेही नहीं होती। यह अपनी मर्जी से लोन रेट बढ़ा सकते हैं। इनसे बचना बेहतर है।

परिवर्तनीय ब्याज दर से बचें

परिवर्तनीय ब्याज दर से बचें

अधिकतर लोन पर ब्याज दर तय होती है। इसलिए लोन लेते समय यह देख लें कि ब्याज दर निश्चित हो। वर्ना कर्जदाता आपसे कभी भी अधिक ब्याज दर वसूलना शुरू कर सकता है। साथ ही ज्यादा उत्पत्ति शुल्क, लोन प्रोसेसिंग की लागत, से बचने के लिए ऋण कागजात को ध्यान से पढ़ें। क्योंकि कुछ कर्जदाता लोन पर अधिक उत्पत्ति शुल्क वसूल सकते हैं। कुछ बैंक ईजी लोन मुहैया करते हैं। मगर इस तरह के लोन पर ब्याज दर अधिक हो सकती है। ऐसे में लोन लेने से पहले जाँच पड़ताल और उचित ब्याज दर वाला कर्जदाता ढूँढने लिए समय लगाना अक्लमंदी होगी।

अपने क्रेडिट स्कोर पर रखें नजर

अपने क्रेडिट स्कोर पर रखें नजर

उधारदाताओं द्वारा पेश की जाने वाली चालबाजियों और प्रचार से बचने के साथ ही आपके लिए अपने क्रेडिट स्कोर पर नजर रखना जरूरी है। इससे आपके लिए बेहतर लेन्डर से लोन लेना आसान हो जायेगा। जहाँ से आपको बेहतर रेट पर लोन मिल सकता है। ध्यान दें कि क्या आपको समय से पहले लोन चुकाने पर पेनल्टी देनी होगी? क्योंकि अगर आप जल्दी लोन लौटायें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। मगर यह देख लें कि ऐसा करने के लिए आपको अधिक पैसे तो खर्च नहीं करने होंगे। साथ ही कोशिश करें कि आपके पास लोन लेते समय कोई बेहतर क्रेडिट वाला साथी हो। इससे लोन लेना आसान हो जायेगा। साथ ही आपके लिए payday loan से बचना जरूरी है क्योंकि वहाँ ब्याज की दर बहुत ऊँची तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें - प्याज से कमाई में तोड़ा रिकार्ड, जानिए कैसे बने करोड़पति

English summary

Personal loan Keep these 10 things in mind before taking a loan you will remain in profit

before taking personal loan you should do home work for better rate. Dont take loan from family and friends.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X