For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : 10,000 रु पेंशन लेने का अंतिम मौका, 31 मार्च को बंद हो जाएगी स्कीम

|

नयी दिल्ली। अगर आप किसी पेंशन स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो सरकार की एक खास योजना आपके लिए बेस्ट रहेगी। इसमें शानदार रिटर्न और हर महीने 10000 रुपये की पेंशन मिलेगी। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) एक शानदार पेंशन योजना है जिसमें आपको 8.5 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है। मगर ध्यान रहे कि यह पॉलिसी सिर्फ 31 मार्च 2020 तक खुली है। इस योजना में निवेश से आपको 10 साल की अवधि के लिए निश्चित दर पर गारंटीड पेंशन का भुगतान किया जायेगा। यदि निवेशक की मृत्यु हो जाये तो इस स्कीम में खरीद मूल्य के रिटर्न के रूप में उसके नॉमिनी को डेथ बेनेफिट भी मिलता है। 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक इस योजना में निवेश कर सकते हैं, जबकि निवेश करने के लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं रखी गयी है। आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या हैं पीएमवीवीवाई के लाभ

क्या हैं पीएमवीवीवाई के लाभ

- 10 वर्ष की पॉलिसी अवधि के दौरान पेंशनर को पेंशन का भुगतान किया जायेगा। आप जो अवधि (जैसे तिमाही, छमाही) चुनेंगे उसी के अंत में आपको पेंशन मिलेगी।
- यदि 10 वर्ष की पॉलिसी अवधि के दौरान पेंशनर की मृत्यु हो जाये तो खरीद मूल्य लाभार्थी को रिफंड कर दिया जाएगा।
- मैच्योरिटी पर जीवित पेंशनभोगी को 10 साल के अंत में अंतिम पेंशन किस्त के साथ खरीद मूल्य भी दिया जायेगा।
- अपने या जीवनसाथी के इलाज जैसी विशेष परिस्थितियों में पॉलिसी अवधि के दौरान समय से पहले बाहर भी स्कीम से बाहर निकलने की अनुमति होती है। ऐसे मामलों में आपको "खरीद मूल्य" का 98 प्रतिशत दिया जायेगा।
- पॉलिसी के 3 साल पूरे होने पर पेंशनर पॉलिसी के "खरीद मूल्य" के 75 प्रतिशत तक लोन भी ले सकता है। लोन के ब्याज की वसूली पेंशन के भुगतान से की जाएगी।

क्या है योग्यता

क्या है योग्यता

स्कीम में निवेश के लिए न्यूनतम आयु 60 वर्ष है। आयु की कोई अधिकतम सीमा नहीं तय की गयी है।

पॉलिसी अवधि

पॉलिसी अवधि

प्रधानमंत्री वया वंदना योजना की अवधि 10 वर्ष है।

न्यूनतम पेंशन

न्यूनतम पेंशन

- 1,000 रुपये प्रति माह
- 3,000 रुपये प्रति तिमाही
- 6,000 रुपये छमाही
- 12,000 रुपये प्रति वर्ष

अधिकतम पेंशन

अधिकतम पेंशन

- 10,000 रुपये प्रति माह
- 30,000 रुपये प्रति तिमाही
- 60,000 रुपये प्रति छमाही
- 1.2 लाख रुपये प्रति वर्ष

पेंशन दरें

पेंशन दरें

एलआईसी की वेबसाइट के अनुसार, पेंशन भुगतान की विभिन्न अवधियों के लिए प्रति 1,000 रुपये पर पेंशन दरें इस तरह होंगी (यानी प्रति 1000 रुपये पर आपको किस अवधि में भुगतान पर कितना रिटर्न मिलेगा) :
- वार्षिक : 83.00 रुपये सालाना
- अर्धवार्षिक : 81.30 रुपये सालाना
- त्रैमासिक : 80.50 रुपये सालाना
- प्रति माह : 80.00 रुपये सालाना

प्रधानमंत्री वंदना योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री वंदना योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

भारत की सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी इस योजना की एकमात्र ऑपरेटर है। कोई भी व्यक्ति पैन, एड्रेस प्रूफ (आधार या पासपोर्ट) और बैंक की पासबुक / चेकबुक के पहले पन्ने की प्रतियों के साथ पीएम वया वंदना योजना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। बैंक खाते के लिए उस अकाउंट की जानकारी दें जिसमें आप पेंशन चाहते हैं।

टैक्स

टैक्स

अन्य लोकप्रिय सरकारी योजनाओं की तरह इस योजना में टैक्स लाभ नहीं मिलता।


यह भी पढ़ें - LIC : एलआईसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें, यहां जानें

English summary

LIC Last chance to take pension of Rs 10000 scheme will close on 31 March

Citizens above 60 years of age can invest in this scheme in which they will get guaranteed monthly income up to Rs 10,000 for 10 years. There is no maximum age limit for investing in this scheme.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X