For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : डेली 80 रु जमा कर पाएं 28,000 रु महीने की पेंशन, जानें प्लान

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) सबसे ज्यादा भरोसेमंद संस्था है। इसकी पॉलिसी में निवेश हर लिहाज से सुरक्षित होता है।

|

नई द‍िल्‍ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) सबसे ज्यादा भरोसेमंद संस्था है। इसकी पॉलिसी में निवेश हर लिहाज से सुरक्षित होता है। सरकारी संस्था होने की वजह से यहां पैसा डूब नहीं सकता। एलआईसी पॉल‍िसी में न‍िवेश करना लोगों की पहली पसंद है। कंपनी टर्म पॉलिसी, लाइफ इंश्योरेंस, पेंशन, एंडोमेंट आदि प्लान ऑफर करती है। Daughters Day कल : LIC देती है 121 रु में पॉलि‍सी, बेटी का बन जाएगा भव‍िष्‍य ये भी पढ़ें

 
LIC : डेली 80 रु जमा कर पाएं 28,000 रु महीने की पेंशन

इसकी पॉलिसी में निवेश करने से एक्सीडेंट से लेकर किसी तरह के खतरे में जहां बीमा की सुविधा मिलती है। वहीं मेच्योरिटी पर रिटर्न भी अच्छा-खासा मिलता है। यही वजह है कि देश में ज्यादातर परिवारों ने लाइफ इन्श्योरेंस की कोई न कोई पॉलिसी जरूर ले रखी है।

 रोजाना 80 रुपये निवेश कर पाएं 50 लाख

रोजाना 80 रुपये निवेश कर पाएं 50 लाख

बता दें कि आज हम खबर के जरि‍ए एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में बताएंगे। यह पॉलिसी काफी फायदे वाली है। तो चल‍िए आपको इस पॉल‍िसी की खास‍ियत के बारे में बता दें। इसमें रोजाना 80 रुपये निवेश करने पर आप 50 लाख हासिल कर सकते हैं।

 जानि‍ए कितने उम्र के व्‍यक्‍त‍ि कर सकते निवेश

जानि‍ए कितने उम्र के व्‍यक्‍त‍ि कर सकते निवेश

जानकारी दें कि इस पॉल‍िसी में कम से कम 28 वर्ष का व्यक्ति निवेश करने के लिए पात्र है। यह प्लान 25 साल के टर्म के तहत रिटर्न ऑफर करता है। ज्यादा बोनस सुविधा, तरलता और शुद्ध निवेश के लिए ये एलआईसी की बेहतरीन पॉलिसी मानी जाती है। एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बीमा पॉलिसियों में से एक है।

 50 लाख रुपये की मोटी रकम म‍िलेगी रिटर्न
 

50 लाख रुपये की मोटी रकम म‍िलेगी रिटर्न

अब सवाल यह है कि कैसे और कब तक हमें रोजाना 80 रुपये का निवेश इस पॉलिसी में करना होगा कि हमें रिटर्न में 50 लाख रुपये की मोटी रकम मिल सके। इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करेंगे
उम्र: 25
टर्म: 35
डीएबी: 1000000
डेथ सम एश्योर्ड: 1250000
बेसिक सम एश्योर्ड: 1000000

ये रहा पूरा कैलकुलेशन
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टैक्स के साथ
वार्षिक: 29555 (28282 + 1273)
अर्धवार्षिक: 14939 (14296 + 643)
त्रैमासिक: 7550 (7225 + 325)
मासिक: 2516 (2408 + 108)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 80

फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ
वार्षिक: 28918 (28282 + 636)
अर्धवार्षिक: 14618 (14296 + 322)
त्रैमासिक: 7388 (7225 + 163)
मासिक: 2462 (2408 + 54)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 79

प्रतिवर्ष अनुमानित टैक्स बचत: 5911
मैच्योरिटी के टाइम पर अनुमानित रिटर्न:

सम एश्योर्ड: 1000000
बोनस: 17,15,000
फाइनल एडिशनल बोनस: 23,00,000

मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न: 5015000 + 1000000 रुपये का लाइफ टाइम रिस्क कवर

पेंशन स्टार्ट होने की उम्र: 61
सालाना: 348023
अर्धवार्षिक: 169319
त्रैमासिक: 83671
मासिक: 27664

 डेली 80 रु जमा कर पाएं 28,000 रु महीने की पेंशन

डेली 80 रु जमा कर पाएं 28,000 रु महीने की पेंशन

यूं समझे कि अगर कोई व्यक्ति 25 वर्ष की उम्र में 35 साल के टर्म प्लान में निवेश करना शुरू करता है तो उसे 4.5% टैक्स के साथ फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरना होगा। यह सालाना 29555 रुपये होगा। वहीं ग्राहक को इस हिसाब से 80 रुपये रोजाना भरने होंगे। हालांकि फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ यह 79 रुपये हो जाएगी। उपरोक्त कैल्कुलेशन के हिसाब से आपको 5015000 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा आपको 61 की उम्र से पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। आपको सालाना 348023 रुपये की पेंशन (मैच्योरिटी अमाउंट से) मिलेगी। वहीं इसे महीनों में तब्दील करने पर यह 27664 रुपये होगी।

Read more about: lic एलआईसी
English summary

LIC's New Jeevan Anand Policy Invest Daily Of Rs 80 In And Get 28000rs Pension

Invest in This policies of LIC, will be financially strong.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X