For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : रोज 22 रुपये देकर मिल सकती है ये पॉलिसी, जानिए फायदे

|

नयी दिल्ली। अगर आप किसी बेहद सस्ती बीमा पॉलिसी की तलाश में हैं तो एलआईसी की एक खास योजना आपके लिए ठीक रहेगी। इस पॉलिसी में आपको रोजाना सिर्फ 22 रुपये देने होंगे। दरअसल लोगों की तरफ से महंगी पॉलिसी की शिकायत के चलते सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने 'जीवन अमर' नाम से एक नयी योजना शुरू की थी। ये एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान है। ये प्लान दो डेथ कवर ऑप्शन ऑफर करता है, जिनमें लेवल सम एश्योर्ड और इन्क्रीजिंग सम एश्योर्ड चुनने का विकल्प है। इस पॉलिसी को रोज सिर्फ 22 रुपये देकर खरीदा जा सकता है। इस प्लान में प्रीमियम दरों की दो कैटेगिरी हैं यानी धूम्रपान करने वालों और धूम्रपान न करने वालों के लिए। साथ ही इस पॉलिसी में महिला पॉलिसीधारकों को कम प्रीमियम दरों का ऑप्शन मिलता है। ये प्लान सिर्फ ऑफलाइन उपलब्ध है। मतलब ये आपको सिर्फ किसी एजेंट के जरिये ही मिल सकेगा।

पॉलिसी की अवधि 10 से 40 साल तक

पॉलिसी की अवधि 10 से 40 साल तक

इस पॉलिसी की न्यूनतम अवधि 10 साल और अधिकतम अवधि 40 साल है। एलआईसी की यह खास प्लान 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए उपलब्ध है। अधिकतम 65 वर्ष की आयु के लोग ये प्लान ले सकते हैं। वहीं पॉलिसी को 80 वर्ष की आयु तक रिन्यू किया जा सकता है। एक पॉलिसीधारक डेथ बेनेफिट भुगतान को एक बार में भुगतान या किस्तों में ले सकता है, जिसमें 5, 10 या 15 वर्ष की अवधि का विकल्प चुनने का मौका मिलेगा।

धुम्रपान न करने वालों को सस्ता प्रीमियम
 

धुम्रपान न करने वालों को सस्ता प्रीमियम

इस पॉलिसी में धुम्रपान न करने वालों के लिए प्रीमियम कम होगा, जबकि धुम्रपान करने वालों को अधिक प्रीमियम देना होगा। आप धूम्रपान न करने और धूम्रपान करने वाली श्रेणी में से विकल्प चुन सकते हैं। धूम्रपान न करने वाली कैटेगिरी के तहत आपको एक अतिरिक्त मूत्र कोटिनीन टेस्ट से गुजरना होगा। इस पॉलिसी में आपको प्रीमियम का भुगतान करने के मामले में फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी। इसमें आप एक बार या कुछ समय के लिए या फिर इंश्योरेंस अवधि तक रेगुलर प्रीमियम चुका सकते हैं।

नहीं मिलेगा मैच्योरिटी बेनेफिट

नहीं मिलेगा मैच्योरिटी बेनेफिट

हालांकि टर्म प्लान होने के कारण इस पॉलिसी में आपको कोई भी मैच्योरिटी लाभ नहीं मिलेगा। पॉलिसीहोल्डर को कोई सरेंडर बेनेफिट भी नहीं मिलेगा। जहां प्रीमियम भुगतान का सवाल है तो प्रीमियम अदा करने की अधिकतम उम्र 70 साल ही होगी। रेगुलर और सीमित प्रीमियम ऑप्शन के तहत न्यूनतम प्रीमियम की किस्त 3000 रुपये रखी गयी है। वहीं सिंगल प्रीमियम ऑप्शन के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 30,000 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें - LIC : सबसे सस्ता देती है लोन, जानें लेने का तरीका

English summary

LIC This policy can be given by paying Rs 22 daily know the benefits

If you are looking for a very cheap insurance policy, then a special plan of LIC will be right for you. In this policy, you have to pay only 22 rupees per day.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X